/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/piyush-mishra-birthday-2026-01-13-14-03-42.jpg)
ताजा खबर: पीयूष मिश्रा एक भारतीय अभिनेता, गायक, गीतकार, नाटककार, संगीतकार और पटकथा लेखक हैं. मिश्रा का पालन-पोषण संभल में हुआ और उन्होंने 1986 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली में हिंदी रंगमंच से अपने करियर की शुरुआत की. अगले एक दशक में उन्होंने खुद को एक थिएटर निर्देशक, अभिनेता, गीतकार और गायक के रूप में स्थापित किया. साल 2002 में वे मुंबई आए और फिल्म ‘मक़बूल’ (2003) और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ (2012) में अपने दमदार अभिनय के लिए खूब सराहे गए.
/mayapuri/media/post_attachments/images/l37520230112153340-992164.jpeg)
एक फिल्मी गीतकार और गायक के तौर पर वे ‘अरे रुक जा रे बंदे’ (ब्लैक फ्राइडे, 2004), ‘आरंभ है प्रचंड’ (गुलाल, 2009), ‘इक बगल’ (गैंग्स ऑफ वासेपुर – पार्ट 1, 2012) और ‘हुस्ना’ (कोक स्टूडियो, 2012) जैसे यादगार गानों के लिए जाने जाते हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/piyush-mishra-2026-01-13-14-05-06.png)
Read More: गोल्डन ग्लोब 2026 में Priyanka Chopra ने अपनाया दादी का नुस्खा, फैंस का दिल जीत ले गईं देसी गर्ल
शुरुआती जीवन और पारिवारिक पृष्ठभूमि
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BNjE1MzMwY2MtMzExMy00MThkLTg1M2EtNzM1Y2U1ZjQ2YTIzXkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-877521.jpg)
पीयूष मिश्रा का जन्म 13 जनवरी 1962 को ग्वालियर में कुमार शर्मा के घर हुआ था. उनका बचपन का नाम प्रियकांत शर्मा था. उन्हें उनके पिता की बड़ी बहन तारादेवी मिश्रा ने गोद ले लिया था, क्योंकि उनकी कोई संतान नहीं थी. बाद में आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पूरा परिवार उनकी बुआ के घर रहने लगा./mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/styles/full/public/2018/06/17/694269-piyush-mishra-769018.jpg)
उनके माता-पिता ने उन्हें कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, ग्वालियर में दाखिल कराया, ताकि वे पढ़ाई में आगे बढ़ सकें, लेकिन पीयूष का मन पढ़ाई से ज्यादा गायन, पेंटिंग और अभिनय में लगता था. बाद में वे जे.सी. मिल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़े. बुआ के सख्त माहौल में रहते हुए उनके अंदर एक विद्रोही स्वभाव पैदा हुआ, जिसकी झलक उनकी पहली कविता “ज़िंदा हो हां तुम, कोई शक नहीं” में दिखी, जिसे उन्होंने आठवीं कक्षा में लिखा था. दसवीं कक्षा में उन्होंने ग्वालियर जिला अदालत में हलफनामा देकर अपना नाम बदलकर पीयूष मिश्रा रख लिया.
/mayapuri/media/post_attachments/blog/wp-content/uploads/2023/10/Piyush-Mishra-784782.png)
इसी दौर में उनका झुकाव थिएटर की ओर बढ़ा. कला मंदिर और रंगश्री लिटिल बैले ट्रूप जैसे मंचों पर उनकी प्रतिभा को पहचाना गया. परिवार भले ही उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने को कहता रहा, लेकिन उन्होंने 1983 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) की प्रवेश परीक्षा दी और दिल्ली आ गए. 1986 में उन्होंने एनएसडी से ग्रेजुएशन किया. यहां रहते हुए उन्होंने अपने पहले नाटक ‘मशरेकी हूर’ के लिए संगीत तैयार किया. एनएसडी के दूसरे साल में जर्मन निर्देशक फ्रिट्ज़ बेननविट्ज़ ने उन्हें हैमलेट में मुख्य भूमिका दी, जिससे उनके अभिनय को नई दिशा मिली. 1989 में उनके दोस्त एन.के. शर्मा के जरिए वे कम्युनिस्ट विचारधारा से जुड़े और करीब 20 साल तक वामपंथी आंदोलन में सक्रिय रहे.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/piyush-mishra-12-2026-01-13-14-10-16.webp)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/piyush-mishra-123-2026-01-13-14-10-16.webp)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/piyush-mishra-124-2026-01-13-14-10-16.webp)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/piyush-mishra-125-2026-01-13-14-10-16.webp)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/piyush-mishra-126-2026-01-13-14-10-16.webp)
Read More: : क्यों कहलाए थे इमरान खान ‘वन फिल्म वंडर’? जानिए पूरी सच्चाई
करियर
थिएटर और टेलीविजन
/mayapuri/media/post_attachments/2019/09/piyush-mishra-play-759-447355.jpg)
एनएसडी से निकलने के बाद पीयूष मिश्रा ने दिल्ली में थिएटर अभिनेता के तौर पर काम शुरू किया. 1990 में उन्होंने एन.के. शर्मा, मनोज बाजपेयी, गजराज राव और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकारों के साथ मिलकर थिएटर ग्रुप ‘एक्ट वन’ की स्थापना की. उन्होंने कई नाटक लिखे और निर्देशित किए, जिनमें भगत सिंह पर आधारित मशहूर नाटक ‘गगन दमामा बाजियो’ (1994) खास तौर पर चर्चित रहा.
