/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/dhurandha-2025-12-18-15-05-32.jpg)
सारा अर्जुन (Sara Arjun) भारतीय सिनेमा की एक बेहतरीन और प्रतिभाशाली युवा अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कम उम्र में ही अपनी अदाकारी से दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत लिया है. हाल ही में रिलीज हुई मल्टी-स्टारर फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. इस स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म में सारा अर्जुन उनके अपोजिट यालिना जमाली (Yalina Jamali) के रोल में नजर आ रही हैं, जबकि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हमजा अली मजारी (Hamza Ali Mazari) का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनके बीच रोमांटिक रिलेशन दिखाया गया है, जो कहानी का महत्वपूर्ण हिस्सा है. सारा की सहज अभिनय और भावनात्मक गहराई ने इस फिल्म में भी उन्हें एक बेहतरीन एक्ट्रेस साबित किया है. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया कि यालिना के रोल के लिए 1300 लड़कियों का ऑडिशन लिया गया, लेकिन आखिर में सारा को ही चुना गया क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस सबसे प्रभावशाली थी.(Sara Arjun young Indian actress)
,%20Wiki,%20Age,%20Biography,%20Husband,%20Family,%20Lifestyle,%20Hobbies,%20&%20More%E2%80%A6_1763544148912.webp)
![]()
‘धुरंधर’ के लिए 1300 लड़कियों में से हुआ चयन
फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) में फीमेल लीड रोल के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने करीब 1300 लड़कियों का ऑडिशन लिया था. इतने बड़े टैलेंट पूल में से सारा अर्जुन का चुना जाना इस बात का सबूत है कि उनमें कुछ खास है. फिल्म में उनका किरदार यालिना जमाली और रणवीर सिंह के किरदार हमजा के बीच रोमांटिक ट्रैक भी कहानी को भावनात्मक मजबूती देता है. (Sara Arjun acting journey)
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/12/20251213113811_Feature-Image-318224.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2025/dec/saraarjunmukeshchhabrasoooo1765369649-566274.jpg)
बहुत कम उम्र में शुरू हुआ करियर
सारा अर्जुन का करियर बहुत कम उम्र से शुरू हो गया था. 18 जून 2005 को मुंबई में जन्मी सारा ने मात्र डेढ़ साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ एक मॉल में स्पॉट होने के बाद पहला विज्ञापन शूट किया. दो साल की उम्र में उन्होंने निर्देशक विजय (Vijay) के लिए एक विज्ञापन किया, जिन्होंने आगे चलकर उन्हें तमिल फिल्म ‘देइवा थिरुमगल’ (Deiva Thirumagal) में कास्ट किया. साल 2011 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में सारा की परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा. इसके बाद उनके लिए फिल्मों के दरवाज़े खुलते चले गए. महज़ 5 साल की उम्र में सारा ने हिंदी फिल्म ‘404’ (404: Error Not Found) से बॉलीवुड में भी कदम रख दिया.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Screenshot-2025-11-21-233208-678771.png)
/mayapuri/media/post_attachments/cinemaexpress/2025-07-07/gupv0tlh/Deiva_Thirumagal-113234.jpg?rect=0%2C0%2C1920%2C1080)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/-dWQ0_6Rlx0/sddefault-808221.jpg?sqp=-oaymwEmCIAFEOAD8quKqQMa8AEB-AH-CYAC0AWKAgwIABABGHIgUygmMA8=&rs=AOn4CLDaQe5JLxOXn4HuUuMPqOtVltIs0w)
बड़े सितारों के साथ किया काम
सारा अर्जुन ने बेहद कम उम्र में ही कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. हिंदी सिनेमा में वह ‘एक थी डायन’ (Ek Thi Daayan), ‘404’ (404), ‘जज़्बा’ (Jazbaa) और ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ (The Song of Scorpions) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, सलमान खान (Salman Khan) की ‘जय हो’ (Jai Ho), इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की ‘एक थी डायन’, और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की ‘जज़्बा’ जैसी फिल्मों में भी उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाईं.
