/mayapuri/media/media_files/2025/02/21/Fi6hzAwwGfHFzPddNNcx.jpg)
Kaushaljis Vs Kaushal Special Screening
Kaushaljis Vs Kaushal Special Screening: गुरूवार, 20 फरवरी को आशुतोष राणा (Ashutosh Rana), ग्रुशा कपूर (Grusha Kapoor), पावेल गुलाटी (Pavail Gulat) और ईशा तलवार (Isha Talwar) अभिनीत फिल्म ‘Kaushaljis Vs Kaushal’ की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) की गयी. इस स्क्रीनिंग (Screening) में फिल्म से जुड़े सितारे और मनोरंजन जगत के कई लोग नज़र आए. कौन- कौन इस इवेंट का हिस्सा रहा, आइये जानते हैं.
पावेल गुलाटी (Pavail Gulati)
फिल्म ‘Kaushaljis Vs Kaushal’ के एक्टर पावेल गुलाटी (Pavail Gulati) इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में ब्लैक टीशर्ट, ब्लू जीन्स पहने नज़र आए. इसके साथ उन्होंने वाइट शूज कैरी किए थे.
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty)
Indian filmmaker रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ‘Kaushaljis Vs Kaushal’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने ब्लू जीन्स और ब्लैक शर्ट पहनी थी.
ग्रुशा कपूर (Grusha Kapoor)
एक्ट्रेस ग्रुशा कपूर (Grusha Kapoor) फिल्म की स्क्रीनिंग में ग्रीन सूट पहने देखी गयी.
रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggal)
फिल्म एक्टर रजनीश दुग्गल ( Rajneesh Duggal ) भी इस स्क्रीनिंग का हिस्सा बने. इस दौरान वह कैजुअल आउटफिट में देखे गए.
शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha)
Kaushaljis Vs Kaushal की एक्ट्रेस शीबा चड्ढा (Sheeba Chaddha) फिल्म की स्क्रीनिंग में सूट पहने नज़र आई.
हेली शाह (Helly Shah)
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हेली शाह (Helly Shah) इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में दिखी.
ईशा तलवार (Isha Talwar)
‘Kaushaljis Vs Kaushal’ की Special Screening में ईशा तलवार (Isha Talwar) येल्लो डीप नेक टॉप और कार्गो जीन्स पहने नज़र आई.
रेणुका शहाणे (Renuka Shahane)
फिल्म एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) भी इस Screening का हिस्सा बनी. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक साड़ी को चुना था.
नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh)
फिल्म एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) इस दौरान सफ़ेद आउटफिट में दिखे.
आपको बता दें कि ‘Kaushaljis Vs Kaushal’ में आशुतोष राणा, शीबा चड्ढा और पावेल गुलाटी मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीँ फिल्म को सीमा देसाई ने डायरेक्ट किया है. फिल्म आज यानी 21 फरवरी को Jio +Hotstar पर स्ट्रीम हो रही है.
written by PRIYANKA YADAV