Advertisment

सैफ अली खान व जयदीप अहलावत की फिल्म Jewel Thief - The Heist Begins का टीजर हुआ लॉन्च

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हमले के बाद रिकवर होकर पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में देखे गए. यह मौक़ा था नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित इवेंट का, जहाँ उनकी फिल्म Jewel Thief का टीजर लॉन्च किया गया...

New Update
सैफ अली खान व जयदीप अहलावत की फिल्म Jewel Thief - The Heist Begins का टीजर हुआ लॉन्च
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हमले के बाद रिकवर होकर पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में देखे गए. यह मौक़ा था नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित इवेंट का, जहाँ उनकी फिल्म Jewel Thief का टीजर लॉन्च किया गया. यह इवेंट सोमवार, 3 फरवरी को मुंबई में आयोजित किया गया था. इवेंट की बात करे तो टीजर लॉन्च में सैफ अली खान ब्लू जींस और डेनिम शर्ट में नज़र आए. इस दौरान उन्होंने अपने घाव पर पट्टी भी बाँधी हुई थी. वहीँ उनके साथ फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद भी मौजूद थे. इस मौके पर सैफ ने सिद्धार्थ के साथ पोज भी दिए.

Jewel Thief फिल्म में सैफ के साथ पाताल लोक में तहलका मचाने वाले ओटीटी के बादशाह जयदीप अहलावत भी है. नेटफ्लिक्स के इस इवेंट में जयदीप अपनी फिल्म के बारे में बताते हुए मंच पर आए और उन्होंने फिल्म के इक्के के बारे में बात की. इसके बाद स्टेज पर फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद और एक्टर सैफ अली खान को इनवाइट किया गया.

सैफ अली खान ने कहा

;

मंच पर आने के बाद सैफ ने कहा कि मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं. सिद्धार्थ और मैं इस फिल्म के बारे में बहुत समय से बात कर रहे थे और मैं हमेशा एक हाईस्ट फिल्म करना चाहता था. मुझे इससे बेहतर को-स्टार नहीं मिल सकता था और यह एक बहुत ही प्यारी फिल्म है.

प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद ने कहा

;

वहीँ फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि मुझे लगता है कि यह स्वाभाविक था कि हम अपनी पहली स्ट्रीमिंग फिल्म नेटफ्लिक्स के साथ करें और ऐसे बड़े एक्टर्स के साथ काम करें. Marflix Pictures में हम इससे बेहतर व बड़ा और कुछ नहीं मांग सकते थे.

एक्टर जयदीप अहलावत ने कहा

;

Jewel Thief में सैफ के साथ नज़र आ रहे एक्टर जयदीप अहलावत ने कहा कि जब अच्छी कहानियां मिलती है, तो अच्छी एक्टिंग भी हो जाती है और इस फिल्म में भी यहीं हुआ है.

;

L

आपको बता दें कि सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. हालांकि, अभी फिल्म की रिलीज डेट नहीं बताई गई है.

by PRIYANKA YADAV

Read More

Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'

रैंप वॉक के दौरान Rohit Bal को श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ीं Sonam Kapoor

Aamir Khan और Ali Fazal ने पिकलबॉल मैच में लिया हिस्सा

Anjini Dhawan ने Sikandar में की Salman Khan के साथ काम करने की पुष्टि

Advertisment
Latest Stories