/mayapuri/media/media_files/2025/06/10/cZDbmcB9SduYX5ecMDoW.webp)
शनिवार, 7 जून को मुंबई में ‘पावर क्रिएटर अवार्ड 2025’ (Power Creator Awards 2025) का भव्य आयोजन किया गया. इस अवार्ड शो में विभिन्न क्षेत्र — जैसे फैशन, कॉमेडी, टेक, ट्रैवल, लाइफस्टाइल आदि के डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम एयर इंडिया (Air India) द्वारा प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में विजेताओं का चयन एक कड़े मिश्रित प्रतिस्पर्धा के माध्यम से किया गया, जिसमें जनता की वोटिंग, कार्य प्रदर्शन डेटा, और एक प्रतिष्ठित ज्यूरी जिसमें- मालिनी अग्रवाल (Malini Agarwal), ताहिरा कश्यप खुराना (Tahira Kashyap Khurrana), अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) की राय शामिल रही.
‘पावर क्रिएटर अवार्ड 2025’ में मनोरंजन जगत के कई सितारे जैसे - मधु, शालिनी पासी, जन्नत जुबेर, उर्फी जावेद शामिल हुए. इस इवेंट में कौन, किस लुक में नज़र आया, आइये जानते हैं.
शालिनी पासी (Shalini Passi)
खूबसूरत शालिनी पासी ‘पावर क्रिएटर अवार्ड 2025’ में ब्लैक एंड वाइट वन शोल्डर ड्रेस में नज़र आई. इस ड्रेस में वे बेहद प्यारी लग रही थी. शालिनी को इस इवेंट में Power Disruptor of the Year से नवाजा गया.
मधू (Madhoo)
खूबसूरत एक्ट्रेस मधू को भी ‘पावर क्रिएटर अवार्ड 2025’ में देखा गया. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वे बेहद सुन्दर दिख रही थी.
अंशुला कपूर (Anshula Kapoor)
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इस इवेंट में ग्रीन गाउन में दिखाई दी. इसे उन्होंने ब्लैक ब्लेजर के साथ स्टाइल किया. अंशुला को इस इवेंट में Lifestyle Creator of the Year से सम्मानित किया गया.
शहनाज़ ट्रेज़रीवाला (Shenaz Treasurywala)
शहनाज़ ट्रेज़रीवाला को ‘पावर क्रिएटर अवार्ड 2025’ में रेड गाउन में देखा.इस इवेंट में उन्हें Best Travel Creator of the Year से भी नवाजा गया.
यामिनी मन्होत्रा (Yamini Malhotra)
बिग बॉस फेम यामिनी मन्होत्रा इस अवार्ड इवेंट गोल्डन कलर के डिज़ाइनर पीस में दिखाई दी. उनका यह लुक बाकियों से काफी अलग था.
ख़ुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee)
ख़ुशी मुखर्जी ‘पावर क्रिएटर अवार्ड 2025’ में सफ़ेद साड़ी में हॉट अंदाज में नज़र आई.
सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja)
इस दौरान एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा को भी देखा गया. उन्होंने बॉसी लुक लिया हुआ था.
कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff)
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ को इस इवेंट में ब्लैक डिज़ाइनर ड्रेस में देखा गया. उनका यह लुक कमाल का था.
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair)
‘पावर क्रिएटर अवार्ड 2025’ में ‘Popular Choice – GenZ Creator’ का अवार्ड जीतने वाली जन्नत जुबैर इवेंट में रेड ड्रेस में पहुंची.
आदित्य सील (Aditya Sea)
एक्टर आदित्य सील ‘पावर क्रिएटर अवार्ड 2025’ में पत्नी का नाम अनुष्का रंजन के साथ पहुंचे थे.
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
उर्फी जावेद इस इवेंट में ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखाई दी. इस इवेंट में उन्हें Most Stylish Creator of the Year का खिताब दिया गया.
करण वाही (Karan Wahi)
करण वाही को भी इस अवार्ड कार्यक्रम में देखा गया.
इन सेलेब्स के आलावा ‘पावर क्रिएटर अवार्ड 2025’ में गुलशन ग्रोवर, एजाज खान, कामिया, सोनल देवराज सहित कई सितारे भी मौजूद रहें.
Read More
Gurpanth Maan Death: पंजाबी सिंगर Gurdas Maan के भाई गुरपंथ मान का 68 साल की उम्र में हुआ निधन
Tags : CELEBS AT THE POWER CREATOR AWARDS 2025 | Khushi Mukhrejee | Aditya Seal