/mayapuri/media/media_files/4A3Jk9ZlacSMZaqvdsZa.jpg)
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मुराद खेतानी और प्रणय रेड्डी वांगा द्वारा निर्मित फिल्म 'एनिमल' जिसने रिलीज़ के बाद न सिर्फ बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड तोड़े थे बल्कि कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी का भी हिस्सा रहा था.
1 दिसंबर 2023 को रिलीज़ हुई इस फिल्म पर लोगो के रिएक्शन भले हीं मिक्स्ड रहे हो लेकिन 100 करोड़ में बानी इस फिल्म ने लगभग 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. फिल्म की चर्चाएं ने साल में भी कुछ समय तक होती रहीं. कई आर्टिकल लिखे गये जहाँ इस फिल्म की कहानी और इसके मेकर्स की मानसिकता पर सवाल उठाये गए लेकिन इसका असर बॉक्स-ऑफिस पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा. बल्कि शायद इन सभी चीजों ने लोगों के अंदर फिल्म को देखने के लालसा और भी बढ़ा दी थी.
फिल्म की रिलीज़ को काफी समय हो गया है और इससे जुड़े चर्चाओं का बाजार भी ठंडा हो चूका है. बता दें बॉक्स पर हिट होने के बाद फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया और वहां भी उसे जबरदस्त प्यार मिला. फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी हैं. इस फिल्म के बाद तृप्ति ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना ली है. फिल्म में तृप्ति और रणबीर की केमेस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आयी थी. जिन्होंने भी 'एनिमल' नहीं देखी है अभी तक उनके लिए ये खुशखबरी है. दरअसल टी-सीरीज ने फिल्म से छोटे-छोटे क्लिप्स टी-सीरीज की यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. जहाँ रणबीर का एंग्री यंग मैन अवतार देखने को मिलेगा.
इस फिल्म ने बॉबी देओल के करियर को जहाँ एक नयी उड़ान दी है तो वहीँ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तृप्ति डिमरी को एक नयी पहचान दी है. फिल्म की कहानी और कलाकार के साथ साथ इस फिल्म के गाने को लोगो ने बहुत पसंद किया था. "अर्जन वैली", से लेकर "सारी दुनिया जला देंगे" जैसे लाउड म्यूजिक गाने हों या "सतरंगा", से लेकर "पहले भी मैं" जैसे सॉफ्ट रोमांटिक सॉन्ग इन सभी ने फिल्म में एक अलग स्पाइस जोड़ा है.
Ayushi Sinha
ReadMore:
वरुण धवन ने किराए पर लिया ऋतिक का अपार्टमेंट, बनेंगे अक्षय के पड़ोसी
Jammu Kashmir आतंकी हमले पर कंगना रनौत- अनुपम खेर ने जताया दुख
The Trial फेम एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास ने की सुसाइड, घर में मिली लाश
जब करण जौहर की कार के पीछे भागे थे हीरामंडी के ताजदार, जानें वजह!