/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/welcome-baby-girl-2025-07-18-18-09-22.jpeg)
बेटियाँ देवी का रूप होती हैं – यह बात न केवल हमारी संस्कृति में कही गई है, बल्कि समय-समय पर फिल्मी सितारे भी इसे अपने जीवन में साकार करते नज़र आए हैं. हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ से डेब्यू करने वाले बॉलीवुड सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के घर लक्ष्मी ने जन्म लिया है. इससे पहले उनके इसी फिल्म 2 और स्टूडेंट आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) भी बेटी के सुख का अनुभव कर चुके हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/520003535_1361938285291839_879881832816949390_n-2025-07-18-17-41-27.jpg)
हाल ही के कुछ सालों में बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के कई बड़े सितारों के घर लक्ष्मी का आगमन हुआ है. इन नन्ही परियों ने ना केवल इन सितारों के जीवन को रौशन किया है, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया है कि बेटी होना किसी वरदान से कम नहीं. आइये जानते हैं कि मनोरंजन जगत में ऐसे कौन से सितारे हैं, जिनके घरों में लक्ष्मी के पाँव पड़े हैं.
सिद्धार्थ-आलिया-वरुण
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/kiara-advani-sidharth-malhotra-baby-girl1752645286-2025-07-18-17-25-06.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को कुछ दिनों पहले 16 जलाई, 2025 को बेबी गर्ल का जन्म हुआ है.
| बच्चे के जन्म के बाद कियारा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वह अब अपने मायके में हैं, जहाँ वो परिवार के साथ वक्त बिता रही हैं और आराम कर रही हैं. |
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/alia-bhatt-ranbir-kapoor-raha-kapoor-alia-bhatt-daughter-diwali-diwali-2024-bollywood-jpg-2025-07-18-17-26-26.webp)
वहीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के घर 6 नवंबर 2022 को बेबी गर्ल ने जन्म लिया. कपल ने बेटी को राहा नाम दिया. एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने राहा के नाम का अर्थ साझा करते हुए बताया कि यह ‘स्वाहा’ और ‘आशा’ जैसे कई सुंदर अर्थों से जुड़ा है. राहा अब ढाई साल की हो चुकी है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/varu-dhawan-2025-07-18-17-27-58.webp)
इसके अलावा जून 2024 में वरुण धवन और नताशा दलाल के जीवन में भी बेटी लारा के रूप में नई शुरुआत हुई. बेटी के जन्म ने वरुण और नताशा की ज़िंदगी को एक नई रोशनी से भर दिया है. उनकी ये छोटी सी परी अब पूरे परिवार की मुस्कान की वजह बन गई है.
निधि दत्ता
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/nidhi-dutta-and-binoy-gandhi-welcome-parenthood-with-heartfelt-message-2025-07-18-17-28-36.jpeg)
लोकप्रिय तमिल निर्माता जेपी दत्ता की बेटी और फिल्म बॉर्डर 2 की निर्माता निधि दत्ता (Nidhi Dutta) के घर भी हाल ही में बेटी का जन्म हुआ है, जिससे उनका परिवार बेहद खुश है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/1301201_1612437_nick-jonas-priyanka-chopra_updates-2025-07-18-17-31-16.webp)
ग्लोबल कपल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस ने जनवरी 2022 में अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) का स्वागत किया. सरोगेसी से जन्मी मालती अब लगभग 3 साल, 3 महीने की हो चुकी हैं.
दीपिका और रणवीर सिंह
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/sidharth-4-2025-07-18-17-20-24.webp)
8 सितंबर 2024 को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर नन्ही लक्ष्मी दुआ का जन्म हुआ. दोनों ने अपनी बेटी के नाम के ज़रिए अपने फैंस को यह बताया कि वह उनके लिए "ईश्वर की दुआ" है. आने वाले 8 सितंबर को दुआ अपना पहला जन्मदिन मनायेगी.
अनुष्का-विराट और बिपाशा-करण
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/anushka-sharma-vamika-birthday-special-2025-07-18-17-32-27.jpg)
पावर कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के घर 11 जनवरी 2021 को बेटी वामिका का जन्म हुआ. वामिका अब 4 साल की हो चुकी है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/bipasha-karan-baby-devi-2025-07-18-17-33-54.png)
इसके अलावा फिल्म एक्ट्रेस बिपाशा बसु और एक्टर करण सिंह ग्रोवर भी एक बेटी के पिता है. बिपाशा ने 12 नवंबर 2022 को बेटी को जन्म दिया था. कपल ने बेटी को देवी बसु सिंह ग्रोवर का नाम दिया.
