Advertisment

Ranbir, Alia और Vicky की इस फिल्म में कैमियो करेंगे Shah Rukh Khan

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर ‘लव एंड वॉर’ एक ग्रैंड फिल्म होने वाली है. फैंस को इसमें बेहतरीन लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं...

New Update
Ranbir, Alia और  Vicky की इस फिल्म में कैमियो करेंगे Shah Rukh Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर ‘लव एंड वॉर’ एक ग्रैंड फिल्म होने वाली है. फैंस को इसमें बेहतरीन लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा. इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई है. भंसाली की इस फिल्म में किंग खान कैमियो करते दिखाई देंगे.

इसे लेकर शाहरुख और भंसाली की मीटिंग भी हुई थी. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो शाहरुख जनवरी 2025 में अपने कैमियो के लिए शूट करेंगे और फिल्म मार्च 2026 में रिलीज हो जाएगी.

L

पहले भी किया है कैमियो

यह पहली बार नहीं है जब SRK रणबीर कपूर की फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. इससे पहले शाहरुख ने करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में ताहिर के किरदार में शानदार कैमियो किया था. इसके अलावा, वह ब्रह्मास्त्र (2022) में भी दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने मोहन भार्गव का किरदार निभाया था. शाहरुख की आवाज भी जल्द रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘मुफासा’ में सुनाई देगी.

;

ऐसा होगा फिल्म में कैमियो

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान की एंट्री रणबीर कपूर के किरदार से एक इंटेंस सीन के दौरान होगी. शाहरुख और रणबीर के बीच यह सीन बहुत ही गहरा और भावनात्मक होगा, जिसमें शाहरुख रणबीर के किरदार को कुछ महत्वपूर्ण बातें समझाते हुए दिखाई देंगे.

h

शाहरुख का यह कैमियो रणबीर कपूर के साथ फिल्म में एक अहम मोड़ पर होगा, जो दर्शकों के लिए बहुत ही खास होने वाला है. जहां एक ओर भंसाली की फिल्म में एक शानदार प्रेम कहानी और युद्ध की पृष्ठभूमि होगी, वहीं शाहरुख का ये कैमियो फिल्म के इमोशनल और संवादात्मक पहलू को और भी आकर्षक बना देगा.

K

22 साल बाद कर रहे है साथ काम

हैरान करने वाली बात यह है कि संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान ने आखिरी बार फिल्म देवदास (2002) में साथ काम किया था. जिसमें शाहरुख की हिरोइन ऐश्वर्या राय थी. वहीँ माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा थे.

L

रणबीर और आलिया कर चुके है काम

एक तरफ जहां संजय लीला भंसाली इससे पहले रणबीर कपूर के साथ ‘सांवरिया’ और आलिया भट्ट के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में काम कर चुके हैं. लव एंड वॉर में विक्की कौशल के साथ उनका पहला कोलैबोरेशन है. 

L

SRK की आने वाली फिल्म 

SRK की आने वाली फिल्म की बात करे तो वह 2025 के मिड में फ़िल्म 'पठान 2' की शूटिंग शुरू करेंगे. वहीँ वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ ‘किंग’ में भी नजर आएंगे, जो 2026 में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं. अभिषेक बच्चन इस फिल्म में विलेन के रोल में नज़र आएंगे. 

l

by PRIYANKA YADAV

Read More

मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद Arjun Kapoor ने शेयर किया रहस्यमयी नोट

रणबीर कपूर ने संजय लीला भंसाली संग फिर से काम करने के बारे में की बात

Naga Chaitanya ने अपनी दूसरी शादी के बारे में की बात

Rajkummar Rao ने अपनी बढ़ती फीस को लेकर जाहिर की प्रतिक्रिया

Advertisment
Latest Stories