/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/dharmendra-prayer-meet-2025-12-11-18-21-38.jpg)
Dharmendra Prayer Meet: बॉलीवुड के "ही-मैन" धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया जिससे उनके फ़ैन्स और परिवार (Dharmendra Death) सदमे में हैं. उनकी स्मृति में एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने दिल्ली में धर्मेंद्र के लिए एक प्रार्थना सभा रखी है. प्रार्थना सभा शाम 4 बजे जनपथ पर डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में शुरू हुई और शाम 6 बजे तक चलेगी. इससे पहले, हेमा मालिनी ने अपने मुंबई वाले घर पर धर्मेंद्र के लिए गीता पाठ रखा था. प्रेयर मीट में दिल्ली की रेखा गुप्ता से लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत तक कई जानी-मानी हस्तियां पहुंचीं और धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Sunny Deol ने पिता Dharmendra की जयंती पर शेयर किया अनसीन वीडियो
प्रेयर मीट में बेटियों संग दिखी हेमा मालिनी
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/hema-malini3-2025-12-11-17-12-31.png)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/hema-malini-1-2025-12-11-17-12-31.png)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/hema-malini4-2025-12-11-17-12-31.png)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/hema-malini3-2025-12-11-17-12-31.png)
आपको बता दें हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल और दामाद वैभव वोहरा प्रार्थना सभा में मौजूद थे. ईशा देओल के एक्स-हस्बैंड और बिज़नेसमैन भरत तख्तानी भी इस इवेंट में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने धर्मेंद्र को किया याद
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता गुरुवार को एक्टर धर्मेंद्र की याद में रखी गई प्रार्थना सभा में शामिल हुईं. उन्होंने कहा, "धर्मेंद्र जैसे बहुत कम इंसान और कलाकार हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और सादगी से दुनिया भर में लाखों फैंस बनाए. उनकी मुस्कान और अपनापन हर दिल को छूता था. उनका जाना हम सभी के लिए दुख की बात है, लेकिन उनकी सिनेमाई विरासत हमेशा ज़िंदा रहेगी".
प्रेयर मीट में पहुंचे अरुण गोविल
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/arun-govil-2025-12-11-17-53-30.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/arun-govil2-2025-12-11-17-53-30.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/arun-govil3-2025-12-11-17-53-30.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/12/11/arun-govil4-2025-12-11-17-53-30.jpg)
जाने-माने एक्टर और पॉलिटिशियन अरुण गोविल ने 11 दिसंबर को दिल्ली में हुई एक प्रेयर मीट में दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. एक्टर ने प्रार्थना सभा में धर्मेंद्र की तस्वीर पर फूल चढ़ाते हुए अपनी एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. उन्होंने लिखा, "आज डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होकर स्व. धर्मेंद्र जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उनकी सादगी और योगदान सदैव प्रेरणा रहेंगे. "ॐ शांति.”
धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई बड़े पॉलिटिकल लीडर्स
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय रेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, भारत के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, यूनियन माइनॉरिटी अफेयर्स मिनिस्टर किरेन रिजिजू, BJP MP अनुराग ठाकुर और BJP MP कंगना रनौत, हर्ष मल्होत्रा ​​और बांसुरी स्वराज, एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन जैसे राजनीतिक नेता शामिल हुए.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धर्मेंद्र को किया याद
धर्मेंद्र को याद करते हुए, अमित शाह ने प्रेयर मीट में कहा, “धर्मेंद्र जी से मेरी कभी पर्सनल मीटिंग नहीं हुई. एक बार उन्होंने मुझे कॉल किया था जब हेमा जी MP बनी थीं. उन्होंने एक लेटर लिखा था… उन्हें चिंता थी कि हेमा जी अपने चुनाव क्षेत्र से अच्छे वोट मार्जिन से जीतें - उन्होंने लेटर में इसका ज़िक्र किया था और ठीक वैसा ही हुआ हेमा जी बहुत अच्छे मार्जिन से जीतीं. धर्मेंद्र जी बहुत साफ और पवित्र दिल वाले इंसान थे. आज, मैं यहां धर्मेंद्र जी का फैन बनकर आया हूं; मैं यहां होम मिनिस्टर बनकर नहीं आया हूं. धर्मेंद्र जी ने फिल्म इंडस्ट्री में उस समय कदम रखा था जब न तो ज्यादा पैसा था, न ही आज जैसी लग्जरी. अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने वह मुकाम हासिल किया. वही इंसान जो शोले जैसा किरदार निभा सकता था, वह चुपके चुपके में बिल्कुल अलग तरह का रोल भी निभा सकता था”.
Alia Bhatt को दुबई में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया सम्मानित
रवि किशन ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
लोकसभा सदस्य और एक्टर रवि किशन ने प्रार्थना सभा में कहा, "वो इतने सुंदर व्यक्ति थे, मैंने इतना सुंदर हीरो कभी नहीं देखा.मैंने काफी हीरोज के साथ काम किया है, लगभग सबके साथ कर चुका हूँ फिल्म इंडस्ट्री में.धर्म जी जैसा सुंदर, जो आत्मा से भी और शरीर से भी सुंदर हो, मैंने कभी नहीं देखा".
सनी देओल ने मुंबई में की थी अपने पिता की धर्मेंद्र की प्रेयर मीट
धर्मेंद्र के बड़े बेटे और एक्टर सनी देओल ने 27 नवंबर को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट का आयोजन किया था, जिसमें सलमान खान, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, विद्या बालन, अनिल शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, आर्यन खान, विवेक ओबेरॉय और सुरेश ओबेरॉय जैसी फ़िल्मी हस्तियों शामिल हुई थी.
Dharmendra Death: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का हुआ निधन
किस वजह से हुआ धर्मेंद्र का निधन?
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/08/11/dharmendra5-2025-08-11-16-27-03.jpg)
बता दें धर्मेंद्र का सोमवार, 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया हैं. एक्टर उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ (Dharmendra Death Reason) रहे थे. उन्होंने जुहू में अपने घर पर आखिरी सांस ली, जहां ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद उनका इलाज चल रहा था. उनके परिवार ने बिना किसी ऑफिशियल अनाउंसमेंट के चुपके से उनका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके लिए उनकी बहुत आलोचना हुई.
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म (Dharmendra last film)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/14/ikkis-news-2025-10-14-16-20-31.jpg)
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस है, जो एक वॉर ड्रामा है जिसमें उन्होंने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के पिता और जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर का रोल किया था. यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को उनकी मौत के बाद रिलीज़ होगी. यह दशकों के करियर के बाद उनकी आखिरी स्क्रीन अपीयरेंस होगी.
Tags : Dharmendra Prayer Meet in Delhi | Dharmendra Prayer Meet Inside Video | dharmendra and hema malini
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)