/mayapuri/media/media_files/2025/09/27/thamma-trailer-launch-2025-09-27-13-51-01.jpg)
THE GRAND TRAILER LAUNCH OF FILMS THAMMA: शुक्रवार, 26 सितंबर को मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की नई फिल्म ‘थामा’ (Thamma) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. दिनेश विजान के मैडॉक यूनिवर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म श्रद्धा की लोकप्रिय 'स्त्री' (Stree) यूनिवर्स का ही हिस्सा है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर 'स्त्री' यानी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), 'थामा' के निर्माता दिनेश विजान (Dinesh Vijan), अमर कौशिक (Amar Kaushik), डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर (Aditya Sarpotdar) और निरेन भट्ट (Niren Bhatt) भी मौजूद रहें. ‘इस दौरान ‘स्त्री’ का सरकटा भी दिखा. जिसके साथ आयुष्मान और श्रद्धा जमकर मस्ती करते नज़र आए.
Thamma Trailer Launch Video
थम्मा के ट्रेलर लॉन्च पर श्रद्धा कपूर का चटख लाल लुक (Shraddha kapoor's bright red look at the trailer launch of Thamma)
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड की ‘स्त्री’ यानि श्रद्धा कपूर चटख लाल रंग की साड़ी में पहुंचीं. श्रद्धा ने अपना लुक बालों में लंबी चोटी, ग्लोसी मेकअप, नेकपीस और अपनी मिलियन डॉलर की स्माइल के साथ पूरा किया. वहीं आयुष्मान खुराना इवेंट में डैशिंग लुक में दिखे. उन्होंने शर्ट और जींस के साथ लेदर जैकेट कैरी की.
हम अपना भारतीय यूनिवर्स बना रहे हैं- श्रद्धा (We are creating our own Indian universe – Shraddha)
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में श्रद्धा कपूर ने कहा, “साल 2018 में इस यूनिवर्स में जब मेरी एंट्री हुई तो सोचा ही नहीं था कि 'स्त्री' जैसी फिल्म इतनी पॉपुलर होगी और इतना प्यार मिलेगा. जब मुझे दिनेश सर (दिनेश विजन) और अमर सर (अमर कौशिक) ने यह फिल्म ऑफर की तो मैं बहुत उत्साहित थी. आपने इतना प्यार दिया कि दिनेश सर ने अपना विजन बड़ा कर दिया. फिर हमें ‘भेड़िया’ (Bhediya), मुन्ज्या (Munjya) दी और अब आने वाली हैं ‘थामा’ (Thamma). बहुत मजा आने वाला है. मेरे लिए यह बहुत ही स्पेशल चीज है'. श्रद्धा ने आगे कहा, “दर्शक हमें प्यार दे रहे हैं जोकि शानदार है. बाहर की यूनिवर्स को भूल जाओ. हमारा देसी हॉरर यूनिवर्स है. हम अपना भारतीय यूनिवर्स बना रहे हैं.”
क्या 'थामा' में दिखेंगी श्रद्धा? (Will Shraddha be seen in 'Thama')
क्या 'थामा' में नजर आएंगी श्रद्धा? इस पर श्रद्धा ने कहा कि इसे सस्पेंस ही रहने दीजिए. श्रद्धा से जब पूछा गया कि आप एक यूनिवर्स की सबसे पसंदीदा स्त्री बन चुकी हैं. आपकी पसंदीदा स्त्री कौन है? इस पर श्रद्धा ने कहा, 'मेरी मम्मी. हम सबकी लाइफ में सबसे इम्पोर्टेंट मम्मी ही होती हैं'.
थम्मा के ट्रेलर लॉन्च पर बोले आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana spoke at the trailer launch of Thamma)
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में 'थामा' के लीड हीरो आयुष्मान खुराना ने अपना परिचय कविताई अंदाज में दिया. इस दौरान आयुष्मान ने दावा किया कि मैडॉक का हॉरर यूनिवर्स नॉर्थ या साउथ ही नहीं, पूरे भारत में सबसे बड़ा यूनिवर्स है. इस मौके पर आयुष्मान ने यह भी कहा कि 'दिवाली पर पहली बार मेरी कोई फिल्म रिलीज हो रही है इसलिए मैं बहुत खुश हूं'.
आयुष्मान ने आगे कहा, “यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है. मैं हमेशा से मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहता था. यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला यूनिवर्स है. एक आम इंसान होने के नाते, मेरे आस-पास असामान्य चीजें हैं, मेरे आस-पास अलौकिक शक्तियां हैं, मुझे नहीं पता कि मैं इन सबका क्या करूं. इसलिए यह बहुत ही अनोखा है. यह दुनिया 'थामा' के साथ अगले अध्याय को आगे बढ़ा रही है. यह वाकई रोमांचक है. यह मेरे लिए नया है.”
