Advertisment

'Sarzameen' की Special Screening में Sara Ali Khan बनी भाई Ibrahim का सपोर्ट सिस्टम, Anupam पहुंचे तन्वी के साथ

इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘‘सरजमीन’ 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. इसमें काजोल, पृथ्वीराज सुकुमार भी अहम किरदार में हैं. फिल्म की रिलीज से पहले गुरुवार, 24 जुलाई को मुंबई में ‘सरजमीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी...

New Update
Sarzameen' की Special Screening
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘‘सरजमीन’ 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. इसमें काजोल, पृथ्वीराज सुकुमार भी अहम किरदार में हैं. फिल्म की रिलीज से पहले गुरुवार, 24 जुलाई को मुंबई में ‘सरजमीन’ (Sarzameen) की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी. इस मौके पर अपने भाई इब्राहिम को सपोर्ट करने सारा अली खान भी पहुंचीं. इस स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने शिरकत की. इस स्पेशल स्क्रीनिंग में कौन- कौन शामिल हुआ, आइये जानते हैं.

इब्राहिम अली खान संग सारा

अपनी फिल्म ‘सरजमीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) बहन सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ पहुंचे. इस मौके पर इब्राहिम ने ब्लैक जैकेट और जींस पहनी थी, जिसमें वे बेहद डैशिंग दिखे, वहीं उनकी बहन सारा अली खान भी ब्लैक को-ऑर्ड सेट में ट्विनिंग करती नजर आई. सारा का लुक काफी ग्लैमरस था, ग्लोसी मेकअप और खुले बालों में वो बेहद प्यारी लग रही थी.

अनुपम खेर (Anupam Kher)

‘सरजमीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में अनुपम खेर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की एक्ट्रेस शुभांगी दत्त के साथ पहुँचे. इस दौरान शुभांगी ने जींस और ब्लैक टीशर्ट कैरी की थी.

करण जौहर (Karan Johar)

फिल्म मेकर करण जौहर इब्राहिम अली खान और काजोल की फिल्म ‘सरजमीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए. उन्होंने बोमन और उनकी फैमिली के साथ फोटो भी क्लिक करवाई. 

आकांक्षा रंजन (Akansha Ranjan)

फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन भी ‘सरजमीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखी गयी. इस दौरान उन्होंने येलो वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी. 

बोमन ईरानी

फिल्म एक्टर- निर्देशक बोमन ईरानी भी ‘सरजमीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखे गये. वे इस इवेंट में अपनी पत्नी ज़ेनोबिया ईरानी और बेटे कायोज़ ईरानी (निर्देशक) के साथ पहुंचे थे.

फराह खान

फिल्म निर्देशक और एक्ट्रेस फराह खान ब्लैक आउटफिट में ‘सरजमीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई. इस मौके एक पर उन्होंने गोल्डन ज्वेलरी कैरी की थी. उनके साथ पुनीत मन्होत्रा भी थे. 

अंजनी धवन (Anjini Dhawan)

फिल्म एक्ट्रेस और वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन ‘सरजमीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में डेनिम लुक में दिखाई दी. 

पावेल गुलाटी (Pavail Gulati)

पावेल गुलाटी भी स्टाइलिश लुक में ‘सरजमीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए.

इन फ़िल्मी हस्तियों के अलावा ‘सरजमीन’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में निकिता दत्ता, मिहिर आहूजा, शारिब हाशमी और श्रेया चौधरी सहित कई अन्य लोकप्रिय चेहरे दिखाई दिए. रेड कार्पेट पर सभी ने खूब पोज दिए और फिल्म की स्टारकास्ट को सपोर्ट किया. 

Read More

Saiyaara Box Office Collection: Ahaan Pandey और Aneet Padda की सैयारा ने रचा इतिहास, फिल्म ने सातवें दिन किया इतना कलेक्शन

Anupam Kher ने 'Saiyaara' की सफलता पर जताई खुशी, कहा- 'एक अच्छी फिल्म हमेशा अपनी जगह बना लेती है'

Ramayana के बाद Yash ने शुरू की 'Toxic' की शूटिंग, बिना किसी मदद लिए एक्टर करेंगे खतरनाक स्टंट

WAR 2 Trailer Out: Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की फिल्म वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर आउट

Tags : film Sarzameen | film Sarzameen Teaser | Many Celebs Attend Screening of Sarzameen | Sarzameen First Song Ve Mahiya Out | Sarzameen Review | Sarzameen Trailer | THE RED CARPET SCREENING OF MOVIE SARZAMEEN 

Advertisment
Latest Stories