/mayapuri/media/media_files/2025/11/01/shah-rukh-khan-dulhe-raja-2025-11-01-12-47-56.jpg)
शाहरुख खान ने हर तरह की फिल्में किया है लेकिन उनकी फिल्मों की लायब्रेरी में गोविंदा की फिल्मों के तर्ज की अभिनय वाली शायद ही कोई फिल्म हो ! इसी सोच के चलते तीन साल पहले खान ने एक गोविंदा छाप फिल्म करने की इच्छा जाहिर किया था और उनकी टीम ने गोविंदा की एक सुपर हिट फिल्म का समूर्ण अधिकार खरीद लिया था ताकि उसकी रिमेक बनाई जा सके। तीन साल पहले शाहरुख की टीम द्वारा गोविंदा की जिस फिल्म का राइट लिए जाने की खबर थी, वो फिल्म है 'दूल्हे राजा'। फिर उस फिल्म की प्रोग्रेस की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आयी, आइए फ्लेशबैक में चलते हैं उस फिल्म के साथ- (Shah Rukh Khan Dulhe Raja remake news)
/mayapuri/media/post_attachments/sites/ichowk/fb_feed_images/story_image/202209/dulhe-raja-1820x1024_090922084842-823286.jpg?size=1200:675)
शाहरुख खान की नज़र गोविंदा की क्लासिक फिल्म ‘दुल्हे राजा’ पर
'दूल्हे राजा' 1998 में बनी एक कॉमेडी फिल्म है जिसके निर्माता- निर्देशक हर्मेश मल्होत्रा हैं। मल्होत्रा ने गोविंदा और रवीना टंडन को लेकर इस फिल्म को बनाया था जिसका एक गाना बड़ा हिट हुआ था- "अंखियों से गोली मारे..."। खबरों के अनुदार शाहरुख खान ने इस फिल्म का रिमेक करने के लिए फिल्म का पूरा राइट खरीद लिया है। एसआरके प्रोडक्शन या गौरी खान प्रोडक्शन के अंतर्गत बनने वाली 'दुल्हेराजा' के लेखन-निर्देशन की जिम्मेदारी फहाद शामजी को सौंपा गया था। खबर यहां तक थी कि फवाद इसका रिमेक ढांचा तैयार करने में लगे हुए थे।बताया गया था कि जब सबकुछ शेप में आजाएगा तब बताया जाएगा कि कौन क्या कर रहा है। फिर इस खबर की चर्चा आगे अपडेट नहीं हुई।शायद इसलिए फिल्म विलंब हो रही हो कि फहाद शामजी अपनी फ्लॉप फिल्मों ('हाउसफुल4', 'किसी का भाई किसी की जान', 'बच्चन पांडे' ) की वजह से प्रतियोगी निर्देशकों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं।उनके अल्टरनेट की खोज मिल जाएगी तब शायद काम आगे बढ़े। (Shah Rukh Khan buys Dulhe Raja rights)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/en/1/1d/Dulhe_Raja-355784.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/media/content/2022/Sep/Shah-Rukh-Khan-Buys-Dulhe-Raja-Remake-Rights1200_631701f06e6dc-115102.jpeg)
वैसे, बात दें कि हर्मेश मल्होत्रा की फिल्म के लेखक थे राजीव कॉल, प्रफुल पारेख और अनवर खान। हीरो गोविंदा फिल्म की जान थे। एक श्रोत ने बताया - जब स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी तभी बताया जाएगा कि फिल्म की कास्टिंग क्या रहेगी। वैसे, समझा यही जा रहा है कि शाहरुख खुद दूल्हे राजा बनेंगे। हीरोइन जरूर अब रवीना टंडन नहीं होंगी बल्कि आज की मार्केट की बॉलीवुडिया या साउथीयन तारिका उनके साथ अंखियों से गोली मारने का खेल खेलेगी। (Shah Rukh Khan remake of Govinda film)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/Shah-Rukh-Khan-acquires-remake-and-negative-rights-of-Dulhe-Raja-starring-Govinda-Kader-Khan-Raveena-Tandon-Farhad-Samji-penning-the-screenplay-297192.jpg)