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYjkxYmVlMTMtNGMwMC00YTM5LTk2NzgtNDRlYmQ2ZTJlZGFkXkEyXkFqcGc@._V1_-112930.jpg)
![]()
![]()
/movietalkies/media/media_files/2025/07/07/sara-arjun-20-news-1-2025-07-07-11-15-01.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bb5e3789-833.png)
/mayapuri/media/post_attachments/32d5b100-21b.png)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/07/Sara-Arjun-Dhurandhar-2025-07-1c0b6bc0c24343c6cafdbf90f76f3bd4-120919.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1e971433-683.png)
पोन्नियिन सेलवन’ ने दिलाई पहचान
तमिल सिनेमा में सारा को खास पहचान मणिरत्नम (Mani Ratnam) की मेगा बजट फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ (Ponniyin Selvan) पार्ट 1 और 2 से मिली, जहां उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा निभाए गए किरदार नंदिनी (Nandini) के बचपन की भूमिका (फ्लैशबैक दृश्यों में युवा नंदिनी) निभाई. खास बात यह रही कि पार्ट 2 में उनका रोल और भी विस्तृत था. दोनों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया और सारा को पूरे देश में पहचान दिलाई. (Sara Arjun best performances)
/mayapuri/media/post_attachments/images.deccanchronicle.com/dc-Cover-ps50a2nk8fnejfatmc0fcdg6t6-20230910002442.Medi-732385.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/f5d61c702e-595455.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/discovery-catalog/events/et00323897-lsgjhfqjrb-landscape-515397.jpg)
चार भाषाओं में काम कर चुकी हैं
सारा अर्जुन अब तक तमिल, हिंदी, मलयालम और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. महज़ 5 साल की उम्र तक वह लगभग 100 विज्ञापनों में नजर आ चुकी थीं. उनकी अभिनय क्षमता, कैमरे के सामने सहजता और भावनात्मक समझ उन्हें उनकी उम्र के कलाकारों से अलग बनाती है. (Indian cinema young talent)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2023/07/babysara2-1690205435-147545.jpg)
पिता राज अर्जुन की विरासत
सारा अर्जुन अभिनेता राज अर्जुन (Raj Arjun) की बेटी हैं, जो पिछले दो दशकों से हिंदी और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. राज अर्जुन ने ‘ब्लैक फ्राइडे’ (Black Friday) से अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में ‘राउडी राठौड़’ (Rowdy Rathore), ‘रईस’ (Raees), ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ (Secret Superstar), ‘डियर कॉमरेड’ (Dear Comrade) और ‘थलाइवी’ (Thalaivii) जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं. सारा की मां का नाम सान्या अर्जुन (Sanya Arjun) है.
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/07/20250708184652_sara-and-raj-arjun-739841.jpg?impolicy=website&width=1600&height=900)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMDEwZmI0YmEtNWY3Yi00NTU3LWI4NDMtMWU4YWJlYzU4MjlmXkEyXkFqcGc@._V1_-641927.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/GwJC9u23AJc/hqdefault-126604.jpg?sqp=-oaymwEmCOADEOgC8quKqQMa8AEB-AH-BIAC4AOKAgwIABABGE8gZShJMA8=&rs=AOn4CLC6mz4LDejHwf8OZDPg5duzri8AQg)
/mayapuri/media/post_attachments/content/2021/nov/rajarjun71635838109-172689.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZjM5NGZiNjMtZjc3MC00ZjFkLWFkMTktOWMzYjk1OGY0YTMwXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-615907.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZmY0NWFhZWYtNzE5ZS00ZTFjLWIzZWEtNGYzMTE5Y2VlOGYxXkEyXkFqcGc@._V1_-844644.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BYmJiOWMwMTctYjhmYS00OGE0LTkwOTgtNWFjMDBjOTIxN2Y5XkEyXkFqcGc@._V1_-824985.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2025/07/Sara-Arjun-10-178742.jpg)
कम उम्र में बड़ी कमाई
बहुत कम उम्र में स्टार बनीं सारा अर्जुन भारत की सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट्स में शामिल रह चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 साल की उम्र तक उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये कमा लिए थे. हालांकि 18 साल की होने के बाद वह आधिकारिक तौर पर चाइल्ड आर्टिस्ट की कैटेगरी से बाहर आ गईं. बताया जाता है कि सारा प्रति फिल्म करीब 4 लाख रुपये चार्ज करती हैं. लेकिन उन्होंने अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘धुरंधर’ के लिए 1 करोड़ की फीस ली है. (Sara Arjun critically acclaimed roles)
![]()
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-202571873063011190000-937856.webp)
अपनी पहचान खुद बनाना चाहती हैं सारा
अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं पर बात करते हुए सारा अर्जुन ने साफ कहा है कि वह चाहती हैं कि उनकी पहचान उनके अपने नाम और मेहनत से बने, न कि सिर्फ़ उनके पिता के नाम से. वह चाहती हैं कि इंडस्ट्री उन्हें एक गंभीर, मेहनती और संजीदा अभिनेत्री के तौर पर देखे, जो सिर्फ़ ग्लैमर तक सीमित न हो, बल्कि मजबूत और अर्थपूर्ण किरदारों के लिए जानी जाए.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Sara-Arjun-in-Rohit-Bal-183594.jpg)
![]()
Also Read: सिनेमा के ज़रिये Dhurandhar ने दिखाई आतंकवाद की खौफनाक सच्चाई, कलाकारों नई जीता दिल
सारा अर्जुन को उनकी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए लगातार सराहा जा रहा है. कम उम्र में ही उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान खींचा है. हर किरदार में उनकी सहजता और भावनात्मक गहराई साफ नजर आती है. ‘धुरंधर’ के साथ सारा ने यह साबित कर दिया है कि वह आने वाले समय में भारतीय सिनेमा की एक मजबूत और भरोसेमंद अभिनेत्री बनने की पूरी क्षमता रखती हैं. (Sara Arjun early success acting)
/odishatv/media/media_files/2025/11/18/ranveer-singh-and-sara-arjun-in-dhurandhar-2025-11-18-16-35-37.jpg)
Also Read;Indian Idol के मंच पर 87 की उम्र में Helen ने साबित किया कि फिटनेस की कोई उम्र नहीं होती
Ranveer Singh Sara Arjun 20 Year Age Gap | Rising Star Dhurandhar Box Office Collection | Dhurandhar Cast not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)