/mayapuri/media/media_files/2025/10/16/lifestyle-asia-diwali-party-2025-bollywood-stars-shine-in-glamorous-celebration-2025-10-16-16-00-56.jpg)
हाल ही में मुंबई में ‘लाइफस्टाइल एशिया दिवाली पार्टी 2025’ (Lifestyle Asia Diwali Party 2025) का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें ग्लैमर और स्टार पावर का शानदार मेल देखने को मिला. इस चमकदार शाम में टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे एक साथ नज़र आए. इस शाम में कई सितारे अपने ट्रेडिशनल और फ्यूज़न लुक्स में रेड कार्पेट पर छा गए. आइये सभी के लुक्स पर एक नजर डालते हैं.... (Lifestyle Asia Diwali Party 2025 highlights)
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)
‘लाइफस्टाइल एशिया दिवाली’ पार्टी में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला रेड डीपनेक लहंगे में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने हाई बन बनाया हुआ था. उन्होंने डायमंड की ज्वेलरी भी कैरी की थी. पार्टी में वे ओरी (Orry) के साथ चेहकते हुए देखी गयी.
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi)
‘महारानी’ से सबका दिल जीतने वाली हुमा कुरैशी इस पार्टी में ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी में अपना जलवा दिखाती नजर आई. इसे उन्होंने ग्रीन ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया था. (Bollywood celebrities at Lifestyle Asia Diwali bash)
सोहा अली खान (Soha Ali Khan)
एक्ट्रेस सोहा अली खान ‘लाइफस्टाइल एशिया दिवाली’ पार्टी में सफेद डिज़ाइनर लहंगे में शामिल हुई. उनका यह लुक गजब का था. (Glamorous moments from Lifestyle Asia Diwali celebration)
अवनीत कौर (Avneet Kaur)
हाल ही में ‘लव इन वियतनाम’ फिल्म में नजर आई एक्ट्रेस अवनीत कौर ‘लाइफस्टाइल एशिया दिवाली’ पार्टी में ब्लैक लहंगे में नज़र आई. उनका यह लुक देखने लायक था.
Kufar Diljit Dosanjh: Manushi Chhillar और दिलजीत दोसांझ का सॉन्ग 'कुफर हुआ रिलीज
सोनल चौहान (Sonal Chauhan)
इमरान हाशमी के साथ ‘जन्नत’ में नज़र आने वाली सोनल चौहान इस दिवाली पार्टी में हॉट पिंक लहंगा पहनकर पहुँची. इनका यह लुक स्टनिंग था. (Lifestyle Asia Diwali 2025 red carpet photos)
नुसरत बरुचा (Nushrratt Bharuccha)
इस दिवाली पार्टी में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस नुसरत बरुचा रेड डिज़ाइनर लहंगे में दिखाई दी. उनका यह लुक ग्लेमरस होने के साथ- साथ फेस्टिव वाइब भी दे रहा था.
Karan Johar, Malaika और Manish बने फैशन उद्योग के मेंटर्स, लॉन्च किया शो ‘Pitch To Get Rich’
लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb)
कोरियोग्राफर-एक्ट्रेस लॉरेन ने‘ लाइफस्टाइल एशिया दिवाली’ पार्टी में वाइट एंड पिंक लहंगे में जगह ढाया. उनका यह लुक फेस्टिव वाइब से भरपूर था. 9Celebrity style from Lifestyle Asia Diwali 2025)
पलक तिवारी (Palak Tiwari)
एक्ट्रेस पलक तिवारी ‘लाइफस्टाइल एशिया दिवाली’ पार्टी में पहुंची. उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की हैवी वर्क साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया था. लुक को कंप्लीट करने के लिए पलक ने सिंपल एक्सेसरीज कैरी थी. उन्होंने अपने मेकअप को सटल रखा और ओपन हेयर्स किए.
Bollywood Diwali Party 2025 में Mannara, Isha Malviya और Akanksha Puri का रहा जलवा
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)
फिल्म एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इस दिवाली पार्टी में आइवरी साड़ी पहने पहुंची. इसे उन्होंने ब्रालेट स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ कैरी किया. साथ में बालों में बन बनाया. (Lifestyle Asia Diwali Party Mumbai 2025)
कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda)
फिल्म एक्ट्रेस कृति खरबंदा सी दिवाली पार्टी में अपने पति और एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) के साथ पहुंची. इस दौरान कपल ने इन्डियन लुक लिया.
तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इस पार्टी में गोल्डन फिश कट लहंगे में नज़र आई. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाइट मेकअप और खुले बाल किये थे.
इस सेलेब्स के अलावा ‘लाइफस्टाइल एशिया दिवाली’ पार्टी में ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani), कुशा कपिला (Kusha Kapila), ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali), अमन देवगन (Aman Devgn), ज़रीन खान (Zareen Khan), पायल राजपूत (Payal Rajput), श्रद्धा दास (Shraddha Das), संदीपा धर (Sandeepa Dhar), शालिन भनोट (Shalin Bhanot), अभिमन्यु दासानी (Abhimanyu Dassani), कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff), पारुल गुलाटी (Parul Gulati), साउंडस मौफाकिर (Soundous Moufakir), बरखा सिंह (Barkha Singh), डेज़ी शाह (Daisy Shah) और अभय वर्मा (Abhay Verma) जैसे कई जाने-माने चेहरे भी शामिल हुए.
Vikram Phadnis के फैशन शो में Salman ने किया Royal Ramp Walk, Sushmita ने लगाया गले
FAQ
Q1. ‘Lifestyle Asia Diwali Party 2025’ कब और कहाँ आयोजित हुई?
A: यह भव्य पार्टी 2025 में आयोजित हुई, जहाँ बॉलीवुड सितारों और इंडस्ट्री के प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।
Q2. इस पार्टी में कौन-कौन से सितारे शामिल हुए?
A: पार्टी में बॉलीवुड सितारों, फैशन आइकॉन्स और अन्य सेलिब्रिटी गेस्ट्स ने हिस्सा लिया, जिन्होंने ग्लैमर और स्टाइल का शानदार प्रदर्शन किया।
Q3. पार्टी का मुख्य आकर्षण क्या था?
A: पार्टी का मुख्य आकर्षण सितारों के स्टाइलिश लुक्स, फैशन स्टेटमेंट और ग्लैमरस रेड कार्पेट एंट्री थी।
Q4. इस इवेंट की थीम क्या थी?
A: थीम थी फैशन, ग्लैमर और दिवाली का उत्सव, जहाँ दर्शकों को बॉलीवुड स्टाइल और फेस्टिवल मस्ती दोनों देखने को मिली।
Q5. सोशल मीडिया पर पार्टी का क्या प्रभाव रहा?
A: पार्टी के रेड कार्पेट और सेलेब्रिटी लुक्स ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटोरीं और फैन्स में उत्साह बढ़ाया।
Lifestyle Asia Diwali bash highlights | Bollywood Diwali Party 2025 | celebrity diwali outfits 2023 not present in content