Advertisment

Day Of The Dead Celebration में Sarah-Jane Dias ने हॉट ब्लैक लुक में लूटी महफिल

हाल ही में मुम्बई में ‘डे ऑफ़ द डेड सेलेब्रेशन’ (Day Of The Dead Celebration) सेलेब्रेट किया गया. जहाँ मनोरंजन जगत के कई सितारे थीम को दर्शाती वेशभूषा पहनकर आए...

New Update
Many Celebs Attend Dazzle at Day of the Dead Celebration
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

हाल ही में मुम्बई में ‘डे ऑफ़ द डेड सेलेब्रेशन’ (Day Of The Dead Celebration) सेलेब्रेट किया गया. जहाँ मनोरंजन जगत के कई सितारे थीम को दर्शाती वेशभूषा पहनकर आए. इस कार्यक्रम में पुलकित सम्राट, आन्या सिंह, कुबरा सैत, चाहत खन्ना और सारा-जेन डायस जैसी हस्तियाँ नजर आई. वहीं सारा-जेन डायस के आउटफिट ने पूरी महफिल लूट ली. आइये सभी के लुक के बारे में जानते हैं...

Advertisment

सारा-जेन डायस (Sarah-Jane Dias)

सारा-जेन डायस ‘डे ऑफ़ द डेड सेलेब्रेशन’ की जान रही. उन्होंने अपने हॉट ब्लैक आउटफिट से सभी का दिल जीत लिया. 

आन्या सिंह (Anya Singh)

हाल ही में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज "द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" (The Bads of Bollywood Actor) में नजर आई आन्या सिंह भी इस इवेंट का हिस्सा बनी. इस दौरान वह ब्लैक ड्रेस में देखी गयी. 

पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat)

बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट भी डे ऑफ़ द डेड सेलेब्रेशन’ में शामिल हुए . इस दौरान उन्होंने हैंडसम लुक लिया था.

कुबरा सैत (Kubbra Sait)

एक्ट्रेस कुबरा सैत भी ‘डे ऑफ़ ‘द डेड सेलेब्रेशन’ में दिखाई दी. उन्होंने वाइट एंड ब्लैक आउटफिट कैरी किया था. 

सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti)

एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ‘डे ऑफ़ द डेड सेलेब्रेशन’ में वेस्टर्न सिंपल ड्रेस में नजर आई. 

ओरी (Orry)

इंटरनेट सेंसेशन ओरी भी इस इवेंट में शामिल हुआ. 

चाहत खन्ना (Chahatt Khanna)

‘बड़े अच्छे लगते है फेम’ चाहत खन्ना ‘डे ऑफ़ द डेड सेलेब्रेशन’ में ब्लू बॉडीहगिंग ड्रेस में नजर आई.

अलंकृता सहाय (Alankrita Sahai)

‘डे ऑफ़ द डेड सेलेब्रेशन’ में अलंकृता सहाय ग्रीन कलर की डिज़ाइनर आउटफिट में शामिल हुई. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हैंडबैग भी कैरी किया था. 

इन सितारों के अलावा ‘डे ऑफ़ द डेड सेलेब्रेशन’ में करिश्मा शर्मा (Karishma Sharma) और कई अन्य जाने- माने चेहरे भी मौजूद रहें. 

READ MORE

HAQ Controversy: फिल्म ‘हक’ पर विवाद, शाह बानो परिवार ने जताई नाराजगी

Bigg Boss 19: Amaal Mallik की परवरिश पर उठी उंगलियां, पिता डब्बू का छलका दर्द

Tags : Dazzle At Day Of The Dead Celebration | Many Celebs Attend Dazzle at Day of the Dead Celebration

Advertisment
Latest Stories