Advertisment

Taskaree The Smuggler’s Web: Amruta Khanvilkar के साथ तस्करों को रोकेंगे  Emraan Hashmi

मुंबई में इमरान हाशमी की नई सीरीज़ तस्करी: द स्मगलर्स वेब का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां नीरज पांडे, अमृता खानविलकर, शरद केलकर, नंदिश सिंह संधू और नेटफ्लिक्स इंडिया की तान्या बामी मौजूद रहीं।

New Update
movie (8)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बुधवार , 7  जनवरी को इमरान हाशमी की नई सीरीज 'तस्करी- द स्मगलर्स वेब' (Taskaree: The Smuggler’s Web) का मुंबई में  ट्रेलर लॉन्च किया. इस मौके पर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi), के साथ जोया, शो रनर नीरज पांडे (Neeraj Pandey), अमृता खानविलकर(Amruta Khanvilkar), शरद केलकर (Sharad Kelkar), नंदिश सिंह संधू (Nandish Singh Sandhu) नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज़ हेड तान्या बामी (Tanya Bami) और शो के निर्देशक राघव मौजूद थे. आइये जानते हैं ट्रेलर लॉन्च में क्या कुछ हुआ..... 

Advertisment

Taskaree: The Smuggler's Web (TV Series 2026– ) - IMDb

क्या  है  ट्रेलर में

ट्रेलर में लुका-छुपी का खेल नजर आया है. इसमें तस्कर चीजों को छिपाना अपनी कला मानते हैं, वहीं इमरान हाशमी चीजों को ढूंढने में अपनी महारत समझते हैं. इस सीरीज में इमरान हाशमी कस्टम ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. उनके साथ अधिकारी मिताली कामथ (अमृता खानविलकर), रविंदर गुर्जर (नंदिश सिंह संधू) और प्रकाश कुमार (अनुराग सिन्हा) भी हैं. उनके सामने खड़ा है बड़ा चौधरी (शरद केलकर), एक शक्तिशाली तस्करी सरगना जिसका गिरोह गुप्त रूप से वैश्विक मार्गों के माध्यम से काम करता है ताकि वह अदृश्य बना रहे.

Taskaree: The Smuggler's Web | Taskaree: The Smuggler's Web Release Date |  Taskaree: The Smuggler's Web OTT Release Date | Taskaree: The Smuggler's Web  Teaser | Taskaree Web Series Cast | Taskari

अपने किरदार के बारे में इमरान हाशमी ने कहा

अपने किरदार अर्जुन मीना के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा- “मैं अभी अपने किरदार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताना चाहता. मैं चाहता हूं कि दर्शक इसे खुद अनुभव करें. शो की स्क्रिप्ट के बारे में बताते हुए, अभिनेता ने आगे कहा कि 'तस्करी' सरप्राइज से भरपूर है. शो की स्क्रिप्ट बहुत दिलचस्प है. इसमें कई ऐसे मोमेंट्स हैं जो आपको हैरान कर देंगे. यह एक थ्रिलर है और नीरज जी इस शैली के उस्ताद माने जाते हैं. पूरी सीरीज में कई रोमांचक मोड़ हैं.”

remote

इमरान  ने  बताया कि वह इस सीरीज का हिस्सा क्यों बने और उनके किरदार की खास बात क्या है. इमरान ने बताया कि उन्होंने इस शो के लिए हां इसलिए कहा क्योंकि इसमें हीरोइज्म को बहुत जमीनी और समझदारी भरे तरीके से दिखाया गया है. इमरान हाशमी ने कहा, “ट्रेलर और टीजर को मिल रहे प्यार से बहुत हौसला मिल रहा है. ‘तस्करी’ के जरिए मैं निर्देशक नीरज पांडे और उनकी टैलेंटेड टीम के साथ पहली बार काम कर रहा हूं. उनके साथ काम का अनुभव शानदार रहा.
सीरीज की सबसे खास बात मुझे इसका हीरोइज्म का नजरिया लगा— यहां जोर-शोर वाली बहादुरी नहीं, बल्कि शांत हिम्मत, अनुशासन और कर्तव्य पर जोर है. पूरी कास्ट और क्रू ने इस दुनिया को जीवंत करने में बहुत मेहनत की है. मैं इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक इसे देखें.”

