Advertisment

तीर्थेश्वर प्रोडक्शन के प्रथम प्रोजेक्ट का पहला गाना रिकॉर्डिंग हुआ

16 सितंबर 2024 मुंबई में, गोरेगांव (पश्चिम) के ग्रेविटी स्टूडियो में तीर्थेश्वर प्रोडक्शन के प्रथम प्रोजेक्ट के पहले गाने की रिकॉर्डिंग हुई. प्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर सुदेश भोसले ने बहुत ही सुंदर अंदाज में इस गाने को अपनी आवाज़ दी...

New Update
तीर्थेश्वर प्रोडक्शन के प्रथम प्रोजेक्ट का पहला गाना रिकॉर्डिंग हुआ
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

16 सितंबर 2024 मुंबई में, गोरेगांव (पश्चिम) के ग्रेविटी स्टूडियो में तीर्थेश्वर प्रोडक्शन के प्रथम प्रोजेक्ट के पहले गाने की रिकॉर्डिंग हुई. प्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर सुदेश भोसले ने बहुत ही सुंदर अंदाज में इस गाने को अपनी आवाज़ दी. इस प्रॉजेक्ट के निर्माता तीर्थानंद राव हैं जो फिल्मों के प्रसिद्ध व सफल कलाकार हैं, निर्देशक हैं अकरम खान. गाने की मधुर धुन को अपने शानदार संगीत से सजाया संगीतकार अविनाश पाठक ने. इस अवसर पर प्रसिद्ध मीडिया प्रभारी व पत्रकार कृष्ण के शर्मा जो प्रोजेक्ट के सलाहकार भी हैं  और अमिताभ बच्चन जैसे दिखने वाले कलाकार ईश्वर चित्ते भी उपस्थित रहे. गणपति बप्पा मोरया का उदघोष कर, निर्माता तीर्थानंद राव ने मीडिया से बात करते समय कहा कि आने वाले कुछ समय में वो 2 हिंदी फिल्मों की घोषणा  करने जा रहे हैं और जल्दी ही निर्माण में व्यस्त हो जायेंगे.

यहाँ देखे तस्वीरे:

टी

गफ

ग

हज

उ

ReadMore:

आमिर खान ने महाराज के लिए शरवरी को दी थी बधाई, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Alia Bhatt ने अपने पैनिक अटैक पर महेश भट्ट की प्रतिक्रिया पर दिया बयान

अपनी लाइफ से थककर Shama Sikander ने की थी सुसाइड करने की कोशिश

मुंज्या से पहले शरवरी ने दिया था अल्फा का ऑडिशन, कहा-'मुझे नहीं पता..'

Advertisment
Latest Stories