Advertisment

Sakshi Tanwar The Royals: अभिनेत्री ने नेटफ्लिक्स पर रानी की भूमिका निभाने के बारे में खुलकर बात की

टीवी शो ‘कहानी घर घर की’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से मनोरंजन जगत में लोकप्रिय हुई अभिनेत्री साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) जल्द ही अपनी नई वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ (The Royals) में साक्षी एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी...

New Update
Sakshi Tanwar The Royals अभिनेत्री ने नेटफ्लिक्स पर रानी की भूमिका निभाने के बारे में खुलकर बात की
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टीवी शो ‘कहानी घर घर की’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से मनोरंजन जगत में लोकप्रिय हुई अभिनेत्री साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) ने छोटे पर्दे पर अपनी दमदार अभिनय क्षमता से खास पहचान बनाई. इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे की ओर रुख किया और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म ‘दंगल’ में काम किया.  इस फिल्म में उन्होंने आमिर खान की पत्नी और गीता-बबिता की मां का किरदार निभाया था. साक्षी के इस किरदार को न सिर्फ दर्शकों ने सराहा, बल्कि उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि वह हर तरह के किरदार में खुद को बखूबी ढाल सकती हैं.

THE ROYALS
THE ROYALS

 THE ROYALS

साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) ने पर्दे पर अब तक ज्यादातर  साधारण, आम परिवार की महिलाओं के ऐसे किरदार निभाए हैं जिनसे दर्शक खुद को जोड़ पाते हैं. लेकिन अब अपनी नई वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ (The Royals) में साक्षी एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी—एक रईस और शाही ठाठ-बाट वाली महारानी के रूप में!

साक्षी तंवर ने कहा

साक्षी तंवर ने कहा

हाल ही में सीरीज  के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में साक्षी ने बताया कि इस अमीर और एलीट किरदार में खुद को ढालना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह किरदार निभाना बिल्कुल भी आसान नहीं था. असल जिंदगी में भी मैं एक बहुत सामान्य परिवार से हूँ और पर्दे पर भी अपने बैकग्राउंड से मिलते-जुलते किरदार ही किए थे. मैं जब पहला सीन कर रही थी तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि रानी लोग कैसे महसूस करते हैं, कैसे सोचते हैं.  मैं नकली ढंग से वह कर रही थी, क्योंकि मुझे इसका बिल्कुल आइडिया नहीं था. तब मैंने सोचा कि मुझे अपनी तरह से सोचना बंद करके उस किरदार की तरह सोचना है. फिर जब मैंने मेकअप किया, जूलरी पहनी तो दिमाग में एक मेसेज गया कि तुम रानी हो और वहां से किरदार पकड़ में आ गया.”

आपको बता दें कि साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की सीरीज  'द रॉयल्स'  में ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), जीनत अमान (Zeenat Aman), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और मिलिंद सोमन (Milind Soman) सहित कई लोग शामिल हैं.  यह सीरीज 9 मई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी.

by PRIYANKA YADAV

Read More

Pahalgam Terror Attack के बाद Salman Khan ने UK टूर किया पोस्टपोन, बोले- ‘दुख की इस घड़ी में विराम लेना सही है’

Sukesh Chandrashekhar पर बनाई जाएंगी डॉक्यू-सीरीज, Jacqueline Fernandez को किया गया अप्रोच?

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ट्रोल हो रहे Shoaib Ibrahim का छलका दर्द, बोले- 'मेरा इरादा वो नहीं था'

Atul Kulkarni visits Pahalgam: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे Atul Kulkarni, बोले- 'हमें आतंक को हराना है'

Tags : Sakshi Tanwar | Sakshi Tanwar interview | Sakshi Tanwar love story | 'The Royals | Series The Royals | The Royals Trailer | THE ROYALS TRAILER LAUNCH | The Royals Trailer Netflix | The Royals Web series Trailer 

Advertisment
Latest Stories