Advertisment

‘Border 2’ का गाना ‘Jaate Hue Lamhon’ हुआ लॉन्च, Suniel Shetty ने दोहराया ‘बॉर्डर’ का डायलॉग

‘बॉर्डर 2’ (Border 2) के मेकर्स ने सोमवार शाम मुंबई के प्रतिष्ठित यूनाइटेड सर्विसेज क्लब (United Services Club, Mumbai) में फिल्म के तीसरे  गाने ‘जाते हुए लम्हों’ (Jaate Hue Lamhon) को भव्य तरीके से लॉन्च किया...

New Update
Border 2 Jaate Hue Lamhon Song Launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

‘बॉर्डर 2’ (Border 2) के मेकर्स ने सोमवार शाम मुंबई के प्रतिष्ठित यूनाइटेड सर्विसेज क्लब (United Services Club, Mumbai) में फिल्म के तीसरे गाने ‘जाते हुए लम्हों’ (Jaate Hue Lamhon) को भव्य तरीके से लॉन्च किया. इवेंट में ‘बॉर्डर 2’ की पूरी प्रोडक्शन-सिंगर टीम भी मौजूद रही, जिसमें प्रोड्यूसर भूषण कुमार (Bhushan Kumar), निधि दत्ता (Nidhi Dutta) और को-प्रोड्यूसर्स शिव चनाना (Shiv Chanana), बिन्नॉय गांधी (Binoy Gandhi), विशाल मिश्रा और रूप कुमार राठौड़ शामिल थे. सभी ने मिलकर इस खास गाने के लॉन्च का जश्न मनाया. यह खास आयोजन देश की सेवा में समर्पित नौसेना अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ, जिसने पूरे माहौल को और भी सम्मानजनक और भावनात्मक बना दिया.

Advertisment

इवेंट की शुरुआत तब और खास हो गई जब अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अपने बेटे और फिल्म के लीड एक्टर अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और एक्ट्रेस आन्या सिंह (Anyaa Singh)के साथ शानदार एंट्री की. इसके बाद नेवल ऑफिसर्स द्वारा दी गई जोशीली बैंड परफॉर्मेंस ने दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया.

अहान- आन्या का लुक

ahan Anyaa shetty Border 2 Jaate Hue Lamhon Song Launch

इस दौरान ‘बॉर्डर 2' के कलाकार अहान और आन्या को खूबसूरत लुक में देखा गया. इस मौके पर अहान ब्लैक शर्ट, ब्राउन ब्लेजर और डेनिम में काफी हैंडसम दिख रहे थे. वहीं व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में आन्या बेहद सुंदर लग रही थीं. माथे पर काली बिंदी और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया था.

क्या खास रहा इवेंट में?

ahan Anyaa shetty Border 2 Jaate Hue Lamhon Song Launch (4)

इस कार्यक्रम में फिल्म की टीम के साथ-साथ नौसेना के अधिकारी भी मौजूद थे. यह इवेंट बहुत भावुक और देशभक्ति से भरा था. गाने 'जाते हुए लम्हों' में सैनिकों के परिवारों के प्यार, बलिदान और हिम्मत की बात दिखाई गई है. यह गाना पहले अनु मलिक ने कंपोज किया था और जावेद अख्तर ने लिखा था. अब मिथुन ने इसे नए अंदाज में दोबारा तैयार किया है. गाने को विशाल मिश्रा और रूप कुमार राठौड़ ने गाया है. इवेंट में दोनों ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी. इससे पहले फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' लोगों को बहुत पसंद आया था.

सुनील शेट्टी ने कहा

ahan Anyaa shetty Border 2 Jaate Hue Lamhon Song Launch (3)

‘बॉर्डर 2’ के इवेंट के दौरान अहान शेट्टी को फौजी की वर्दी में देखकर सुनील शेट्टी की आंखों से आंसू आ गए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जब अहान इस फिल्म की तैयारी कर रहा था, तब मैंने उससे एक ही बात कही थी, बेटा, यह सिर्फ एक यूनिफॉर्म नहीं है, यह एक अहसास है. इसे हमेशा याद रखना.” सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि आज अगर हमारा देश प्रगति और साहस के लिए जाना जाता है, तो इसका श्रेय उन जांबाज सैनिकों और अफसरों को जाता है जो सरहद पर खड़े हैं. उन्होंने भरे गले से सेना के जवानों का शुक्रिया अदा किया और अहान से कहा कि वह जो भी काम करे, उसे पूरे दिल से करे.

