Advertisment

Jewel Thief – The Heist Begins Trailer Launch में नज़र आए Saif Ali Khan, Jaideep Ahlawat और Nikita Dutta

Jewel Thief – The Heist Begins Trailer Launch: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की आगामी एक्शन थ्रिलर 'ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स' (Jewel Thief) का ट्रेलर लॉन्च किया गया.

New Update
Jewel Thief – The Heist Begins Trailer Launch में नज़र आए Saif Ali Khan, Jaideep Ahlawat और Nikita Dutta

Jewel Thief – The Heist Begins Trailer Launch

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Jewel Thief – The Heist Begins Trailer Launch : सोमवार, 14 अप्रैल को फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की आगामी एक्शन थ्रिलर 'ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स' (Jewel Thief) का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस फिल्म में इन एक्टर्स के अलावा एक्ट्रेस निकिता दत्ता (Nikita Dutta) और कुणाल कपूर भी है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट की बात करे तो इवेंट में सैफ, जयदीप, निकिता, कुणाल कपूर, प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद मौजूद रहें.

स्टारकास्ट के लुक की बात करे तो इवेंट में सैफ ब्लैक टीशर्ट, ब्लू जींस और ब्लैक जैकेट पहने नज़र आए. वहीँ जयदीप महरून कलर के कोट- पैंट पहने नज़र आए. इसके अलावा फिल्म की एक्ट्रेस निकिता गोल्डन कलर की सीकवेंस ड्रेस में दिखाई दी.

सैफ अली खान (Saif Ali Khan)

इस इवेंट में सैफ अली खान ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे डकैती वाली फिल्मों में जो पसंद है, वह यह है कि भले ही आदमी तकनीकी रूप से कुछ गलत करता है - वह कानून तोड़ता है - लेकिन वह इसे अच्छे कारण से करता है, आमतौर पर अपने परिवार में किसी की मदद करने के लिए. यह एक सम्मानजनक चोरी है. लोग ऐसे किरदारों का भी आनंद लेते हैं क्योंकि वे सिस्टम से भिड़ने की कल्पना को पूरा करते हैं.”

निकिता दत्ता (Nikita Dutta)

वहीँ एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे इस फिल्म में काम करके बहुत ही ज्यादा अच्छा लगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म ने मुझे टिपिकल बॉलीवुड एक्टर्स के तौर पर लाकर लोगों के सामने प्रेजेंट किया है और अपनी इस इमेज से मैं बहुत खुश भी हूँ.

जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat)

'ज्वेल थीफ’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जयदीप अहलावत ने कहा कि मैंने अभी तक अलग-अलग फिल्मों में अलग- अलग तरह के रोल किए है और इसमें भी मेरा रोल पहले के रोल से अलग है, बाकि मैं इस फिल्म में क्या बना हूँ, ये आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा.

कुणाल कपूर (Kunal Kapoor)

फिल्म एक्टर कुणाल कपूर ने कहा कि अभी तक उनको ऐसे ही किरदार मिले थे जो लोगों के बीच में सुलह कराता था, जो शांति कायम करता था, लेकिन इस फिल्म से उन्हें एक रफ एंड टफ पुलिस का किरदार करने का मौका मिला है. जिसके लिए मैं बहुत खुश और उत्साहित हूँ.

पटौदी पैलेस चुराना चाहते है जयदीप

इस इवेंट के दौरान जयदीप अहलावत से पूछा कि वह सैफ से क्या चुराना चाहेंगे? तो जयदीप अहलावत ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि वह कि वह उनके पटौदी पैलेस को चुराना चाहते हैं. ऐसा जवाब सुनते ही सैफ भी हंसने लगे. सैफ को उनका ये जवाब काफी मजेदार लगा और उन्होंने पूछा कि वह मेरा घर खरीद रहे हैं? जयदीप कहते हैं कि- अच्छा है, मैंने देखा है, बहुत कमाल का है.

इसके अलावा उन्होंने अपनी को-एक्ट्रेस निकिता दत्ता की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो निकिता की एनर्जी पाना चाहेंगे. वो बहुत ही ज्यादा एनर्जेटिक है. वह हमेशा खुश रहती है और 'हां, चलो कुछ करते हैं', वाले मूड में रहती हैं.

इसी सवाल के जवाब में निकिता दत्ता (Nikita Dutta) ने कहा कि वे सैफ से उनकी एनर्जी और कूलनेस चुराना चाहती है और जयदीप अहलावत से उनकी एक्टिंग स्किल्स.

वहीँ कुणाल कपूर ने इसके जवाब में कहा कि मैं जयदीप की एक्टिंग और प्रतिक्रिया लेने की बात को बहुत पसंद करता हूँ, मैं उनसे यह चुराना चाहता हूँ.

गाने पर हुआ बहुत पैसा खर्च

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जयदीप अहलावत से पूछा गया कि क्या फिल्म में आपने ही डांस किया है? इसपर उन्होंने कहा कि हमने इस पर ज्यादा कुछ नहीं किया. इस गाने पर बहुत पैसा खर्च किया है. यहां तक कि सैफ सर भी यही कह रहे थे, लोग इस बात से हैरान क्यों हैं कि मेरे जैसा कोई व्यक्ति डांस कर सकता है. उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा से हूँ और बचपन से ही मैंने कई शादी-ब्याह में खूब डांस किया है.

आपको बता दें कि कूकी गुलाटी (Kookie Gulati) और रॉबी ग्रेवाल (Robbie Garewal) द्वारा निर्देशित व मार्फ्लिक्स प्रोडक्शंस के बैनर तले सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) और ममता आनंद (Mamta Anand) द्वारा निर्मित सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म 'ज्वेल थीफ - द हीस्ट बिगिन्स' 25 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

Jewel-Thief-Crew

by PRIYANKA YADAV

Read More

Jewel Thief trailer Out: Saif Ali Khan और Jaideep Ahlawat की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आउट

Salman Khan Death Threat: Salman Khan को धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, मानसिक रूप से बीमार हैं आरोपी

Akshay Kumar ने Kesari 2 से पहले शंकरन नायर को बधाई देने के लिए PM Modi को कहा धन्यवाद, बोले- ‘यह बहुत महत्वपूर्ण है...’

The Bhootnii New Release Date: Sanjay Dutt की 'द भूतनी' हुई पोस्टपोन, Ajay Devgn की Raid 2 से क्लैश करेगी फिल्म

Tags : Jewel Thief Official Teaser | Jewel Thief - The Heist Begins Official Teaser | Jewel Thief - The Heist Begins press meet | JEWEL THIEF-THE HEIST BEGINS TRAILER | Netflix's Upcoming Film 'Jewel Thief | TRAILER LAUNCH OF JEWEL THIEF-THE HEIST BEGINS

Advertisment
Latest Stories