/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/hAxiGGsgMW8PNTrvhnCR.webp)
पिछले कई महीनों से पैन इंडिया स्टार 'प्रभास' अपनी आगामी फिल्म 'Spirit' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि इसकी शूटिंग इस साल मई में, हैदराबाद से शुरू होगी. इसके अलावा यह भारत और विदशों में भी यह शूट की जाएगी. 'एनिमल' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी धमाकेदार फिल्मों का निर्देशन करने वाले संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इसकी रिलीज डेट की बात करे तो कहा जा रहा है कि यह अगले साल सिनेमाघरों में उतरेगी.
/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/dDNHCLmlSKDKukty6PWr.jpg)
एक्शन थ्रिलर कही जाने वाली इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. वहीँ फिल्म की बात करे तो फिल्म में प्रभास डबल रोल में दिखाई देंगे. उनकी एक भूमिका हीरो की तो दूसरी विलेन की होगी. वहीँ उनके साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस तृषा कृष्णन होंगी. इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान और करीना कपूर खान भी हैं. खास बात यह है कि सैफीना की जोड़ी इस फिल्म में विलेन के रूप में हैं.
/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/3D6o5Git2bgOAIoS0UdG.png)
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, संदीप रेड्डी वांगा ने इसकी स्क्रिप्ट लगभग पूरी कर ली है. वहीँ यह फिल्म प्रभास की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. तभी वह इसके लिए घंटों- घंटों जिम में पसीना बहा रहे हैं. 'Spirit' की बात करे तो यह फिल्म पुलिस थ्रिलर शैली पर आधारित है. साथ ही इस फिल्म में दर्शकों को खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा.
/mayapuri/media/media_files/2025/02/01/pTtgpYLmTiENi080pY2j.webp)
वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करे तो आखिरी बार प्रभास को 'कल्कि 2898 एडी पार्ट 1' में देखा गया था. वहीँ उनके आने वाले प्रोजेक्ट की बात करे तो 'Spirit' के अलावा वह 'द राजा साब', 'कल्कि 2898 एडी पार्ट 2' और 'सालार 2' में नजर आएंगे.
by PRIYANKA YADAV
Read More
महिला फैन को किस करने के विवाद पर Udit Narayan ने तोड़ी चुप्पी
करण जौहर की फिल्म Nadaaniyan में नजर आएंगे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर
Udit Narayan ने लाइव शो के दौरान फीमेल फैन को किया लिप किस, ट्रोल हुए एक्टर
द आर्चीज के बाद लवयापा को लेकर डिप्रेशन में हैं Khushi Kapoor, जानें वजह!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)