/mayapuri/media/media_files/2025/12/30/cxz-2025-12-30-12-34-49.jpg)
सोमवार, 29 दिसंबर की शाम बॉलीवुड के लिए भावनाओं से भरी रही. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की आख़िरी फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. यह महज़ एक फिल्म स्क्रीनिंग नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा के एक स्वर्णिम अध्याय को सम्मान देने का अवसर था. फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है, लेकिन उससे पहले इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारे एक छत के नीचे इकट्ठा होकर धर्मेंद्र की विरासत को याद करते नज़र आए. आइये जानते हैं कौन- कौन इस स्क्रीनिंग में शामिल हुआ....
/mayapuri/media/post_attachments/public/entertainment/movies/owiz1p/article70162194.ece/alternates/LANDSCAPE_1200/Copy%20of%20G2%20Cover-357921.jpg)
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/ikkis-trailer-out-446211.webp)
सनी देओल और बॉबी देओल का भावुक पल
धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) इस शाम सबसे ज़्यादा चर्चा में रहे. सनी देओल अकेले स्क्रीनिंग पर पहुंचे. उनका बदला हुआ, सादा लेकिन गंभीर लुक सबका ध्यान खींच रहा था. पिता के पोस्टर के सामने खड़े होकर उन्होंने कैमरों के लिए मुस्कुराने की कोशिश की, लेकिन उनकी आंखों में भावनाएं साफ झलक रही थीं. यह स्क्रीनिंग उन्हीं और बॉबी देओल द्वारा स्पॉन्सर्ड थी, जिससे इस मौके की भावनात्मक अहमियत और बढ़ गई.
/mayapuri/media/post_attachments/deccanherald/2025-12-30/b3i17yg0/Sunny-Deol-at-Ikkis-Screening-383611.jpg?w=undefined&auto=format%2Ccompress&fit=max)
वहीं बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या देओल (Tanya Deol), बेटे आर्यमान देओल (Aryaman Deol) और कजिन अभय देओल (Abhay Deol) के साथ पहुंचे. ब्लैक आउटफिट में बॉबी बेहद ग्रेसफुल लगे और पूरे समय परिवार के साथ एकजुट दिखाई दिए.
सलमान खान हुए भावुक
कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान (Salman Khan) की एंट्री ने रेड कार्पेट पर अलग ही रौनक ला दी. ऑल-ब्लैक लुक में सलमान बेहद डैशिंग लग रहे थे. जैसे ही उनकी नज़र धर्मेंद्र के पोस्टर पर पड़ी, वे भावुक हो गए. नम आंखों के साथ उन्होंने पोस्टर के साथ तस्वीरें क्लिक कराईं. बिना कुछ कहे, उनके एक्सप्रेशंस ही सब कुछ बयां कर रहे थे. धर्मेंद्र के साथ उनके गहरे रिश्ते को देखकर यह पल दर्शकों के दिल को छू गया.

रेखा का शाही अंदाज़ और अगस्त्य पर प्यार
सदाबहार अदाकारा रेखा (Rekha) सुनहरी बॉर्डर वाली साड़ी, खुले बालों में गजरा लगाए बेहद खूबसूरत लगीं. उनका रॉयल और क्लासिक लुक हर किसी को आकर्षित कर रहा था. रेखा ने इस मौके पर अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) पर खूब प्यार लुटाया. उन्होंने अगस्त्य के पोस्टर को किस किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. न्यूकमर्स को प्रोत्साहित करने वाली रेखा का यह अंदाज़ एक बार फिर देखने को मिला.
अगस्त्य नंदा का डेब्यू, श्वेता बच्चन नंदा की खुशी
‘इक्कीस’ से अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं. स्क्रीनिंग पर उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) भी मौजूद थीं. बेटे को पहली बार बड़े पर्दे पर देखने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी. श्वेता इस मौके पर बेहद एलिगेंट लुक में नज़र आईं और मीडिया से बातचीत के दौरान भी काफी उत्साहित दिखीं.
सिमर भाटिया (Simar Bhatia)
‘इक्कीस’ (Ikkis) की स्पेशल स्क्रीनिंग में सिमर भाटिया ब्लैक पोल्का डॉट साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनकी साड़ी का क्लासिक पैटर्न मॉडर्न टच के साथ खासा आकर्षक लग रहा था. लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने ब्लैक बेल्ट-स्टाइल एक्सेसरी कैरी की, जिसने उनके आउटफिट को एक कंटेम्पररी एज दी. मिनिमल मेकअप और सटल हेयरस्टाइल के साथ सिमर का यह लुक एलिगेंस और कॉन्फिडेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन साबित हुआ.
