/mayapuri/media/media_files/2025/02/21/F4vUFiKaVqAdYZLR9zks.jpg)
Rakhi Sawant Summoned By Maharashtra Cyber Cell: समय रैना (Samay Raina) के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's Got Latent controversy) में एक नया मोड़ आ चुका हैं. इस विवाद (India's Got Latent controversy) में अब राखी सावंत (Rakhi Sawant News) का नाम भी जुड़ चुका हैं. जी हां आपने सही सुना राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में तलब किया है.यही नहीं महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber Cell) ने उन्हें 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए भी कहा हैं.
27 फरवरी को बयान दर्ज कराएंगी राखी सावंत (Rakhi Sawant Summoned By Maharashtra Cyber Cell)
दरअसल, एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समन भेजा है.राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर ने 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है.24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.समय रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा था, जिसे महाराष्ट्र साइबर ने देने से मना कर दिया: यशस्वी यादव, आईजी, महाराष्ट्र साइबर". बता दें राखी सावंत उस एपिसोड में पैनलिस्ट नहीं थीं जिसमें रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) शामिल हुए थे.राखी सावंत कॉमेडियन समय रैना द्वारा बनाए गए शो के एक एपिसोड में पहले भी मेहमान रह चुकी हैं.
India's Got Latent case | Maharashtra Cyber Cell sent a summons to Rakhi Sawant. Rakhi Sawant has been called by Maharashtra Cyber to record her statement on February 27. On 24th February, Ashish Chanchlani and Ranveer Allahabadia were called to record their statements. Samay…
— ANI (@ANI) February 21, 2025
यूट्यूब से हटाए गए समय रैना के शो (Samay Raina Show India's Got Latent)
Everything that is happening has been too much for me to handle. I have removed all Indias Got Latent videos from my channel. My only objective was to make people laugh and have a good time. I will fully cooperate with all agencies to ensure their inquiries are concluded fairly.…
— Samay Raina (@ReheSamay) February 12, 2025
यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) पर अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए.सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उनके सहयोगियों को अगले आदेश तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से प्रतिबंधित कर दिया.हाल ही में समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है.मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं.मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था.मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो."
रणवीर इलाहाबादिया ने माता- पिता को लेकर कही थी ये बात
I met Ranveer at a cafe in Dharamshala on August 13th, he was with his girlfriend.
— Shajan Samuel (@IamShajanSamuel) February 9, 2025
A few people came to the cafe to felicitate him.
So much fame at such a young age, has got the better of him.
Hope no one goes to his podcast show ever again.
Bad example.#RanveerAllahbadia pic.twitter.com/GLerbEFnL9
आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडियाज गॉट लैटेंट का विवादित एपिसोड 14 नवंबर, 2024 को खार हैबिटेट में शूट किया गया था, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ क्लिप शेयर किए जाने के बाद यह चर्चा में आया, जिसमें रणवीर इल्लाहबादिया को अश्लील टिप्पणी करते हुए दिखाया गया था. रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? बीरणवीर इलाहाबादिया ने पहले ही अपने "निर्णय में चूक" के लिए माफी मांग ली है, लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं.
Read More
Salman Khan First Look: हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक