/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/xcz-2026-01-02-18-25-01.jpg)
18वाँ जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जिफ्फ) 2026, जो 13 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है, ने अपनी तृतीय (तीसरी) नामांकित फिल्मों की आधिकारिक सूची की घोषणा कर दी।
इससे पूर्व जारी की गई प्रथम सूची में 37 देशों की 221 फिल्में तथा द्वितीय सूची में 29 देशों की कुल 119 फिल्में चयनित की गई थीं। तीसरी सूची की घोषणा के साथ ही जिफ्फ 2026 ने एक बार फिर स्वयं को विश्व के सबसे विविध और प्रतिस्पर्धी फिल्म महोत्सवों में स्थापित किया है। (Jaipur International Film Festival 2026 third selection list)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/img-20260101-wa0020-2026-01-02-18-10-43.jpg)
नामांकन की तीसरी सूची में कुल 23 देशों की चयनित 51 फिल्मों एवं 21 पटकथाओं का समावेश है। जिन्हें 387 अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियों में से चुना गया है। यह चयन फीचर फिक्शन, डॉक्यूमेंट्री फीचर, शॉर्ट फिक्शन, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट, एनीमेशन, फोटोग्राफी, गीत/संगीत, पटकथा एवं स्टूडेंट फिल्म्स जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धी श्रेणियों में किए गए हैं। विश्व के 23 देशों के फिल्मकारों का प्रतिनिधित्व करते हुए, यह चयन फेस्टिवल की कलात्मक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक विविधता और वैश्विक सिने संवाद के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
/mayapuri/media/post_attachments/vi/aU1FghuqxpY/maxresdefault-883848.jpg)
तृतीय नामांकन सूची में 18 फीचर फिक्शन फिल्मों, सात डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्मों, 16 शॉर्ट फिक्शन फिल्मों, तीन डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्मों, तीन एनीमेशन शॉर्ट फिल्मों, तीन फोटोग्राफी, एक गीत/संगीत एल्बम, इक्कीस पटकथाएँ (स्क्रीनप्ले) तथा एक छात्र फिल्म का समावेश है। (18th Jaipur International Film Festival New Delhi)
**फीचर फिक्शन एवं डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्में**
इस सूची में भारत सहित विभिन्न देशों की 18 फीचर फिक्शन फिल्में और 7 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्में शामिल हैं, जो सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और मानवीय विषयों पर आधारित उत्कृष्ट वैश्विक सिनेमा का प्रतिनिधित्व करती हैं।
Also Read:Arjun Bijlani के ससुर का निधन: अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोई पत्नी Neha Swami
**चयनित फीचर फिक्शन फिल्में (मुख्य आकर्षण)**
तृतीय सूची में भारत सहित विश्व के विभिन्न देशों की कई उल्लेखनीय फीचर फिक्शन फिल्में शामिल की गई हैं। इनमें से कुछ प्रमुख चयन इस प्रकार हैंः
1. मैक्सिको के निर्देशक डेनियल कास्त्रो जिम्ब्रोन की फिल्म ‘‘डेब्ट टू द डेड’’
2. भारतीय निर्देशक उत्तेरा सिंह की फिल्म ‘‘पिंच’’
3. इज़राइल/संयुक्त राज्य अमेरिका से निर्देशक डोरन व्रान की फिल्म ‘‘स्टे फोर्टेल’’
4. पुर्तगाल के निर्देशक मारियो पैटोसिनियों की फिल्म ‘‘मारिया विटोरिया’’
5. ऑस्ट्रेलिया से निर्देशक अनमोल मिश्रा की फिल्म ‘‘रोमांसिंग सिडनी’’
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/img-20260101-wa0018-2026-01-02-18-13-50.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/img-20260101-wa0019-2026-01-02-18-19-19.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/img-20260101-wa0017-2026-01-02-18-19-29.jpg)
