/mayapuri/media/media_files/2026/01/13/priyanka-chopra-2026-01-13-12-43-18.jpg)
ताजा खबर: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) सिर्फ एक ग्लोबल स्टार ही नहीं, बल्कि लाखों लड़कियों के लिए एक प्रेरणा भी हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका ने साबित कर दिया है कि अगर हौसले बुलंद हों, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता. दुनिया के किसी भी मंच पर पहुंचने के बाद भी प्रियंका ने कभी अपनी जड़ों को नहीं भुलाया और हमेशा गर्व से अपनी भारतीय पहचान को सामने रखा है.
/mayapuri/media/post_attachments/content/2026/jan/priyankachoprathuuuu1768184114-861438.jpg)
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra husband) अपने पति निक जोनस के साथ गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में नजर आईं, जहां वे न सिर्फ मेहमान बनीं बल्कि अवॉर्ड शो में प्रेजेंटर की भूमिका भी निभाई. रेड कारपेट पर उनकी कॉन्फिडेंट वॉक और शानदार लुक ने सभी का ध्यान खींचा, लेकिन इस ग्लैमरस अंदाज के पीछे एक बेहद देसी और भावुक किस्सा छुपा था, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
Read More: : क्यों कहलाए थे इमरान खान ‘वन फिल्म वंडर’? जानिए पूरी सच्चाई
इंटरनेशनल मंच पर दादी का देसी नुस्खा (Priyanka Chopra Golden Globes 2026)
/mayapuri/media/post_attachments/images/2026/01/13/article/image/priyanka-chopra-viral-video--1768282177282-564774.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Nick Jonas)ने गोल्डन ग्लोब 2026 के लिए तैयार होते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बिहाइंड द सीन्स वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि रेड कारपेट पर जाने से पहले उन्होंने अपनी दादी का बताया हुआ एक छोटा-सा नुस्खा अपनाया.जब वे मीडिया से बातचीत कर रही थीं, उस वक्त उनकी आंखों में हल्के आंसू आ गए. आमतौर पर ऐसी स्थिति में मेकअप आर्टिस्ट मदद करता है, लेकिन प्रियंका ने मुस्कुराते हुए अपने कपड़ों से टिश्यू निकाला और कहा,“मेरे पास मेरा ट्रस्टेड टिश्यू है. हमारी दादियों ने हमें अच्छे तरीके सिखाए हैं.”प्रियंका का यह देसी अंदाज वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर गया और सोशल मीडिया पर यह पल देखते ही देखते वायरल हो गया.
लुक और अंदाज ने भी लूटा दिल (priyanka chopra photos)
गोल्डन ग्लोब की शाम प्रियंका नेवी ब्लू कलर के डियोर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. ओपन वेवी हेयर और मिनिमल मेकअप ने उनके लुक को और भी एलिगेंट बना दिया. निक जोनस भी अपनी पत्नी की खूबसूरती पर फिदा नजर आए. जब दोनों हाथों में हाथ डालकर वेन्यू पर पहुंचे, तो कैमरों की फ्लैश लाइट्स में यह कपल किसी फेयरीटेल से कम नहीं लग रहा था.
Read More: Disha Patani की लव लाइफ फिर सुर्खियों में, मिस्ट्री मैन के साथ आई नज़र
फैंस बोले – यही है असली देसी गर्ल
प्रियंका के इस छोटे-से लेकिन दिल को छू जाने वाले जेस्चर ने फैंस को बेहद इमोशनल कर दिया. सोशल मीडिया पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा, “ऐसे ही BTS मोमेंट्स के लिए हम प्रियंका को इतना प्यार करते हैं.”दूसरे ने लिखा, “दादी वाली लाइन सुनकर दिल खुश हो गया, आप सच में बहुत होमी हो.”एक और फैन ने कहा, “आप दोनों को साथ देखना किसी फेयरीटेल से कम नहीं लगता.”
ग्लोबल स्टार, लेकिन दिल से देसी
प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टारडम चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो जाए, अपनी जड़ों से जुड़ा रहना सबसे बड़ी खूबी होती है. गोल्डन ग्लोब जैसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर दादी के नुस्खे का जिक्र कर उन्होंने यह दिखा दिया कि असली खूबसूरती ग्लैमर में नहीं, बल्कि सादगी और संस्कारों में होती है.
Read More: जब नकली Aamir Khan निकले असली से भारी, Sunil Grover ने किया सुपरस्टार को कन्फ्यूज
FAQ
1. प्रियंका चोपड़ा गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में क्यों चर्चा में रहीं?
प्रियंका चोपड़ा गोल्डन ग्लोब 2026 में प्रेजेंटर बनी थीं और रेड कारपेट पर जाने से पहले उन्होंने अपनी दादी का नुस्खा अपनाकर सबका दिल जीत लिया.
2. प्रियंका चोपड़ा ने कौन-सा दादी का नुस्खा अपनाया?
प्रियंका ने बताया कि वे हमेशा अपने पास टिश्यू रखती हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर खुद को संभाल सकें. उन्होंने इसे अपनी दादी से सीखी हुई आदत बताया.
3. गोल्डन ग्लोब 2026 में प्रियंका का लुक कैसा था?
प्रियंका ने नेवी ब्लू कलर का डियोर गाउन पहना था और ओपन वेवी हेयर में वे बेहद एलिगेंट और ग्लैमरस लग रही थीं.
4. प्रियंका चोपड़ा ने यह बात कहां शेयर की?
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स की तैयारी का एक BTS वीडियो शेयर किया, जिसमें यह खास पल देखने को मिला.
5. प्रियंका चोपड़ा के साथ गोल्डन ग्लोब में कौन मौजूद था?
इस इवेंट में प्रियंका के साथ उनके पति निक जोनस भी मौजूद थे. दोनों को साथ देखकर फैंस बेहद खुश नजर आए.
Read More: गब्बर की जिंदगी में फिर लौटी खुशियां, सोफी शाइन संग शिखर धवन ने की सगाई
Priyanka Chopra News | Priyanka Chopra Movie | Golden Globe Awards
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)