रितेश देशमुख और नसीरुद्दीन शाह की मौजूदगी
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपनी पत्नी जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे. जेनेलिया ने सफेद सूट पहना था और दोनों बेहद क्यूट और रिलैक्स्ड नज़र आए.
वहीं दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) अपनी पत्नी रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) और बेटे विवान शाह (Vivaan Shah) के साथ पहुंचे. विवान भी फिल्म ‘इक्कीस’ में अहम भूमिका निभा रहे हैं, जिससे यह शाम उनके लिए भी खास बन गई.
तब्बू (Tabu)
‘इक्कीस’ (Ikkis) की स्पेशल स्क्रीनिंग में तब्बू ऑल-ब्लैक लुक में नज़र आईं. सादगी और क्लास का बेहतरीन मेल उनके अंदाज़ में साफ दिख रहा था. बिना किसी ओवरड्रामेटिक एक्सेसरीज़ के, उनका मिनिमल लुक उनकी पर्सनैलिटी को और दमदार बना रहा था. रेड कार्पेट पर तब्बू का कॉन्फिडेंस और सहज मुस्कान यह बताने के लिए काफी थी कि वह आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे ग्रेसफुल और रेस्पेक्टेड अभिनेत्रियों में से एक हैं.
अमीषा पटेल (Amisha Patel)
अमीषा पटेल भी ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग पर खास तौर पर धर्मेंद्र को आख़िरी बार बड़े पर्दे पर देखने पहुंचीं. देओल परिवार से उनका पुराना और गहरा रिश्ता रहा है, जिसे उन्होंने इस मौके पर भी निभाया. अमीषा बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट लुक में दिखीं. उन्होंने सनी देओल और बॉबी देओल के साथ काफी समय बिताया और उनके प्रति संवेदनाएं जाहिर करती नज़र आईं.
Also Read: “टॉक्सिक में Huma Qureshi बनीं एलिज़ाबेथ, पहली झलक ने बढ़ा दी सनसनी और सस्पेंस”
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
यंग स्टार टाइगर श्रॉफ स्क्रीनिंग में अपने सिग्नेचर स्टाइल में पहुंचे. फिट बॉडी, सिंपल लेकिन स्टाइलिश आउटफिट और शांत अंदाज़ में टाइगर ने सभी का ध्यान खींचा.
सितारों से सजी शाम
इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड की कई दिग्गज और लोकप्रिय हस्तियां नजर आईं, जिसने इस शाम को और भी खास बना दिया. रेड कार्पेट पर जीतेंद्र (Jeetendra) और रंजीत (Ranjeet) अपनी पत्नी के साथ दिखाई दिए. वहीं फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), जोया अख्तर (Zoya Akhtar), सोनू सूद (Sonu Sood) और डेविड धवन (David Dhawan) की मौजूदगी ने इवेंट की चमक बढ़ा दी. मशहूर निर्देशक जोड़ी अब्बास–मस्तान (Abbas–Mustan) भी स्क्रीनिंग में शामिल हुई.
इनके अलावा इस स्पेशल स्क्रीनिंग में अनूप सोनी (Anup Soni), फरदीन खान (Fardeen Khan) अपनी पत्नी के साथ, जिमी शेरगिल (Jimmy Shergill) पत्नी संग, सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग, दिव्या दत्ता (Divya Dutta) और विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) भी नजर आए. दिग्गज निर्देशक रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) अपनी पत्नी के साथ पहुंचे, जबकि निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) बेटे के साथ, अभिनेता दर्शन कुमार (Darshan Kumar), यूलिया वंतूर (Iulia Vântur), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), अनु मलिक (Anu Malik), मनीष पॉल (Maniesh Paul), एजाज खान (Ejaz Khan), विंदु दारा सिंह (Vindu Dara Singh), वरुण शर्मा (Varun Sharma) और कंगना शर्मा (Kangana Sharma) सहित कई सितारे इस खास शाम का हिस्सा बने.
‘इक्कीस’ के बारे में
फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) एक वॉर ड्रामा है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल (Arun Khetarpal) की वीरता पर आधारित है. उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में मात्र 21 साल की उम्र में बलिदान दिया था और उन्हें सबसे कम उम्र में परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया. फिल्म में अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, दिवंगत धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसे श्रीराम राघवन (Sriram Raghavan) ने निर्देशित किया है. यह फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
Also Read: नए साल 2026 की वॉचलिस्ट: अपने ब्रेकआउट रोल्स से पहचान बनाने वाले ये युवा बॉलीवुड कलाकार,
upcoming releases films | hindi cinema | "IKKIS" SPECIAL SCREENING | Ikkis Release Date not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/26/cover-2673-2025-12-26-20-56-24.png)