/mayapuri/media/media_files/2025/02/07/EUCwLEoAkRtQRyuaT6vI.jpg)
3 फरवरी को मुंबई में नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘Toaster’ का टीजर रिलीज किया गया. इस इवेंट में उनके साथ अर्चना पूरन सिंह, एक्ट्रेस- प्रोड्यूस पत्रलेखा और उपेंद्र लिमये भी मौजूद रहें.
फिल्म ‘Toaster ’ के टीजर लॉन्च इवेंट में फिल्म की हीरोइन सान्या मल्होत्रा ग्रीन डिजाइनर ड्रेस में नज़र आई. वहीँ उनके साथ फिल्म के हीरो राजकुमार राव ग्रीन पैंट-सूट में देखे गया. इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह ओरेंज आउटफिट में नज़र आई. इस दौरान राजकुमार राव ने बताया कि ‘Toaster’ को उनकी पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा प्रोड्यूस कर रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अर्चना जी को मैंने यह फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के दौरान ऑफर की थी.
राजकुमार राव ने कहा
इस दौरान राजकुमार ने कहा कि मैं ये कहना चाहता हूँ, हमने सबको एक स्क्रिप्ट भेजी थी, क्योंकि हम स्क्रिप्ट पर भरोसा कर रहे थे. सबको स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई और ख़ुशी की बात ये थी कि सबने इसे स्वीकार भी कर लिया. सबसे पहले सान्या ने कहा कि "ये अच्छा है, हम करते हैं.” इसके बाद सब इससे जुड़ते चले गए.
सान्या मल्होत्रा ने कहा
वहीँ सान्या ने कहा, मैंने इस फिल्म की शूटिंग करते हुए बहुत मजे किए. हफ़्तो पहले करो. अभी भी लगता है कि मैं सेट पर वापस जाऊं. मुझे इस फिल्म में सबके साथ काम करते हुए मजा बहुत ज्यादा आया. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राज के साथ काम करना हमेशा अच्छा रहता है. मैंने उनके साथ हिट फिल्म ‘लूडो’ की है.
एक्ट्रेस- प्रोड्यूस पत्रलेखा ने कहा
एक्ट्रेस- प्रोड्यूस पत्रलेखा ने इवेंट के दौरान कहा कि इस फिल्म के कलाकार और टीम सभी बेहतरीन है. मुझे सभी के साथ जुड़कर बहुत मजा आया. बता दें कि इस फिल्म से पत्रलेखा प्रोड्यूसर लाइन में कदम रख रही है.
"टोस्टर" विवेक दास चौधरी द्वारा निर्देशित और पत्रलेखा व राव के बैनर ‘काम्पा फिल्म्स’ के तहत निर्मित पहली फिल्म है. जल्द ही यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
by PRIYANKA YADAV
Read More
पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद Sonu Nigam ने राष्ट्रपति भवन में किया परफॉर्म
Imtiaz Ali ने भारतीय सिनेमा में महिलाओं के चित्रण पर खुलकर बात की
शेफाली शाह स्टारर 'Delhi Crime Season 3' का धमाकेदार टीजर आउट
Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'