18वें जिफ्फ 2026 में भारत सहित 50 से अधिक देशों से 1000 से ज्यादा फिल्म प्रोफेशनल्स, फिल्ममेकर, निर्देशक, निर्माता, लेखक, अभिनेता और सिने विशेषज्ञ आदि एक ही छत के नीचे एकत्रित होंगे। यह भारत में अब तक का ऐसा पहला अवसर होगा, जहाँ वैश्विक सिनेमा का इतना व्यापक संगम देखने को मिलेगा। (Jaipur Film Festival 2026 competitive lineup)
Also Read:Farah Khan के व्लॉग में सुशांत सिंह राजपूत के घर Adah Sharma की सादगी देख इंटरनेट हैरान रह गया।
महोत्सव में 600 से अधिक फिल्मों की भागीदारी होगी। इन फिल्मों में बड़ी संख्या में भारतीय और विश्व प्रीमियर के लिए फीचर फिल्में शामिल हैं। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित और पुरस्कार प्राप्त शीर्ष फिल्मों की विशेष स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
‘जिफ्फ 2026’ का रेड कार्पेट ओपनिंग सेरेमनी 13 फरवरी 2026 को आयोजित होगा, जबकि भव्य अवॉर्ड समारोह 14 फरवरी 2026 को संपन्न होगा। इसके अलावा, फेस्टिवल के दौरान वर्कशॉप्स, सेमिनार, पैनल डिस्कशन और वन-टू-वन डायलॉग्स का आयोजन किया जाएगा, जो फिल्म उद्योग के भविष्य के लिए निर्णायक साबित होंगे। (JIFF 2026 official film nominations)
/mayapuri/media/post_attachments/jiff2022/images/1-936918.png)
‘जिफ्फ’ के संस्थापक निर्देशक हनु रोज़ ने अपने वक्तव्य में कहा कि, ‘‘जिफ्फ 2026 का उद्देश्य सार्थक और सशक्त सिनेमा को एक वैश्विक मंच प्रदान करना है, साथ ही उभरते फिल्मकारों, लेखकों और निर्माताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहित करना भी है।’’ उन्होंने बताया कि ग्लोबल सिने कांफ्लुएंस, दिल्ली फिल्म कन्वेंशन एवं समिट 2026 के अंतर्गत नई दिल्ली में आयोजन, वैश्विक सिनेमा आंदोलन को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Also Read:Randeep Hooda ने नए साल पर अपने भीतर के बच्चे को जिया, दिल छू लेने वाला डांस किया
/mayapuri/media/post_attachments/upload/527096-154369.jpg)
FAQ
Q1. 18वाँ जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) 2026 कब और कहाँ आयोजित होगा?
JIFF 2026 का आयोजन 13 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया जाएगा।
Q2. जिफ्फ 2026 की तीसरी नामांकित फिल्मों की सूची क्या है?
जिफ्फ 2026 ने अपनी तृतीय (तीसरी) आधिकारिक नामांकित फिल्मों की सूची जारी कर दी है, जिसमें विभिन्न देशों की चयनित फिल्में शामिल हैं।
Q3. पहली और दूसरी सूची में कितनी फिल्में चुनी गई थीं?
प्रथम सूची में 37 देशों की 221 फिल्में और द्वितीय सूची में 29 देशों की कुल 119 फिल्में चयनित की गई थीं।
Q4. तीसरी सूची की घोषणा क्यों महत्वपूर्ण है?
तीसरी सूची के साथ जिफ्फ 2026 ने अपनी वैश्विक विविधता और प्रतिस्पर्धात्मक स्तर को और मजबूत किया है, जिससे यह विश्व के प्रमुख फिल्म महोत्सवों में शामिल होता है।
Q5. जिफ्फ 2026 किस तरह का फिल्म महोत्सव है?
जिफ्फ 2026 एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव है, जो विश्व सिनेमा की विविध शैलियों, संस्कृतियों और रचनात्मकता को एक मंच पर प्रस्तुत करता है।
Also Read:बांग्लादेशी क्रिकेटर Mustafizur Rahman को KKR में शामिल करने पर विवादों में फंसे Shah Rukh Khan
18th JIFF | Global Cinema not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/02/cover-2674-2026-01-02-19-51-08.png)