शाहिद-मीरा और ऋचा-अली फजल
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/qvlrqm3g_mira-rajput_625x300_02_january_19-2025-07-18-17-35-00.webp)
26 अगस्त 2016 को शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के घर मीशा कपूर आई, जो अब 9 साल की हो चुकी हैं. शाहिद कई बार यह कह चुके हैं कि बेटी के साथ बिताया गया हर पल अनमोल है.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/ali-fazal-richa-chadha-baby-2025-07-18-17-36-07.png)
बॉलीवुड की रचनात्मक जोड़ी ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 16 जुलाई 2024 को अपनी बेटी जुनेरा इदा अली फजल का स्वागत किया. जुनेरा ने हाल ही में अपना पहला जन्मदिन मनाया.
अथिया शेट्टी और के.एल. राहुल
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/athiya-shetty-kl-rahul-baby-2025-07-18-17-37-06.jpg)
24 मार्च 2025 को फिल्मी-स्पोर्ट्स जोड़ी अथिया शेट्टी और के.एल. राहुल ने बेटी इवारा का स्वागत किया. नॉर्मल डिलीवरी से जन्मी इवारा के बारे में अथिया ने कहा कि “उसके आने से सब कुछ बदल गया है.”
सोहा-कुणाल और नेहा-अंगद
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/sidharth-8-2025-07-18-17-21-25.webp)
29 सितंबर 2017 को सोहा अली खान और कुणाल खेमू के घर आई बेटी इनाया नौमी खेमू, जो अब लगभग 8 साल की है. इनाया अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी क्यूटनेस से फैंस का दिल चुराती हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/sidharth-5-2025-07-18-17-21-38.webp)
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 18 नवंबर 2018 को बेटी मेहर धूपिया बेदी को जन्म दिया. मेहर जल्द ही 6 साल की होने वाली है.
रुबीना और देबिना
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/rubin-baby-2025-07-18-17-38-22.png)
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने 27 नवंबर, 2023 को दो जुड़वां बेटियों जीवा और एधा की माँ बनने का सुख प्राप्त किया.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/debina-bonnerjee-and-gurmeet-choudhary-reveal-daughter-divisha-face-2025-07-18-17-39-25.jpg)
इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की भी दो बेटियां लियाना और दिविशा हैं. लियाना का जन्म 3 अप्रैल, 2022 को हुआ था और उनकी दूसरी बेटी दिविशा का जन्म 11 नवंबर, 2022 को हुआ था.
मनोरंजन जगत की इन हस्तियों की इस सुंदर यात्रा को देख कर यही कहा जा सकता है कि बेटियाँ न केवल माँ-बाप के जीवन में, बल्कि पूरे समाज में सौभाग्य, संवेदना और संस्कार का प्रकाश लेकर आती हैं. चाहे बॉलीवुड हो या टीवी की दुनिया, इन सितारों ने अपने अनुभवों के माध्यम से यह साबित किया है कि बेटियाँ बोझ नहीं, वरदान होती हैं. जैसे एक फूल बगिया को महकाता है, वैसे ही ये नन्हीं परियाँ इन सितारों के जीवन को खुशियों से भर रही हैं. ये बेटियाँ सिर्फ स्टार किड्स नहीं, बल्कि भविष्य की वे प्रेरणाएँ हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाएंगी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/kjkk-2025-07-18-17-45-21.png)
इन सितारों की कहानियाँ यही बताती हैं कि बेटी होना गर्व की बात है — और हर घर को यह गर्व महसूस होना चाहिए, क्योंकि 'यत्र नार्यस्तु पूज्यंते, रमंते तत्र देवता:' — जहाँ नारी की पूजा होती है, वहाँ देवता वास करते हैं, और ये बेटियाँ उन्हीं देवियों का रूप हैं, जो हर घर को संवार रही हैं.
Read More
Aneet Padda ने की Saiyaara निर्देशक Mohit Suri की तारीफ, एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट
Velu Prabhakaran Death: साउथ के निर्देशक वेलु प्रभाकरण का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)