Advertisment

Single Theators की वापसी! भारत मे बनेंगे 9000 एकल सिनेमा घर। टिकट रेट सिर्फ 112, 150 और 200

मल्टीप्लेक्स के महंगे टिकट से दूर रह गए दर्शकों के लिए के. सेरा सेरा की बड़ी पहल, देशभर में 9000 सिंगल स्क्रीन “छोटू महाराज सिनेमा हाल” बनाने की योजना, 500 थिएटरों पर काम प्रगति पर।

New Update
Single Theators की वापसी! भारत मे बनेंगे 9000 एकल सिनेमा घर। टिकट रेट सिर्फ 112, 150 और 200
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सिनेमा प्रेमियों के लिए खुश खबरी है। मल्टीप्लेक्स सिनेमा घरों में महंगे टिकट के दाम होने से जो गरीब दर्शक सिनेमा देखने नही जा पा रहे थे, उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की एक कोशिश आरंभ किया है मशहूर बॉलीवुड फिल्म कम्पनी के.सेरा सेरा ने। के.सेरा सेरा ने पूरे देश मे 9000 सिंगल सिनेमा घर बनाने की योजना पर कार्य आरंभ कर दिया है जिसमे 500 थियेटरों पर कार्य सम्पन्न होने की योजना  प्रगति पर है। इन सिंगल सिनेमा घरों को नाम दिया गया है "छोटू महाराज सिनेमा हाल" (Chotu Maharaj Cinema Hall project)

Advertisment

पिछले कई साल से मल्टीप्लेक्स सिनेमा घरों के महंगे टिकट और उनके रेस्तरां में खाने पीने की चीजों के बढ़ते दाम के चलते एक लोवर या मिडिल क्लास वर्ग का आदमी वहां जाने से डरता था और इंतेजार करता था कि जब फिल्म टीवी/ओटीटी पर आएगी तभी देखेंगे। दर्शकों की इसी परेशानी को ध्यान में रखकर कम्पनी  के.सेरा सेरा ने सिंपल सिनेमा हॉल बनाने की योजना पर काम आरंभ किया जिसमें लागत कम हो। पूरे देश मे 350 पार्टनर्स के साथ इग्लू डोम स्ट्रक्चर्ड थियेटर तकनीक पर काम करने की प्लानिंग बनी।इन थिएटर्स में सिनेमा के टिकट रेट कम होंगे और उनके रेस्तरां में खाने पीने का मेनू भी सस्ता रहेगा।

Chhotu Maharaj Cinema Hall

Also Read: नए साल पर Drashti Dhami ने किया बेटी लीला का फेस रिवील, पहली बर्थडे तस्वीरों ने जीता दिल

बतादें की के. सेरा सेरा भारत में  सबसे बड़ी डिजिटल सर्विस प्रोवाइडरों में से एक है। कम्पनी ने सरकार, सरकार राज, पार्टनर, गोलमाल, अबतक 56  जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। इन्होंने 100 से अधिक ब्लॉक बस्टर फिल्मों का वितरण किया है और वर्ष में 1000 से अधिक रीजनल और बॉलीवुड कंटेंट की प्रोसेसिंग किया है। (Low ticket price cinema halls India)

के. सेरा सेरा की बड़ी पहल: देशभर में 9000 “छोटू महाराज सिनेमा हाल”

Also Read: Farah Khan के व्लॉग में सुशांत सिंह राजपूत के घर Adah Sharma की सादगी देख इंटरनेट हैरान रह गया।

छोटू महाराज  सिनेमा हॉल डोम सेप के सिनेमा घर हैं जो 360 डिग्री विजुअल अनुभव प्रदान करने की तकनिक से बनाए जा रहे हैं। 9000 ऐसे छोटू महाराज सिनेमा हाल में नाश्ता और खाना खाने का रेस्तरां संलग्न है। देशभर में 500 सिनेमा घरों को तैयार करने का अनुबंध बन गया है। 350 छोटू महाराज सिनेमा सिर्फ बिहार प्रदेश में होंगे जिनमे 20 तैयार हो गए हैं। टिकट के दर इन सिनेमा घरों में प्लेटिनम, गोल्ड  और प्राइम क्लास में रहेंगे। platinum Rs150, Gold Rs 130 और prime टिकट 110 रुपए के भी रूरल क्षेत्रों में होंगे ताकि अधिक से अधिक लोग सिनेमा आकर फिल्म देख सकें और वहां के रेस्तरां में खाना खाएं।

Chhotu Maharaj Cinema Hall.

बहुत सस्ते दर पर निर्माण किए जाने वाले इन छोटू महाराज सिनेमा हॉल के बारे में एक सूत्र ने बताया कि जिनके पास अपनी जगह हो और 50 लाख लागत लगाने की सोच हो, वे इस चैन से जुड़ सकते हैं। ये सिनेमा हॉल रेस्टॉरेंट के साथ सिर्फ 15 दिन में बन जाते हैं और एक जगह से दूसरी जगह स्थांतरित भी किये जा सकते हैं।यह फोल्डिंग टेक्नोलॉजी पर निर्मित होता है।इन सिंगल सिनेमा घरों में दर्शक HD सिनेमा देखने का आनंद पाएंगे। (K Sera Sera cinema expansion news)

Also Read: 18वाँ जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ्फ) 2026 ने तृतीय नामांकित फिल्मों की आधिकारिक सूची की घोषणा

फिलहाल Single Cinema घरों के आगमन की खबर एक बड़ी खबर है। कम बजट फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्माताओं के लिए और कम दाम पर टिकट लेकर सिनेमा घरों में जाकर फिल्में देखने की चाहत रखने वालों के लिए यह खुश खबरी है- "लौट रहे हैं सिंगल सिनेमा हाल!"

Also Read: बांग्लादेशी क्रिकेटर Mustafizur Rahman को KKR में शामिल करने पर विवादों  में फंसे Shah Rukh Khan

 Single Screen Cinema | Indian Cinema News | Bollywood Film not present in content

Advertisment
Latest Stories