जेपी दत्ता को भी सुनील ने धन्यवाद दिया

सुनील शेट्टी ने फिल्म ‘बॉर्डर’ के पहले पार्ट के डायरेक्टर जेपी दत्ता का भी आभार जताया. उन्होंने कहा, “मैं जेपी दत्ता का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे मौका दिया. आज अहान यहां है, तो उसी वजह से है.”

hj

गाने के बारे में बताया

इस दौरान सुनील शेट्टी ने अपनी बात रखते हुए कहा, “रूप जी ने यह गाना मेरे लिए गाया था. उस वक्त ये फिल्म और ये गाना आइकॉनिक बन गया था. आज उसी फिल्म में उस गाने का मेरा बेटा भी हिस्सा बना है. हिंदी सिनेमा में शायद पहली बार इस तरह के रोलस में किसी नेवल ऑफिसर को दिखाया जा राह है. मैं इसके लिए खुद को बहुत लकी मानता हूं. बॉर्डर 2’ के मेकर्स ने गाने के ओरिजिनल बोल भी बदले नहीं हैं. गाने में आज नई पीढ़ी से जुड़ने के बाद बी वही इमोशंस दिए गए हैं.”

सुनील ने दोहराया 'बॉर्डर' का डायलॉग 

सबसे खास पल तब आया जब 'बॉर्डर' के हीरो सुनील शेट्टी ने पुरानी फिल्म 'बॉर्डर' का मशहूर डायलॉग 'धरती मेरी मां' दोहराया. अहान उनके साथ खड़े थे और डायलॉग सुनकर ताली बजाते बेहद खुश लग रहे थे.  सुनील ने कहा, “निधि मेरी छोटी बेटी की तरह है. उसने इतनी बड़ी फिल्म को लिखा, उसे बनाया और उसमें अहान को मौका दिया, यह कोई छोटी बात नहीं है. वहीं आगे सुनील शेट्टी ने कहा कि काश में भी फिल्म का हिस्सा होता, अगर मैं मरता नहीं तो.”

नेपोटिज्म पर कहा

सुनील शेट्टी ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि पहले बॉर्डर में जेपी दत्ता ने मुझे इस फिल्म के लिए चुना और अब मेरे बेटा इसका हिस्सा बना है. उन्होंने कहा, “लोगों को लगता है कि सुनील शेट्टी का बेटा है, तो उसे आसानी से काम मिल गया होगा, लेकिन सच्चाई यह है कि अहान ने जिंदगी में बहुत कुछ झेला है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि उसे ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्म मिली. इससे बेहतर फिल्म नहीं मिल सकती. मैं यही प्रार्थना करूंगा कि वह अपने रोल के साथ जस्टिस करें और फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे.”

ahan Anyaa shetty Border 2 Jaate Hue Lamhon Song Launch (1)

इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस आन्या सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘बॉर्डर 2’ जैसी बड़ी और अहम फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद खास अनुभव है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी और गर्व है कि उन्हें इतने दिग्गज और अनुभवी कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिल रहा है. आन्या ने आगे कहा कि वह इस अवसर के लिए पूरी टीम की दिल से शुक्रगुजार हैं और फिल्म से जुड़े हर व्यक्ति—निर्माताओं, निर्देशक और कलाकारों—का धन्यवाद करती हैं, जिन्होंने उन पर भरोसा किया और इस यात्रा का हिस्सा बनाया. उनके मुताबिक, यह फिल्म उनके करियर का एक यादगार और सीख से भरा अध्याय साबित होगी.

ahan Anyaa shetty Border 2 Jaate Hue Lamhon Song Launch (2)

गाने के बारे में

बॉर्डर के लिए अनु मलिक और जावेद अख्तर ने इस गाने को बनाया था, जिसे मिथुन ने नए सिरे से ‘बॉर्डर 2’ के लिए क्रिएट किया है. जाते हुए लम्हों के इस री-क्रिएटेड वर्जन को विशाल मिश्रा ने ओरिजिनल सॉन्ग के सिंगर रूप कुमार राठौड़ के साथ मिलकर गाया है.

कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’ ?

‘बॉर्डर 2’ गुलशन कुमार और टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत है और जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के सहयोग से बनी है. इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

READ MORE:

कविता, संगीत और अभिनय का संगम हैं पीयूष मिश्रा

 गोल्डन ग्लोब 2026 में Priyanka Chopra ने अपनाया दादी का नुस्खा, फैंस का दिल जीत ले गईं देसी गर्ल

Tags : border 2 ae jaate hue lamhon | jaate hue lamhon border 2 song | Jaate Hue Lamhon Song | Border 2 Announcement video | Border 2 Cast | border 2 film | border 2 film hindi | Border 2 First Look 

Advertisment
Latest Stories