1996 में वे अस्मिता थिएटर ग्रुप से जुड़े और अपने लोकप्रिय सोलो शो ‘एन इवनिंग विद पीयूष मिश्रा’ किए. उन्होंने ‘कोर्ट मार्शल’ नाटक में सूरज सिंह की भूमिका निभाकर भी खूब प्रशंसा पाई.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BZDY3NzA5ZDAtNzQ4MS00ZGU4LWEwMWQtMTAxMzY5ZDg5MmM4XkEyXkFqcGc@._V1_FMjpg_UX1000_-210278.jpg)
टेलीविजन पर उन्होंने ‘भारत एक खोज’, ‘राजधानी’ और ‘किले का रहस्य’ जैसे धारावाहिकों में काम किया.
/mayapuri/media/post_attachments/2021/02/piyush-mishra-old-photos-759-286560.jpg)
Read More: Disha Patani की लव लाइफ फिर सुर्खियों में, मिस्ट्री मैन के साथ आई नज़र
फिल्में
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/piyush-mishra-dil-se-2026-01-13-14-12-39.png)
पीयूष मिश्रा ने फिल्मों में बतौर अभिनेता डेब्यू मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से…’ (1998) से किया, जिसमें उन्होंने सीबीआई अफसर की भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ (2002) के डायलॉग लिखे, जिसके लिए उन्हें ज़ी सिने अवॉर्ड फॉर बेस्ट डायलॉग मिला.
मुंबई आने के बाद उन्होंने ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘आजा़ नचले’, ‘ताशन’ जैसी फिल्मों के लिए गीत लिखे. ‘मक़बूल’ में काका की भूमिका, ‘गुलाल’ में पृथ्वी का किरदार और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उनका अभिनय आज भी याद किया जाता है. वे अपने गीतों की गहराई और शायरी भरे अंदाज के लिए खास पहचान रखते हैं.
निजी जीवन
/mayapuri/media/post_attachments/img/article-l-202111211261241172000-129358.jpg)
पीयूष मिश्रा ने साल 1995 में प्रिया नारायणन से शादी की. दोनों की मुलाकात 1992 में हुई थी, जब पीयूष स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर में एक नाटक का निर्देशन कर रहे थे. प्रिया पेशे से आर्किटेक्ट हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/11/19/article/image/piyushmishrawife-1763519568818-141149.jpg)
पीयूष मिश्रा मुंबई के अंधेरी वेस्ट, वर्सोवा में अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके दो बेटे हैं —
जय, जो दिल्ली एनसीआर की शिव नादर यूनिवर्सिटी में फिजिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं.
जोश, जिन्होंने कोवेंट्री यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में मास्टर्स किया है और फिलहाल मेराकी स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट में काम कर रहे हैं.
अपकमिंग प्रोजेक्ट
पीयूष मिश्रा राहु केतु (2026) नामक आगामी हिंदी कॉमेडी-एडवेंचर फिल्म में “फूफा (Foofa)” नाम के किरदार के रूप में नजर आएंगे. उनका यह रोल फिल्म की कॉमिक टीम का हिस्सा है और वह कहानी में एक महत्वपूर्ण सहायक पात्र के रूप में दिखेंगे, जो मुख्य किरदारों के साथ मज़ेदार और हल्का-फुल्का ड्रामा क्रिएट करता है.
FAQ
1. पीयूष मिश्रा कौन हैं?
पीयूष मिश्रा एक बहुआयामी कलाकार हैं — वे अभिनेता, गायक, गीतकार, नाटककार, संगीतकार और पटकथा लेखक हैं.
2. पीयूष मिश्रा का जन्म कब और कहां हुआ था?
उनका जन्म 13 जनवरी 1962 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था.
3. पीयूष मिश्रा का असली नाम क्या है?
उनका जन्म नाम प्रियकांत शर्मा था. बाद में उन्होंने कानूनी रूप से अपना नाम बदलकर पीयूष मिश्रा रख लिया.
4. पीयूष मिश्रा ने पढ़ाई कहां से की है?
उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD), दिल्ली से 1986 में ग्रेजुएशन किया.
5. पीयूष मिश्रा ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली के थिएटर से की और बाद में मुंबई आकर फिल्मों में पहचान बनाई.
Read More: जब नकली Aamir Khan निकले असली से भारी, Sunil Grover ने किया सुपरस्टार को कन्फ्यूज
Piyush Mishra | famous lyricist Piyush Mishra | Happy Birthday Piyush Mishra | Piyush Mishra koo
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)