‘थामा’ को एक फैमिली एंटरटेनर बताते हुए आयुष्मान ने कहा कि फिल्म में कॉमेडी ज्यादा और हॉरर कम है. यह पहली बार है जब मेरी कोई फिल्म दिवाली पर रिलीज हो रही है. मैं दोगुना उत्साहित हूं. हर अभिनेता की यह बकेट लिस्ट होती है. 'थामा' हॉरर जगत में बहुत कुछ जोड़ेगा और यह इस यूनिवर्स की कहानी को भी आगे बढ़ा रहा है.
इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं. हालांकि, इवेंट में रश्मिका मंदाना नहीं पहुंच पाईं और इसके लिए उन्होंने दर्शकों से वीडियो के जरिए माफी मांगी और अपना मैसेज दिया. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह फिल्म के प्रमोशन में जरूर शामिल होंगी.
हॉरर यूनिवर्स की क्रिएशन के बारे में बोले दिनेश विजन (Dinesh Vijan spoke about the creation of a horror universe.)
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दिनेश विजान ने हॉरर यूनिवर्स के क्रिएशन के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “हमने 2018 में 'स्त्री' के साथ एक बीज बोया था. हमने सोचा कि हम इस यूनिवर्स को एक पहचान देंगे. इसमें मुन्ज्या, भेड़िया, सरकटा सब थे.
फिल्म में गाने का क्या महत्व है, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि गाना होना अच्छी बात है और होना भी चाहिए लेकिन कौन-सा गाना होगा, कब, कहाँ और कैसे प्रयोग होगा यह ज्यादा महत्वपूर्ण है.
‘स्त्री’ पर बनेगी एनिमेशन फिल्म (An animation film will be made on 'Stree')
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में ऐलान किया गया कि फिल्म 'स्त्री' एनिमेशन फॉर्मेट में रिलीज होगी. यह बात खुद श्रद्धा कपूर ने कही. श्रद्धा ने इस बारे में बताते हुए कहा, “यह मेरा पसंदीदा हिस्सा है. मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स एक एनिमेटेड फिल्म छोटी स्त्री लेकर आ रहा है जो सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यह बच्चों और परिवारों के लिए है. दर्शकों के लिए यह एक रोमांचक समय है.” मेकर्स ने अभी तक छोटी स्त्री की कास्ट का खुलासा नहीं किया है.
‘छोटी स्त्री’ के बारे में दिनेश विजान ने कहा (Dinesh Vijan said about 'Little Woman')
फिल्म के निर्माता दिनेश विजान ने ‘छोटी स्त्री’ के बारे में बताते हुए कहा, “इसका अंत ‘स्त्री 3’ के एक सीन के साथ होगा. इसे अमर कौशिक और निरेन भट्ट ने कॉन्सेप्चुअलाइज किया है. यह एनिमेशन से लाइव एक्शन में बदल जाएगा और यह बताएगा कि इसकी बैकस्टोरी क्या रही है. आपको ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. यह ‘स्त्री 3’ से 6 महीने पहले रिलीज़ होगी.”
बता दें कि ‘स्त्री 3’ ऑफिशियल तौर पर 13 अगस्त, 2027 को रिलीज़ के लिए तैयार है. उम्मीद है कि छोटी स्त्री 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत में रिलीज़ होगी.
आपको जानकारी दे दें कि ‘थामा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है. इसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी (Nawazuddin Siddiqui) और परेश रावल (Paresh Rawal) अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘मुंज्या’ फेम डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर (Aditya Sarpotdar) ने इसे डायरेक्ट किया है और यह फिल्म 21 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज होगी.
Thamma Trailer
Read More:
Thamma Trailer: इंसानों का खून पीने आया Thama
Sameer Wankhede: दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े की मानहानि की याचिका को किया खारिज
Ashutosh Gowariker ने नेशनल अवॉर्ड जीतने पर Shah Rukh Khan को दी बधाई
Tags : Thamma Trailer | THE GRAND TRAILER LAUNCH OF FILMS THAMMA | 'Thamma' Official Trailer | Thama Release | Thama First Look | thama release date | Thama Teaser Release | Thama Trailer Launch | Maddock Films | Maddock Films news | Dinesh Vijan announces Maddock Films | Many Celebs Arrive at Maddock Films Celebration | Shraddha Kapoor | Dinesh Vijan | Dinesh Vijan Films | Ayushmann Khurrana | about Ayushmann Khurrana | actor Ayushmann Khurrana | Amar Kaushik | Aditya Sarpotdar | Stree | stree 2 | Bhediya | munjya | Rashmika Mandanna | Rashmika Mandanna new film | Rashmika Mandanna news | rashmika mandanna new movie hindi | Nawazuddin Siddiqui | Actor Nawazuddin Siddiqui | about nawazuddin siddiqui | Nawazuddin siddiqui news | nawazuddin siddiqui new movie | nawazuddin siddiqui news today | Paresh Rawal | paresh rawal news | paresh rawal new comedy movies