/mayapuri/media/media_files/2025/02/04/mwWmnsiZEHW25PS7CxnH.jpg)
साउथ स्टार राणा दग्गुबाती की वेब सीरीज 'राणा नायडू सीजन1' की सफलता के बाद, सोमवार 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित एक इवेंट में 'राणा नायडू सीजन2' का टीजर लॉन्च किया गया. इस इवेंट में राणा के साथ वेंकटेश दग्गुबाती बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल, एक्ट्रेस कृति खरबंदा और सुरवीन चावला भी नज़र आई. टीजर लॉन्च इवेंट प्रोड्यूसर सुंदर आरोन, निर्देशक करण अंशुमन, सुपर्ण वर्मा और अभय चोपड़ा भी मौजूद रहें.
कैसा था लुक
इस दौरान राणा डैशिंग लुक में नज़र आए. उन्होंने लाइट ब्लू शर्ट और पैंट- कोट पहना था. वहीँ अर्जुन ब्लैक कुर्ते और पायजामा में नजर आए. उन्होने गले में स्टोल भी कैरी किया था. वहीँ एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती ब्लू जीन्स और ब्लैक जैकेट पहले देखे गए. इसके अलावा एक्ट्रेस कृति खरबंदा डिजाइनर पीस में देखी गई और सुरवीन चावला वाइट ड्रेस में इस इवेंट में पहुँची थी.
एक्शन करते दिखे अर्जुन
टीजर लॉन्च इवेंट में राणा हाथ में एक क्रिकेट बैट लिए दिखे, जिसपर Netflix लिखा हुआ था. वहीँ अर्जुन रामपाल कांच की दीवार तोड़ते हुए नज़र आए. इस दौरान एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती ने वेब सीरीज का संवाद "मैं बदला ना, कैसे अनलोम- विलोम करके" बोला.
सुंदर आरोन ने कहा
इस मौके पर सुंदर आरोन ने कहा कि सीजन 2 पहले से और भी ज्यादा बेहतर और एक्शन-पैक्ड है. साथ ही आपको इस शो में कुछ बड़े स्टार्स भी देखने को मिलेंगे.
राणा दग्गुबाती ने कहा
वहीँ राणा दग्गुबाती ने कहा कि अगर आप सीजन 1 और 2 की तुलना करें, तो सीजन 1 पार्क में एक वॉक करने जैसा था, वहीँ सीजन 2 खून-खराबे के साथ और भी कड़क है. इसके अलावा निर्देशक करण ने कहा कि सीजन 1 शानदार था और अब सीजन 2 एक नई एनर्जी और एक्शन के साथ है.
आपको बता दें कि राणा दग्गुबाती की क्राइम ड्रामा सीरीज 'राणा नायडू सीजन2' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'
रैंप वॉक के दौरान Rohit Bal को श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ीं Sonam Kapoor
Aamir Khan और Ali Fazal ने पिकलबॉल मैच में लिया हिस्सा
Anjini Dhawan ने Sikandar में की Salman Khan के साथ काम करने की पुष्टि