शाहरुख खान को कमेडी करने का बड़ा शौक है और अबतक वह ऐसी कोई फिल्म नही किये हैं जिसमे उनका वो रूप निखर कर बाहर आए। शाहरुख को गोविंदा की कमेडी और उसकी टाइमिंग बहुत पसंद है और वे अपने इंटरव्यूज में यह बात कबूल भी करते हैं। फिल्मों के बदलते मूड को देखते हुए भी कहा जाने लगा है कि लोग या दर्शक कहानी में अपनी परंपराओं और संस्कारों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। गोविंदा की फिल्म में यह तत्व ज़रूर रहता है। शायद इसीलिए किंग खान ने गोविंदा की कई फिल्में देखने के बाद 'दुल्हेराजा' पर सहमति बना पाए हैं। वह मानते हैं कि साउथ का वेग है जो कुछ समय का है, यह वेग भी छटेगा और लोग अपने रुट पर लौटेंगे। ऐसेमें शायद व्यापारी शाहरुख की सोच सही जा रही हो। फिलहाल फिल्म की तैयारियां अंदर ही अंदर शुरू हैं। (Dulhe Raja remake under Red Chillies Entertainment)
/mayapuri/media/post_attachments/media/content/2022/Sep/Shah-Rukh-Khan-Buys-Dulhe-Raja-Remake-Rights800_631701ff9ffbc-541577.jpeg)
FAQ
प्रश्न 1. क्या शाहरुख खान वाकई ‘दुल्हे राजा’ का रीमेक बना रहे हैं?
हाँ, रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान की टीम ने गोविंदा की सुपरहिट फिल्म ‘दुल्हे राजा’ के अधिकार (rights) तीन साल पहले खरीद लिए थे, ताकि उसे एक नए अंदाज़ में बनाया जा सके।
प्रश्न 2. ‘दुल्हे राजा’ के राइट्स शाहरुख खान ने कब खरीदे थे?
बताया जाता है कि करीब तीन साल पहले शाहरुख खान की टीम ने इस फिल्म के सम्पूर्ण अधिकार हासिल किए थे।
प्रश्न 3. क्या इस फिल्म का निर्माण कार्य शुरू हो गया है?
अभी तक फिल्म की प्रगति (progress) पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है, लेकिन प्रोजेक्ट पर चर्चाएँ जारी हैं।
प्रश्न 4. शाहरुख खान ‘दुल्हे राजा’ जैसी फिल्म क्यों बनाना चाहते हैं?
शाहरुख खान मानते हैं कि उनकी फिल्मों में गोविंदा-स्टाइल हल्की-फुल्की कॉमेडी की कमी रही है, इसलिए वे ऐसी फिल्म करना चाहते हैं जो 90 के दशक की पारिवारिक मनोरंजन भावना को दोबारा ज़िंदा करे।
प्रश्न 5. क्या फिल्म में गोविंदा या उनके अंदाज़ को ट्रिब्यूट दिया जाएगा?
संभावना है कि फिल्म गोविंदा के अभिनय और कॉमिक टाइमिंग को श्रद्धांजलि देती हुई आधुनिक कॉमेडी रीमेक के रूप में पेश की जाएगी।
33 Years Of Shah Rukh Khan | 33 Years Of Shah Rukh Khan | Shah Rukh Khan | 33 Golden Years Of The World Superstar Shah Rukh Khan | A23 Shah Rukh Khan | anupam kher shah rukh khan | Shahrukh Khan | actor shahrukh khan | AbRam Khan ShahRukh Khan | about shahrukh khan | Birthday Shahrukh Khan | bday shahrukh khan | Assam police Shahrukh Khan | Bollywood Weekly News | Janhvi Kapoor | Salman Khan| Shahrukh khan | 18 - 24 Aug 2025 | 5 PM | bollywood actor Shahrukh Khan | dunki shahrukh khan film | Doosra Keval Shahrukh Khan not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)