Advertisment

Oops Ab Kya? Special Screening में दिखे Sonali Kulkarni, Shweta Basu और Rithvikk

Oops Ab Kya? Special Screening: गुरूवार, 20 फरवरी को जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) और श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) की वेब सीरीज (Web Series) ‘Oops Ab Kya?’...

New Update
Oops Ab Kya Special Screening में दिखे Sonali Kulkarni, Shweta Basu और Rithvikk

Oops Ab Kya? Special Screening

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Oops Ab Kya? Special Screening: गुरूवार, 20 फरवरी को जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) और श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) की वेब सीरीज (Web Series) ‘Oops Ab Kya?’ की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) का आयोजन किया गया. इस स्क्रीनिंग (Screening) में वेब सीरीज (Web Series) से जुड़े सितारे और मनोरंजन जगत के कई लोग नज़र आए. कौन- कौन इस इवेंट का हिस्सा रहा, आइये जानते हैं.

ऋत्विक धनजानी (Rithvikk Dhanjani)

वेब सीरीज (Web Series) ‘Oops Ab Kya?’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में टीवी एक्टर ऋत्विक धनजानी (Rithvikk Dhanjani) वाइट शर्ट- जीन्स और ऑलिव ग्रीन जैकेट में पहुंचे.

सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni)

‘दिल चाहता है’ फेम एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) स्क्रीनिंग में डिजाइनर ड्रेस में नज़र आई. इस दौरान वह सुन्दर दिख रही थी.

श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad)

वेब सीरीज ‘इंडिया लॉकडाउन’ (India Lockdown) में नज़र आने वाली एक्ट्रेस श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) इस इवेंट में लेवेंडर गाउन में देखी गयी.

अपरा मेहता (Apara Mehta)

सीनियर एक्ट्रेस अपरा मेहता (Apara Mehta) 'ऊप्‍स अब क्‍या?' की Special Screening में पीले सूट में नज़र आई.

आपको बता दें कि जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi), सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) और श्वेता बासु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) की वेब सीरीज 'ऊप्‍स अब क्‍या?' (‘Oops Ab Kya?’) 20 फरवरी को जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर रिलीज हो चुकी है. 

written by PRIYANKA YADAV

Read More

India's Got Latent controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर Rakhi Sawant से पूछताछ करेगी महाराष्ट्र साइबर सेल

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Update: शादी के 4 साल बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लिया तलाक

Sourav Ganguly biopic: राजकुमार राव बनेंगे सौरव गांगुली, बायोपिक में पूर्व क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे एक्टर

Mahakumbh 2025: Vishal Dadlani ने CM Yogi को Mahakumbh का पानी पीने के लिए दी चुनौती, कहा-'पानी की एक घूंट खुद लीजिए'

Advertisment
Latest Stories