एक अजीब सा डर हमेशा बना रहता है- इमरान हाशमी

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब इमरान हाशमी से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर्स ने रोका और उनसे पूछताछ हुई? इस पर इमरान ने कहा कि मुझे कभी ग्रीन चैनल चैनल पर नहीं रोका गया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने बताया कि इमिग्रेशन चेकिंग के दौरान उन्हें जरूर कुछ मर्तबा रोका गया है. एक्टर ने बताया कि जब मैं अकेले यात्रा करता था, तब इमिग्रेशन जांच में मुझे कई बार रोका गया, शायद कान की बालियों या ऐसी ही किसी चीज की वजह से. लेकिन अब जब वे मुझे मेरे प्यारे परिवार के साथ देखते है, तो उन्हें मुझ पर शक नहीं होता. पहले 2000 के दशक की शुरुआत में मुझे अक्सर अलग कर दिया जाता था. इसे ही प्रोफाइलिंग कहते हैं. मैं किसी व्यक्ति जैसा दिखता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह व्यक्ति कौन था.
हालांकि, इमरान हाशमी ने बताया कि उन्हें ग्रीन चैनल पर कभी नहीं रोका गया. एक्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि वे मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आए हैं. जब भी मैं वापस आया हूं, वे बहुत अच्छे रहे हैं. लेकिन एक अजीब- सा डर हमेशा बना रहता है. यह वैसा ही है जैसे आप गाड़ी चलाना सीखते हैं, लेकिन जब आप सड़क पर किसी आरटीओ अधिकारी को देखते हैं, तो अचानक घबरा जाते हैं. बस यही होता है. जब मैं अकेले यात्रा कर रहा होता हूं, भले ही मैंने सिर्फ कपड़े ही पैक किए हों, फिर भी ग्रीन चैनल से गुजरते समय ऐसा लगता है जैसे आप अपने बैग में 100 किलो अवैध सामान लेकर चल रहे हों.

Also Read:Diljit Dosanjh और सचेत-परंपरा ने बॉर्डर 2* के भावपूर्ण नए मेलोडी 'Ishq Da Chehra' के साथ भावनात्मक तालमेल बिठाया

इमरान की 'सीरियल किसर' छवि पर कहा 

इमरान  ने कई तरह के रोल किए हैं. फिर भी उनकी 'सीरियल किसर' वाली इमेज कम नहीं हुई है. इस बात पर इवेंट में बात हुई और हंसी आ गई. एक जर्नलिस्ट ने ज़ोया अफ़रोज़ से पूछा, “क्या इमरान हाशमी जैसे कस्टम ऑफिसर को किस से कंट्रोल किया जा सकता है?” ज़ोया हैरान रह गईं और हंसने लगीं. उन्होंने कहा, “यकीन नहीं होता! मैं ऐसे सवालों की कल्पना भी नहीं कर सकती. मुझे नहीं पता कि क्या जवाब दूं.” इमरान भी उतने ही खुश हुए, उन्होंने कहा, "जब मैं डायस पर बैठा हूं, तो सबसे बुरे के लिए तैयार रहना.” शरद केलकर ने मज़ाक में कहा, “मैंने सोचा था ऐसा. लेकिन मुझे मौका नहीं मिला." ज़ोया अफ़रोज़ ने फिर कहा, “मुझे लगता है कि इमरान के साथ एक ही फ्रेम में होना...उनमें काफ़ी चार्म है. हालाँकि, मैं एक बात बताना चाहूँगी. जब भी मैंने किसी को बताया कि मैं इमरान हाशमी के साथ काम कर रही हूँ, तो सबने मुझे देखा और कहा 'हम्म' (हँसते हुए)! तुम्हारे लिए बहुत सारे सरप्राइज़ होंगे. लेकिन यह सरप्राइज़ शायद आप मिस करेंगे." तान्या बामी ने कहा, "यह एक फ़ैमिली फ़्रेंडली शो है.”

Zoya Afroz, Emraan Hashmi at Taskaree - The Smuggler's Web Netflix TV  Series Trailer Launch / Emraan Hashmi - Bollywood Photos

मायापुरी मैगज़ीन के सवाल पर अमृता ने कहा 

इस इवेंट में मायापुरी मैगज़ीन की ओर से शिल्पा नालमवार ने अभिनेत्री अमृता से सवाल किया कि  अगर ‘तस्करी’ ’ सीरीज को एक शब्द में बयान करना हो तो वह क्या होगा? अमृता ने इसका जवाब देते हुए कहा कि इस सीरीज का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यही है कि ‘तस्करी’ खुद में ही पूरा विवरण है. उनके मुताबिक यह एक बेहद मुंबईया शब्द है, जिसे सुनते ही स्मगलिंग, शरारत, चालाकी और रहस्य की पूरी दुनिया आंखों के सामने आ जाती है. एक ही शब्द में पूरी कहानी और उसका फ्लेवर समझ में आ जाता है. आखिर में अमृता ने दोहराते हुए कहा कि अगर ‘तस्करी’ को एक शब्द में समझना हो, तो वही शब्द काफी है – ‘तस्करी’. इसमें सब कुछ समाया हुआ है. यही इस सीरीज की असली पहचान और ताकत है.

वहीं दूसरे सवाल में अमृता से उनके किरदार के बारे में पूछा गया, जिसमें वह एक महिला कस्टम्स ऑफिसर के रूप में नजर आ रही हैं. इस पर उन्होंने बताया कि यह उनके लिए बिल्कुल नया और चुनौतीपूर्ण अनुभव था. अमृता ने कहा कि उन्होंने इस तरह का स्टाइल और एक्शन पहले कभी स्क्रीन पर नहीं किया था. शूटिंग के दौरान हालात इतने रियल और इंटेंस हो गए कि एक सीन में उनसे गलती से किसी को चोट लग गई और इस प्रक्रिया में उनका हाथ भी टूट गया. उनके लिए यह सब पहली बार था. इसके अलावा अमृता ने निर्देशक नीरज के साथ अपने पहले अनुभव को भी खास बताया. उन्होंने कहा कि नीरज का शूटिंग स्टाइल बेहद अलग है, खासतौर पर उनके वन-शॉट टेक्स, जिनमें एक साथ इतनी चीजें घटती रहती हैं कि कलाकार खुद भी रोमांच से भर जाता है. यही थ्रिल न सिर्फ कलाकारों को महसूस होता है, बल्कि दर्शक भी उसे पर्दे पर साफ तौर पर महसूस कर पाते हैं. साथ ही अमृता ने अपने को-एक्टर्स नंदीश और इमरान के साथ काम करने के अनुभव को भी शानदार बताया. उनके मुताबिक एक टीम के तौर पर काम करना और इतने करीब से सीन करना उनके लिए बेहद यादगार रहा.

नीरज पांडे ने कहा

इस दौरान सीरीज के निर्माता नीरज पांडे ने कहा, “कस्टम्स की दुनिया को दिखाना हमेशा से मेरा सपना था. यह जगह चुपचाप, सटीक और लगातार दबाव में काम करती है. इस विजन को हकीकत बनाना रोमांचक रहा. कास्ट और क्रू ने पूरी लगन दिखाई. खाकी फ्रैंचाइजी के बाद नेटफ्लिक्स के साथ फिर सहयोग करके खुशी है. हमने एक अलग तरह का क्राइम थ्रिलर बनाया है, जो वास्तविकता पर आधारित है. उम्मीद है दर्शक इसे पसंद करेंगे.” 

Making A Family Show With Emraan Hashmi Is Challenging', Jokes Taskaree  Director Neeraj Pandey At Mumbai Event

काम की चुनौतियों पर की बात

इस मौके पर  यह सवाल भी उठा कि शो रनर नीरज पांडे के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ी चुनौती क्या रही. इस पर जवाब देते हुए नीरज पांडे ने मुस्कुराते हुए कहा, “इमरान हाशमी को लेकर एक पारिवारिक शो बनाना मेरे लिए सबसे मुश्किल काम था.” नीरज पांडे के इस बयान पर इमरान हाशमी ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा, “मुझे भी खुद को इस तरह के पारिवारिक शो में काम करने के लिए काफी नियंत्रण में रखना पड़ा.” इमरान हाशमी के इस जवाब के बाद पूरा हॉल तालियों और ठहाकों से गूंज उठा. 

Taskaree Teaser: Emraan Hashmi is a customs officer determined to crack  down airport smuggling

आपको बता दें कि नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. सीरीज में इमरान हाशमी के अलावा शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

about Emraan Hashmi | Taskaree The Smugglers Web | Taskaree The Smuggler's Web trailer out | Taskaree Series | Neeraj Pandey film | Netflix India Series not present in content

Advertisment
Latest Stories