Advertisment

Sandeep Reddy Vanga पहले दिन ही देखेंगे 'Saiyaara', Ahaan Panday और Aneet Padda ने जताई ख़ुशी

'एनिमल' और 'कबीर सिंह' जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने यशराज फिल्म्स की आगामी प्रेम कहानी 'सैयारा' को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर किया है...

New Update
Sandeep Reddy Vanga to watch Saiyaara on first day Ahaan Panday Aneet Padda react This means the world
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

'एनिमल' और 'कबीर सिंह' जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने यशराज फिल्म्स की आगामी प्रेम कहानी 'सैयारा' को लेकर अपना उत्साह ज़ाहिर किया है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अहान पांडे को बतौर वाईआरएफ हीरो और अनीत पड्डा को वाईआरएफ हीरोइन के रूप में लॉन्च कर रही है.

फिल्म का ट्रेलर इस हफ्ते की शुरुआत में रिलीज़ किया गया था और तभी से इसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अब संदीप रेड्डी वांगा ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, "एक हिंदी हार्टलैंड लव स्टोरी को पूरी तरह रोमांस और ड्रामा पर फोकस करते देखना शानदार है. पहले दिन ही यह फिल्म देखने का इंतज़ार है. डेब्यू कर रहे कलाकारों को ढेर सारी शुभकामनाएँ :-) ये पूरी तरह मोहित सूरी का जादू है :-)"

संदीप रेड्डी वांगा की पोस्ट देखें:

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक मोहित सूरी ने लिखा, "बहुत-बहुत धन्यवाद् सर! यह बहुत मायने रखता है. #Saiyaara"

मोहित सूरी का जवाब: 

फिल्म के दो प्रमुख नवोदित कलाकारों- अहान पांडे और अनीत पड्डा ने भी संदीप वांगा के इस समर्थन के लिए सोशल मीडिया पर आभार व्यक्त किया.

अहान पांडे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "यह आपके जैसे व्यक्ति से आना हमारे लिए सब कुछ है, सर! आपका तहे-दिल से शुक्रिया कि आपने हमें देखा और सराहा."

अहान की स्टोरी-

Picture 1 (1)

अनीत पड्डा ने लिखा, "यह तो अविश्वसनीय है! धन्यवाद् संदीप सर.. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि मेरा काम आप तक पहुँचा."

अनीत की स्टोरी-

Picture 2 (1)

'सैयारा' का निर्माण यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है और यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

Read More

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की वापसी, Ekta Kapoor ने बताई इसके पीछे की असल वजह

Son of Sardaar 2 Title Track Out: Ajay Devgn की 'सन ऑफ सरदार 2' का टाइटल ट्रैक आउट, फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज

Vijay Deverakonda और Rana Daggubati समेत 29 हस्तियों की मुश्किलें बढ़ीं, Illegal Betting Apps Case में ED ने दर्ज किया मामला

No Entry 2: Diljit Dosanjh की नो एंट्री में हुई वापसी, सिंगर ने Boney Kapoor और Anees Bazmee से की मुलाकात

Tags : Sandeep Reddy Vanga | sandeep reddy vanga animal | Sandeep Reddy Vanga Movies | sandeep reddy vanga news | Allu Arjun Sandeep Reddy Vanga 

Advertisment
Latest Stories