Advertisment

Salim Merchant की Birthday Party में पहुंचे Shaan, Sonu Nigam, Neha Bhasin और Armaan Malik

Salim Merchant 51th Birthday Celebration Party: बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा संगीतकारों और गायकों में से एक Salim Merchant ने सोमवार, 3 मार्च को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में उनके दोस्त और मनोरंजन जगत के कई जाने- माने लोग नजर आए...

New Update
Salim Merchant की Birthday Party में पहुंचे Shaan, Sonu Nigam, Neha Bhasin और Armaan Malik

Salim Merchant 51th Birthday Celebration Party

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Salim Merchant 51th Birthday Celebration Party: बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा संगीतकारों और गायकों में से एक सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने सोमवार, 3 मार्च को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में उनके दोस्त और मनोरंजन जगत के कई जाने- माने लोग नजर आए. शुक्रान अल्लाह (कुबान) और मर जावां (फैशन) जैसे बेहतरीन गानों के सरताज सलीम मर्चेंट (Salim Merchant) ने सोमवार, 3 मार्च को अपना 51वां जन्मदिन मनाया. अपने बर्थ डे पर सलीम मर्चेंट ने ब्लू डेनिम शर्ट- पैंट पहनी थी. इस मौके पर उनके साथ उनके कई दोस्त, फिल्म और म्यूजिक जगत से जुड़े लोग देखे गए.

शान (Shaan) और राधिका मुखर्जी (Radhika Mukherjee)

इस मौके पर फेमस सिंगर शान (Shaan) और उनकी पत्नी राधिका मुखर्जी (Radhika Mukherjee) को देखा गया.

सुलेमान मर्चेट (Sulaiman Merchan)

संगीत निर्देशक सुलेमान मर्चेट (Sulaiman Merchan) अपनी पत्नी रेशमा मर्चेंट (Reshma Merchant) के साथ सलीम मर्चेंट के बर्थ डे पर पहुंचे.

नेहा भसीन (Neha Bhasin)

सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin ) इस मौके पर अपने पति समीर उद्दिन (Sameer Uddin) के साथ ब्लैक ड्रेस में पहुंची.

अरमान मलिक (Armaan Malik)

सलीम मर्चेंट की बर्थ डे पार्टी में सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी पत्नी आशना श्रॉफ़ (Aashna Shroff) के साथ सफ़ेद आउटफिट में नज़र आए.

शेखर रवजियानी (Shekhar Ravjiani)

मशहूर बॉलीवुड सिंगर और कंपोज़र शेखर रवजियानी (Shekhar Ravjiani) भी सलीम मर्चेंट की बर्थ डे पार्टी में शामिल हुए. 

Shaan, Sonu Nigam, Neha Bhasin and Armaan Malik reached Salim Merchant's birthday party

सोनू निगम (Sonu Nigam)

इस दौरान फेमस बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) को भी देखा गया. 

सुकृति और प्रकृति कक्कड़ (Sukriti Kakar Prakriti Kakar)

इस मौके पर सिंगर सिस्टर्स सुकृति और प्रकृति कक्कड़ को भी देखा गया.

इन सितारों के अलावा सलीम मर्चेंट की बर्थ डे पार्टी में पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan), अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) और यशराज मुखाटे (Yashraj Mukhate) सहित कई लोग शामिल हुए. 

by priyanka yadav

Read More

SRK ने Mika Singh से किया वादा तोड़ा? गिफ्टेड बाइक पर सिंगर का मजेदार खुलासा

Alia Bhatt ने बताया SRK को ड्रीम को-स्टार, एक्ट्रेस ने दिए नए प्रोजेक्ट के संकेत?

Ranveer Allahabadia के बाद Ashish Chanchlani ने फैंस से मांगा सपोर्ट ‘मुझे और मेरे परिवार को...'

Rupali Ganguly संग अनबन पर Sudhanshu Pandey ने तोड़ी चुप्पी 'हम इस बात पर झगड़ रहे थे...’

Advertisment
Latest Stories