Advertisment

India's Got Latent controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर Rakhi Sawant से पूछताछ करेगी महाराष्ट्र साइबर सेल

ताजा खबर: Rakhi Sawant latest News: राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने तलब किया है. साइबर सेल ने उन्हें 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए भी कहा हैं. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Rakhi Sawant Summoned By Maharashtra Cyber ​​Cell
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Rakhi Sawant Summoned By Maharashtra Cyber ​​Cell: समय रैना (Samay Raina) के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's Got Latent controversy) में एक नया मोड़ आ चुका हैं. इस विवाद (India's Got Latent controversy) में अब राखी सावंत (Rakhi Sawant News) का नाम भी जुड़ चुका हैं. जी हां आपने सही सुना राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में तलब किया है.यही नहीं महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber ​​Cell) ने उन्हें 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए भी कहा हैं. 

27 फरवरी को बयान दर्ज कराएंगी राखी सावंत (Rakhi Sawant Summoned By Maharashtra Cyber ​​Cell)

Rakhi Sawant

दरअसल, एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को समन भेजा है.राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर ने 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है.24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर इलाहाबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.समय रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा था, जिसे महाराष्ट्र साइबर ने देने से मना कर दिया: यशस्वी यादव, आईजी, महाराष्ट्र साइबर". बता दें राखी सावंत उस एपिसोड में पैनलिस्ट नहीं थीं जिसमें रणवीर इलाहाबादिया  (Ranveer Allahbadia) शामिल हुए थे.राखी सावंत कॉमेडियन समय रैना द्वारा बनाए गए शो के एक एपिसोड में पहले भी मेहमान रह चुकी हैं.

यूट्यूब से हटाए गए समय रैना के शो (Samay Raina Show India's Got Latent)

 

यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' (India's Got Latent) पर अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए.सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उनके सहयोगियों को अगले आदेश तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से प्रतिबंधित कर दिया.हाल ही में समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है.मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं.मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था.मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो."

रणवीर इलाहाबादिया ने माता- पिता को लेकर कही थी ये बात


आपकी जानकारी के लिए बता दें इंडियाज गॉट लैटेंट का विवादित एपिसोड 14 नवंबर, 2024 को खार हैबिटेट में शूट किया गया था, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ क्लिप शेयर किए जाने के बाद यह चर्चा में आया, जिसमें रणवीर इल्लाहबादिया को अश्लील टिप्पणी करते हुए दिखाया गया था.  रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में एक कंटेस्टेंट से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया. यूट्यूबर ने कंटेस्टेंट से पूछा,क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे? बीरणवीर इलाहाबादिया ने पहले ही अपने "निर्णय में चूक" के लिए माफी मांग ली है, लेकिन यह मुद्दा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया पर रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल भी किया जा रहा हैं.

Read More

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Update: शादी के 4 साल बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लिया तलाक

Sourav Ganguly biopic: राजकुमार राव बनेंगे सौरव गांगुली, बायोपिक में पूर्व क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे एक्टर

Mahakumbh 2025: Vishal Dadlani ने CM Yogi को Mahakumbh का पानी पीने के लिए दी चुनौती, कहा-'पानी की एक घूंट खुद लीजिए'

Salman Khan First Look: हॉलीवुड फिल्म से लीक हुआ सलमान खान का फर्स्ट लुक

Advertisment
Latest Stories