/mayapuri/media/media_files/2025/07/18/nikita-roy-special-screening-2025-07-18-17-06-56.jpeg)
बुधवार, 16 जुलाई 2025 को सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) अभिनीत सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'निकिता रॉय' (Nikita Roy) की रिलीज से पहले मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी. इस फिल्म से सोनाक्षी के भाई और अभिनेता शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) के बेटे कुश सिन्हा (Kussh Sinha) बॉलीवुड में निर्देशक के तौर पर कदम रख रहे हैं. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में स्टारकास्ट सहित सौंदर्या शर्मा, जितेन्द्र, अन्नू मलिक और जयंतिलाल गाडा जैसे कई फ़िल्मी सितारों ने शिरकत की.
सोनाक्षी सिन्हा
अपनी फिल्म 'निकिता रॉय' (Nikita Roy) की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा स्टाइलिश लुक में दिखाई दी.
सिन्हा परिवार
मुंबई में आयोजित फिल्म 'निकिता रॉय' (Nikita Roy) की स्पेशल स्क्रीनिंग में सिन्हा परिवार एकसाथ नज़र आया. इस मौके पर शत्रुघन सिन्हा अपने बेटे और फिल्म के निर्देशक कुश सिन्हा और पति पूनम सिन्हा के साथ देखे गये. सभी बेहद खुश थे.
सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma)
फिल्म 'निकिता रॉय' की स्पेशल स्क्रीनिंग में सौंदर्या शर्मा काले अनारकली सूट में नज़र आई. हाल ही में उन्हें हाउसफुल 5 में देखा गया था.
भगनानी भाई दिखे साथ
फिल्म 'निकिता रॉय' की स्पेशल स्क्रीनिंग में भगनानी भाई देखे गए. इस फिल्म को निक्की भगनानी और विक्की भगनानी ने 'निकी विक्की भगनानी फिल्म्स' के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.
जितेन्द्र
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जितेन्द्र फिल्म 'निकिता रॉय' की स्पेशल स्क्रीनिंग में काले कपड़ों में नज़र आए.
गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah)
फिल्म एक्टर गुलशन देवैया ‘निकिता रॉय’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में कल्लिरोई त्ज़ियाफ़ेटा के साथ ब्लैक आउटफिट में पहुंचे.
शोएब इब्राहिम
अभिनेता शोएब इब्राहिम ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में अपने स्टाइलिश लुक से सबका ध्यान खींचा. इस दौरान वे सिंपल लेकिन क्लासी नज़र आए. उन्होंने फिटेड ब्लैक टी-शर्ट और रिलैक्स्ड-फिट जींस पहनी थी.
रमेश सिप्पी
इस दौरान फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी और उनकी पत्नी किरण जुनेजा भी देखे गये.
फिल्म 'निकिता रॉय' की स्पेशल स्क्रीनिंग में इन फ़िल्मी सितारों के अलावा अमित साध, अन्नू मलिक, राजीव ठाकुर, रमेश एस तौरानी, ज़हरा एस खान, जयंतिलाल गाडा, रज़ा मुराद, सुहैल नय्यर सहित कई जानी- मानी हस्तियाँ नज़र आई.
आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन रामपाल के अलावा इस फिल्म में परेश रावल और सुहैल नय्यर भी हैं. फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
Read More
Aneet Padda ने की Saiyaara निर्देशक Mohit Suri की तारीफ, एक्ट्रेस ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट
Velu Prabhakaran Death: साउथ के निर्देशक वेलु प्रभाकरण का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार
Tags : Nikita Roy | film Nikita Roy and the Book | Many Celebs Attend Special Screening of Nikita Roy | Nikita Roy and the Book of Darkness | Nikita Roy Special Screening | sonakshi sinha film Nikita Roy and the Book of Darkness | THE RED CARPET PREMIERE OF SUPERNATURAL THRILLER NIKITA ROY | actress sonakshi sinha