/mayapuri/media/media_files/2026/01/15/x-2026-01-15-17-00-53.png)
श्वेता त्रिपाठी ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिर्जापुर द मूवी’ की शूटिंग पूरी कर ली है और इसके साथ ही मिर्जापुर की दुनिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। वेब सीरीज़ के जरिए करोड़ों दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली यह कहानी अब बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। यह भारतीय सिनेमा के लिए भी एक खास कदम है, क्योंकि यह उन शुरुआती फिल्मों में शामिल है, जो किसी बेहद लोकप्रिय वेब सीरीज़ से प्रेरित होकर एक संपूर्ण फ़िल्म के रूप में बनाई जा रही हैं।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/15/images-5-3-2026-01-15-15-43-47.jpeg)
भारत की सबसे पॉपुलर वेब सिरीज़ 'मिर्जापुर' में ‘गजगामिनी’ यानी गोलू गुप्ता का निर्भीक, सशक्त किरदार निभाकर श्वेता त्रिपाठी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। पहले जहां उन्हें पड़ोस की सीधी-सादी लड़की जैसे रोल्स में देखा जाता था, वहीं मिर्जापुर ने उन्हें एक बल शालिनी , बेखौफ और विद्रोही चेहरे के तौर पर सामने रखा। यही वजह है कि इस फिल्म का, श्वेता के लिए खास महत्व है। उन्होंने मुंबई में फिल्म के अपने अहम हिस्से की शूटिंग पूरी की और इस मौके को बेहद भावुक बताया । (Shweta Tripathi Mirzapur The Movie shooting completed)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/15/img-20260112-wa0029-2026-01-15-15-45-08.jpg)
श्वेता ने शूटिंग खत्म होने के बाद कहा, “मुंबई में ‘मिर्जापुर द मूवी’ की शूटिंग पूरी करना मेरे लिए बहुत खास और भावुक पल है। गोलू गुप्ता के रोल ने जहां मुझे एक आवाज दी, एक ताकत दी और एक पहचान दी, जिसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी वहीं इस किरदार ने दर्शकों की नजर में मेरी छवि एकदम पलट कर रख दी है। सब कुछ पूरी तरह से बदल दिया। मुझे नए तरह के रोल्स करने का मौका मिला। 'मिर्जापुर' को बड़े पर्दे पर लाना बेहद रोमांचक है, क्योंकि लोग मिर्जापुर की इस दुनिया और इन किरदारों से दिल से जुड़े हुए हैं। अली फज़ल के साथ दोबारा काम करना घर लौटने जैसा लगा, बस इस बार पैमाना और जोश दोनों विशाल हैं।” (Mirzapur web series turned into movie)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/15/img-20260112-wa0044-2026-01-15-15-45-19.jpg)
फिल्म में भी वही स्टार कास्ट नजर आएगी, जिन्हें दर्शक सालों से वेब सिरीज़ में पसंद करते आए हैं। अली फज़ल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अभिषेक बनर्जी, श्वेता त्रिपाठी और श्रिया पिलगांवकर जैसे कलाकार एक बार फिर अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज कराएंगे। फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। एक्सेल पहले भी कई चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज़ का निर्माण कर चुका है, ऐसे में दर्शकों को इस प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदें हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Mirzapur-%E2%80%93-The-Film-2-585x405-388863.jpeg)
हाल ही में यह भी चर्चा में रहा कि फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के कुछ असली लोकेशन्स पर भी की गई है, ताकि मिर्जापुर की असली मिट्टी और माहौल को पर्दे पर सही तरह से उतारा जा सके। टीम ने कहानी को और गहराई देने के लिए किरदारों के बैकग्राउंड पर भी खास काम किया है। हालांकि मेकर्स ने रिलीज़ डेट का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन अंदरूनी खबरों के मुताबिक फिल्म इस साल के आखिर तक सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। (Mirzapur movie big screen adaptation)
Also Read:Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, अपने ब्लॉग के बारे में कहा....
मिर्जापुर सीरीज़ पहले ही एक कल्ट वेब सिरीज़ बन चुकी है। इसके डायलॉग्स, किरदार और सीन सोशल मीडिया पर आज भी वायरल रहते हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर है। दर्शक यह देखने को बेताब हैं कि बड़े पर्दे पर कहानी किस नए मोड़ पर पहुंचेगी और गोलू, गुड्डू भैया गज गामिनी, जैसे किरदार इस बार क्या नया धमाका करेंगे। (Popular Indian web series film adaptation)
‘मिर्जापुर द मूवी’, उस दुनिया की वापसी है, जिसने दर्शकों को हंसाया, रुलाया और चौंकाया है। श्वेता त्रिपाठी की वापसी, दमदार स्टार कास्ट और बड़े पर्दे का पैमाना मिलकर इस फ़िल्म को साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर सकते हैं। अब बस इंतजार है उस दिन का, जब सिनेमाघरों में मिर्जापुर का खौफ और जोश एक बार फिर गूंजेगा। (Shweta Tripathi powerful female role)
Also Read; “कोई भी हर समय जीतता नहीं है। असफलता हमें ज़मीन से जुड़ा, विनम्र और मज़बूत बनाती है।” – Ishika Gagneja
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)