Advertisment

Ex-Girlfriend की पार्टी में छाए Salman Khan, 65 की उम्र में Sangeeta Bijlani ने लूटी महफिल

बीते दिन बुधवार, 9 जुलाई को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया...

New Update
Salman Khan ruled the roost at his ex girlfriend party Sangeeta Bijlani stole the show at the age of 65
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बीते दिन बुधवार, 9 जुलाई को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी ने अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उन्होंने बांद्रा में एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया. उनकी इस पार्टी में सलमान खान भी नज़र आए. आइये जानते हैं कि अपने जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने क्या लुक लिया.

संगीता बिजलानी का ग्लैमरस लुक

संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani) ने अपनी बर्थडे पार्टी में व्हाइट टॉप और गोल्डन मिनी स्कर्ट पहनी थी, जिसमें वे काफी ग्लैमरस लग रही थीं. उनकी फिटनेस देखकर यकीन नहीं होता कि वे 65 साल की हो गयी है.

डैशिंग लगे सलमान

बुधवार को, सलमान खान (Salman Khan) अपने सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ बांद्रा में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान सुपरस्टार ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जींस में डैशिंग लग रहे थे. वह काफी फिट दिख रहे थे और उनके बालों का कलर भी कुछ बदला हुआ नजर आ रहा था.

आपको बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और संगीता बिजलानी कभी रिलेशनशिप में थे. दोनों की शादी के कार्ड भी छप गए थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया. हालांकि दोनों के बीच आज भी गहरी दोस्ती कायम है. संगीता अक्सर सलमान खान के फैमिली फंक्शन में नजर आती हैं.

अर्जुन बिजलानी पत्नी संग

बुधवार को आयोजित संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में टीवी कपल अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और उनकी वाइफ नेहा स्वामी (Neha Swami) भी पहुंचे. कपल ने संगीता के साथ जमकर मस्ती की और तस्वीरे क्लिक करवाई.

मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri)

संगीता बिजलानी के बर्थडे बैश में 80 के दशक की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि भी स्टाइलिश अंदाज में देखी गयी. उन्होंने ऑल ब्लैक लुक लिए हुआ था. इस दौरान मीनाक्षी ने बर्थडे गर्ल संगीता बिजलानी संग पैप्स के लिए खूब पोज दिए. 

गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover)

80 के दशक के अभिनेता जो अधिकतर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते थे, संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में ग्रीन ब्लेजर पहने नज़र आए.

आपको बात दें कि संगीता बिजलानी ने बॉलीवुड के कई फिल्मों जैसे- त्रिदेव, हथियार, जुर्म, योद्धा, युगंधर, इज्जत और लक्ष्मण रेखा में अभिनय किया है. 

Read More

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी, Ekta Kapoor ने बताई इसके पीछे की असल वजह

Son of Sardaar 2 Title Track Out: Ajay Devgn की 'सन ऑफ सरदार 2' का टाइटल ट्रैक आउट, फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Vijay Deverakonda और Rana Daggubati समेत 29 हस्तियों की मुश्किलें बढ़ीं, Illegal Betting Apps Case में ED ने दर्ज किया मामला

No Entry 2: Diljit Dosanjh की नो एंट्री में हुई वापसी, सिंगर ने Boney Kapoor और Anees Bazmee से की मुलाकात

Tags : Salman Khan | Sangeeta Bijlani | Salman Khan birthday Sangeeta Bijlani | Salman Khan and Sangeeta Bijlani reunite at her birthday bash | Salman Khan First GF Sangeeta Bijlani Cake Cutting on 64th Grand Birthday Celebration | Salman Khan Hosts A Birthday Bash For His Ex-Girlfriend Sangeeta Bijlani | Salman Khan Sangeeta Bijlani Romantic Video | Sangeeta Bijlani affair | Sangeeta Bijlani Birthday | Sangeeta Bijlani Birthday Party | Sangeeta Bijlani Cake Cutting on 64th Grand Birthday Celebration | Sangeeta Bijlani Celebrating Birthday With Media | Sangeeta Bijlani film | Sangeeta Bijlani Grand Birthday Celebration | Sangeeta Bijlani Grand Birthday Party | Sangeeta Bijlani intresting fact 

Advertisment
Latest Stories