Sarzameen Trailer
ताजा खबर: डायरेक्टर कायोज़े ईरानी (बोमन ईरानी के बेटे) के निर्देशन में बनी फिल्म सरज़मीन का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है और इसने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है. काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और डेब्यूटेंट इब्राहिम अली खान की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म 25 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज़ होने जा रही है.
इब्राहिम की दमदार मौजूदगी
जहां फिल्म का टीज़र दर्शकों को उलझन में छोड़ गया था और लोग अंदाजा लगा रहे थे कि क्या इब्राहिम अली खान एक आतंकवादी की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं ट्रेलर ने कहानी की दिशा कुछ हद तक स्पष्ट कर दी है. इब्राहिम फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज के बेटे "हरमन" के किरदार में नजर आ रहे हैं.हरमन और उनके पिता (पृथ्वीराज) के बीच संबंध शुरू से ही तनावपूर्ण रहे हैं और समय के साथ यह दरार और गहरी होती जाती है. इस पारिवारिक टकराव के बीच काजोल फंसी हुई नजर आती हैं. हालांकि ट्रेलर में इब्राहिम का कोई संवाद नहीं है, लेकिन उनकी आंखों की भाषा, चेहरे के हाव-भाव और शरीर की अभिव्यक्ति ने दर्शकों को चौंका दिया है.
एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर लिखा, “इतनी नैचुरल एक्टिंग इग्गी, इंप्रेस्ड बॉस.” वहीं एक अन्य फैन ने कहा, “स्टार किड नहीं, फ्यूचर स्टार लग रहा है.” इब्राहिम की स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
पृथ्वीराज और काजोल की गूंज
काजोल एक मां के रूप में एक बार फिर दमदार रोल निभा रही हैं जो अपने पति और बेटे के बीच फंसी हुई हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन की बात करें तो उन्होंने अपनी मजबूत उपस्थिति और गंभीर अभिनय से ट्रेलर में जान डाल दी है.एक फैन ने कमेंट किया, “पृथ्वीराज इतने कंपेलिंग एक्टर हैं कि म्यूट पर भी ट्रेलर देखा और फिर भी पूरा ध्यान उन्हीं पर था.” एक और यूज़र ने लिखा, “सालार में भी पृथ्वीराज ने प्रभास से बेहतर काम किया था.”
फिल्म की थीम और रहस्य
हालांकि ट्रेलर से अभी भी कहानी के कुछ पहलुओं पर सस्पेंस बना हुआ है—क्या हरमन वाकई एक आतंकवादी बनता है? या उसकी पहचान को कोई और इस्तेमाल कर रहा है? यही रहस्य फिल्म के लिए उत्सुकता बनाए हुए है.कायोज़े ईरानी का निर्देशन, करण जौहर का प्रोडक्शन और कास्ट की दमदार परफॉर्मेंस—सरज़मीन को इस साल की बहुप्रतीक्षित वेब फिल्मों में शामिल कर रहे हैं
Read More
Dhadak 2 Trailar: Siddhant Chaturvedi और Tripti Dimri की फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज