/mayapuri/media/media_files/2025/07/11/kd-the-devil-teaser-launch-2025-07-11-13-19-26.jpeg)
वीरवार, 10 जुलाई को मुंबई में शानदार तरीके से पैन इंडिया एक्शन फिल्म (कन्नड़ भाषा) ‘केडी-द डेविल’ (KD - The Devil) का टीजर लॉन्च किया गया. इस फिल्म के जरिये करीब 20 सालों के बाद अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. दोनों ने हिंदी फिल्मों में आखिरी बार 2005 में फिल्म 'दस' में काम किया था. इसके अलावा दोनों साल 2008 में आई फिल्म ओम शांति ओम के गाने ‘दीवानगी दीवानगी’ में साथ नजर आए थे. दोनों ने अब तक तीन फिल्मों में काम किया है- साल 2000 में आई जंग, 2002 में आई हथियार और दस.
‘केडी-द डेविल’ के टीजर लॉन्च इवेंट में द्रुव सार्जा, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, रेशमा नानैया और फिल्म निर्देशक प्रेम सहित फिल्म से जुड़े कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. इवेंट में शिल्पा ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, वहीं संजू बाबा काले रंग के कुरते में नज़र आए. इसके अलावा रेशमा एक डिज़ाइनर आउटफिट में देखी गयी. फिल्म के लीड एक्टर द्रुव सार्जा टीजर लॉन्च इवेंट में शर्ट- पैंट में दिखाई दिए.
शिल्पा ने अपने किरदार के बारे में कहा
इवेंट के दौरान शिल्पा ने बताया कि जब उन्हें यह फिल्म ऑफर हुई थी तब वे इसके लिए इतनी उत्साहित नहीं थी, लेकिन जब मैनेजर ने कहा कि मुझे इसकी कहानी एक बार सुन लेनी चाहिए और जब मैंने कहानी सुनी तो फैसला किया कि मैं ही यह किरदार निभाउंगी. वहीं अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा किरदार नहीं निभाया और न ही सिनेमा जगत में ऐसा कोई किरदार लिखा गया है.
संजय और प्रेम की प्रशंसा की
वहीं संजय की तारीफ करते हुए शिल्पा ने फिल्म के एक सीन के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “फिल्म के बारिश वाले सीन में संजय को 102 बुखार था लेकिन फिर भी उन्होंने पूरे भीगे हुए कपड़ों में 7 दिनों तक एक्शन सीन शूट किये. इस मौके पर उन्होंने फिल्म के निर्देशक की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रेम सर को पूरा प्रोफेशन चाहिए, इसलिए वे खुद ही आकर ज़रूरी चीजें जैसे- नकली खून, धूल- मिटटी फेस पर लगते थे.
मराठी विवाद पर शिल्पा ने कहा
इस इवेंट में एक पत्रकार ने शिल्पा से मराठी भाषा पर चल रहे विवाद के बारे में पूछा. इस पर उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा, “मैं महाराष्ट्र की लड़की हूँ. आज हम फिल्म केडी के बारे में बात कर रहे हैं. अगर आप किसी दूसरे विवाद के बारे में बात कर रहे हैं तो मैं इसे बढ़ावा नहीं दे सकती. यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है और हम इसे मराठी में भी डब कर सकते हैं.” शिल्पा शेट्टी के सह-कलाकार संजय दत्त ने भी विवाद से दूरी बनाए रखी. वह शिल्पा के बयान पर मुस्कुराते हुए नजर आए.
संजय दत्त ने कहा
टीजर लॉन्च इवेंट में फिल्म पर बात करते हुए संजय दत्त ने कहा, “प्रेम सर मास निर्देशक हैं. वह मास फिल्में बनाते हैं और हम लोग ना थोड़ा बॉलीवुड में भूल गए हैं कि थोड़ा मास फिल्म चाहिए जैसे ‘खलनायक'. मतलब जो अमित जी ने किया, धरम जी ने किया, हम लोग सबने किया. वो थोड़ा अभी डामाडोल हो गया इधर. लेकिन ये लोग नहीं भूलते. ये लोग जनता की फिल्में बनाते हैं और मुझे जनता के लिए बनाई हुई फिल्में पसंद हैं.”
इवेंट के दौरान जब अभिनेता संजय दत्त से 5 दिसंबर को अपनी दो रोमांचक फिल्मों ‘द राजा साहब’ और ‘धुरंधर’ के क्लैश पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया, तो इस पर संजय दत्त ने कहा, “ये बहुत शानदार है क्योंकि दोनों ही फिल्मों में मैं बहुत अलग रोल्स प्ले कर रहा हूँ. मेरे दोनों ही कैरेक्टर्स के बीच में कोई भी चीज कॉमन नहीं है. जहां तक क्लैश की बात है तो मैं नहीं चाहता हूँ कि दोनों फिल्मों के बीच क्लैश हो. मैं उम्मीद करता हूँ कि ऐसा ना हो. हर फिल्म की अपनी एक यात्रा होती है. मैं खुशनसीब हूँ कि मुझे इतने अलग-अलग किरदार करने को मिला है.”
निर्देशक प्रेम ने बताया दिलचस्प किस्सा
‘केडी-द डेविल’ के निर्देशक प्रेम ने इस इवेंट में दिल छू लेने वाला एक किस्सा सुनाया कि कैसे उन्होंने संजू की एक फिल्म के वक़्त टिकट ब्लैक में खरीदकर एक ही दिन में चार शो देखे. उन्होंने कहा, "बेंगलुरु के विजयनगर थिएटर में मैं चार टिकट लेता था, तीन बेचता और एक से चारों शो देखता. मैं बाबा को देखकर इंस्पायर होकर डांस करता, विलेन बनने की कोशिश करता. इस जुनून और मासूमियत पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा.
बाबा, आपसे मिलकर सपना पूरा हुआ- द्रुव सार्जा
वहीं फिल्म के एक्टर द्रुव सार्जा ने कहा कि यह उनकी छठी फिल्म है और वो Kalidasa का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने संजय दत्त के साथ काम करने पर कहा, “सर के साथ काम करना मेरे लिए सपने के पूरे होने जैसा है. धन्यवाद प्रेम सर, शिल्पा मैम, और पूरी टीम को!”
संजू सर बच्चों की तरह सुनते हैं- रेशमा नानैया
नई अदाकारा रेशमा नानैया ने बताया कि कैसे संजय दत्त से मिलकर वह डर गई थीं, लेकिन बातचीत के बाद उन्हें लगा कि वह बेहद विनम्र और स्नेही व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा, “जब वो बात करते हैं तो पूरी तरह से सुनते हैं, जैसे कोई छोटा बच्चा सुनता है. सेट पर उनसे बात करना मेरा दिन बना देता था.” वहीं उन्होंने शिल्पा शेट्टी को “ग्रेस और कॉन्फिडेंस की देवी” बताते हुए कहा कि वे उन्हें देखकर बहुत कुछ सीखती थीं.
आपको बता दें कि पैन-इंडिया फिल्म ‘केडी – द डेविल’ में ध्रुवा सरजा, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और रेशमा ननैया जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसका निर्देशन ‘जोगी’ फेम प्रेम ने किया है. फिल्म को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम – कुल पांच भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. इसकी कहानी एक विशेष कालखंड में आधारित है, जिसमें 70 और 80 के दशक की झलक और तड़का देखने को मिलेगा. फिलहाल इसकी रिलीज़ डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा.
Read More
Ramayana: Ranbir Kapoor स्टारर रामायण में Sunny Deol का होगा सिर्फ 15 मिनट का रोल, जानें वजह!
Diljit Dosanjh पर भड़कीं Kangana Ranaut, Hania Aamir संग काम पर बोलीं-'कुछ का अपना एजेंडा है'
Tags : KD - The Devil Teaser | KD - The Devil Teaser Launch | KD - The Devil Teaser Launch Event | KD The Devil Title Teaser | Sanjay Dutt praises Shilpa Shetty at KD – The Devil teaser launch | actor sanjay dutt | Best movies of Sanjay Dutt | Bollywood actor Sanjay Dutt | about shilpa shetty | actress shilpa shetty | Shilpa Shetty film