/mayapuri/media/media_files/2025/02/04/H5uQZkrLfbtcVYXnpfOE.jpg)
बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरूख खान के बड़े बेटे आर्यन खान भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे है. इसका ऐलान कल यानि सोमवार, 3 फरवरी को नेटफ्लिक्स द्वारा आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में किया गया. इस इवेंट में शाहरूख खान की पूरी फैमिली को देखा गया. जहाँ किन खान ब्लैक शर्ट- पैंट में देखे गए. वहीँ उनकी पत्नी गौरी खान भी ब्लैक आउटफिट में देखि गई. इसके अलावा उनकी बेटी सुहाना खान ग्रे डिजाइनर ड्रेस में पहुँची. वहीँ आर्यन खान ब्लैक जीन्स- टीशर्ट और डार्क ब्राउन जैकेट में नजर आए.
/mayapuri/media/media_files/2025/02/04/xWPXc5fZpjQDLNzs06ya.jpg)
इस प्रेस कांफ्रेस को अपने बेटे की ओर से शाहरूख खान ने अटेंड किया. जहाँ शाहरूख ने कहा कि वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से आर्यन खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. ख़ास बात यह है कि आर्यन इसमें बतौर एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू कर रहे हैं.
/mayapuri/media/media_files/2025/02/04/AyfJ35VHO8eHJaE7hyIA.jpg)
इस दौरान किंग खान ने कहा कि मैं दिल से नेटफ्लिक्स का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे और आर्यन को भी यह अवसर दिया. मैं बहुत खुश हूं कि जब आर्यन अपने पहले शो का निर्देशन करेगा. उसने बहुत मेहनत की है, सिर्फ उसने नहीं, बल्कि उसकी टीम ने भी काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह थोड़ा- सा पारिवारिक शो बन गया है क्योंकि नेटफ्लिक्स मेरे परिवार जैसा है. इस शो की प्रोड्यूसर गौरी खान हैं, वहीँ डारेक्टर आर्यन खान हैं. रेड चिलीज़ ने इसे बनाया है. इसमें सभी ने बहुत मेहनत की है, मुझे उम्मीद है कि यह पारिवारिक मिलन भारत को मनोरंजन प्रदान करेगा.
/mayapuri/media/media_files/2025/02/04/Ee6PzYQwsstzxr3MjCpS.jpg)
इस मौके पर किंग खान ने कहा कि मैं दिल से चाहूंगा कि मेरा बेटा, जो निर्देशन में पहला कदम उठा रहा है, मेरी बेटी, जो एक्ट्रेस बन रही है, अगर दुनिया उन्हें मुझे दिए गए प्यार का 50% भी दे पाए, तो यह बहुत होगा.
क्या है कहानी
प्रेस इवेंट में शाहरुख खान ने कहा कि मुझे आर्यन ने कहा था कि पापा शो के बारे में कुछ मत बताना. इस दौरान किंग खान ने सीरीज की स्टोरी से पर्दा उठाते हुए कहा, एक शो बनाया है, जहां मुंबई नगरी में, जब लोग मुंबई आते हैं तो उनके साथ क्या-क्या होता है, यह बहुत फनी है, ये ना अच्छा है ना बुरा है, ना ये बेस्ट है, ये है बैड्स'. शाहरुख ने बताया कि उनके बेटे आर्यन ने छोटी-छोटी जगहों का मुआयना कर इसकी कहानी लिखी है.
बता दें कि 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' वेब सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. आर्यन ने इसे डायरेक्ट किया है. इस सीरीज में बॉलीवुड के कई सितारों सहित शाहरुख भी नजर आएंगे.
By PRIYANKA YADAV
Read More
Shah Rukh Khan ने आर्यन और सुहाना के लिए फैन्स से की अपील, कहा- 'उन्हें 50 प्रतिशत प्यार..'
रैंप वॉक के दौरान Rohit Bal को श्रद्धांजलि देते हुए रो पड़ीं Sonam Kapoor
Aamir Khan और Ali Fazal ने पिकलबॉल मैच में लिया हिस्सा
Anjini Dhawan ने Sikandar में की Salman Khan के साथ काम करने की पुष्टि
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)