/mayapuri/media/media_files/2025/02/21/aHX9o3Z5L3LpKa1jNxMq.jpg)
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं. उनके तलाक की खबरें महीनों से सोशल मीडिया पर चल रही थीं. दोनों ने इंटरनेट पर रहस्यमयी पोस्ट (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Post) शेयर करके संकेत दिया कि वे अलग हो गए हैं. हालांकि अभी तक दोनों के तलाक लेने की असल वजह (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Reason) सामने नहीं आई हैं.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce)
आपको बता दें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce) की अंतिम सुनवाई और सभी आवश्यक औपचारिकताएं गुरुवार को बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुईं, जहां दोनों शारीरिक रूप से मौजूद थे. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जज ने दंपति को काउंसलिंग लेने की सलाह दी, जो करीब 45 मिनट तक चली. काउंसलिंग सेशन के बाद जज को बताया गया कि दोनों आपसी सहमति से अलग होना चाहते हैं. यह भी पता चला कि चहल और धनश्री पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे. तलाक लेने के पीछे संभावित कारण के बारे में पूछे जाने पर दंपति ने कहा कि 'संगति संबंधी समस्याएं' हैं. गुरुवार को शाम करीब 4:30 बजे जज ने आधिकारिक तौर पर उन्हें तलाक दे दिया.
युजवेंद्र चहल ने पोस्ट शेयर कर लिखी थी ये बात (Yuzvendra Chahal Instagram Post)
यही नहीं युजवेंद्र चहल ने अंतिम सुनवाई से ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा, "भगवान ने मुझे जितनी बार बचाया है, मैं गिन नहीं सकता. इसलिए मैं केवल कल्पना कर सकता हूं कि मुझे कितनी बार बचाया गया है, जिसके बारे में मुझे पता भी नहीं है. भगवान, हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद, तब भी जब मुझे पता नहीं होता. आमीन".
धनश्री ने शेयर की थी पोस्ट (Dhanashree Verma instagram post)
वहीं धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम (Dhanashree Verma instagram) अकाउंट पर आस्था के बारे में एक मैसेज भी शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "तनाव से आशीर्वाद तक. क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है कि कैसे भगवान हमारी चिंताओं और परीक्षणों को आशीर्वाद में बदल सकते हैं? यदि आप आज किसी बात को लेकर तनाव में हैं, तो जान लें कि आपके पास एक विकल्प है. आप या तो चिंता करते रह सकते हैं या आप सब कुछ भगवान को सौंप सकते हैं और हर चीज के लिए प्रार्थना करना चुन सकते हैं. यह विश्वास रखने में शक्ति है कि भगवान आपकी भलाई के लिए सभी चीजों को एक साथ कर सकते हैं."
साल 2020 में की थी युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने शादी (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Marriage)
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी. उनकी शादी की खूब चर्चा हुई थी. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. दोनों के डांस वीडियो भी खूब चर्चा में रहे थे.शादी के बाद कपल अक्सर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर प्यार बरसाता नजर आता था.
Read More
Salman Khan First Look: हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक