Advertisment

Kishore Kumar ने जिस गाने को गाने से किया इनकार, वही बन गया Rajesh Khanna की फिल्म की जान

जब बात बॉलीवुड की सबसे भावनात्मक और यादगार मेलोडीज़ की होती है, तो राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस और किशोर कुमार (Kishore Kumar) की आत्मा को छू लेने वाली आवाज़ को नज़र अंदाज़ करना मुश्किल हो जाता है...

New Update
Kishore Kumar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जब बात बॉलीवुड की सबसे भावनात्मक और यादगार मेलोडीज़ की होती है, तो राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस और किशोर कुमार (Kishore Kumar) की आत्मा को छू लेने वाली आवाज़ को नज़र अंदाज़ करना मुश्किल हो जाता है. ये जोड़ी हिंदी सिनेमा की सबसे आइकोनिक जोड़ियों में से एक रही है, जिन्होंने मिलकर न जाने कितनी यादगार धुनें दी हैं,— "Yeh Shaam Mastani," "Kuch Toh Log Kahenge," and "Humein Tumse Pyaar Kitna" जैसी सैकड़ों नग़में आज भी सुनने वालों को पुरानी यादों में खो जाने पर मजबूर कर देते हैं.

लेकिन, एक ऐसा भी गाना था जिसे किशोर कुमार ने गाने से मना कर दिया था, और उसी गाने ने फिल्म की कहानी में वो जादू भर दिया, जिसे देखने-सुनने वाला आज भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाता.

'हाथी मेरे साथी' का भावुक मोड़ (The Emotional Turn in 'Haathi Mere Saathi')

The Emotional Turn in 'Haathi Mere Saathi'

1971 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ (Haathi Mere Saathi), राजेश खन्ना और उनके चार प्यारे हाथियों की दोस्ती की एक इमोशनल कहानी थी. उनके साथ फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और तनीषा की माँ तनुजा (Tanuja) थी. इसी फिल्म का एक गाना —'नफरत की दुनिया को छोड़ के प्यार की दुनिया में खुश रहना मेरे यार' (Nafrat Ki Duniya Ko), जिसे सुनकर आज भी लोगों की आँखें भर आती है. 

इस गाने के बोल जब पहली बार किशोर कुमार के हाथ में आए, तो उन्होंने तुरंत लक्ष्मीकांत–प्यारेलाल (Laxmikant–Pyarelal) से कह दिया, “मैं ये गाना नहीं गा सकता.” उन्होंने साफ मना कर दिया कि यह गीत को उनके स्वभाव और गायन शैली के हिसाब से गाना सही नहीं होगा. किशोर ने सुझाव दिया कि इस गाने को मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi)  से गवाना चाहिए, क्योंकि इसका भावनात्मक भार बहुत गहरा था. 

राजेश खन्ना की नाराज़गी, लेकिन... (Rajesh Khanna’s Disappointment)

Did God Create Kishore Kumar For Rajesh Khanna?

जब यह बात राजेश खन्ना तक पहुंची, तो वो थोड़े नाराज़ हो गए. उनके लिए किशोर कुमार की आवाज़ एक आदत बन चुकी थी. दर्शकों ने भी प्रेम, दर्द और खुशी के हर पल को इस जोड़ी के साथ महसूस किया था. लेकिन किशोर ने उन्हें समझाया कि यह गाना ‘कलात्मक दृष्टिकोण’ से रफी साहब की आवाज़ में ही उभरकर सामने आएगा.

Mohammed Rafi: The Saint of Melody, the Sun of Music – A Heartfelt Tribute

राजेश खन्ना को यह बात समझ में आ गई  और फिर मोहम्मद रफी ने इस गाने को अपने पूरे भाव के साथ रिकॉर्ड किया. जब ये गाना बड़े पर्दे पर आया तो राजेश खन्ना और उनके प्यारे हाथी के आखिरी विदाई दृश्य के साथ—सिनेमा हॉल में सन्नाटा और सिसकियों की गूंज सुनाई दी.

Rajesh Khanna and his elephants

जो आवाज़ किशोर ने छोडी, वो अमर हो गई (The Voice Kishore Left Behind, Became Immortal)

जो गाना किशोर कुमार गाने से झिझक रहे थे, वही गाना दर्शकों की भावनाओं की सबसे गहरी परत को छू गया. रफी साहब की आवाज़ में गुंजता ये गीत मौत, दोस्ती और त्याग जैसी भावनाओं की मिसाल बन गया. आज भी जब यह गाना बजता है तो हर उम्र का इंसान पल भर के लिए वही थम जाता है  और उसे अपने पालतू जानवर की याद आ जाती है, जो यह एहसास दिलाता है कि यह गाना उनके दिल के कितना करीब है.

Kishore Kumar and Rajesh Khanna were legends of Hindi cinema

किशोर कुमार और राजेश खन्ना का यह किस्सा याद दिलाता है कि कभी-कभी कलाकार के इनकार में भी एक गहरी सोच होती है—और वही समझदारी किसी गीत को अमर बना देती है. 

Read More

Love & War Latest Update: Ranbir Kapoor के जन्मदिन पर 'लव एंड वॉर' का फर्स्ट लुक जारी करेंगे Sanjay Leela Bhansali?

Janaab-e-Aali Song Teaser: Hrithik Roshan और Junior NTR की फिल्म War 2 का धमाकेदार सॉन्ग 'जनाब-ए-अली' का टीजर आउट

Tanvi The Great की असफलता पर Anupam Kher का छलका दर्द, कहा- 'अगर पैसा ही सब कुछ होता...'

Vaani Kapoor ने Diljit Dosanjh की 'Sardaar Ji 3' विवाद पर दी प्रतिक्रिया, बोलीं- 'कोई कानून नहीं तोड़ा गया'

Tags : Rajesh Khanna age | Rajesh Khanna and Dimple Kapadia | Rajesh Khanna and Sharmila Tagore | Rajesh Khanna and Dimple Kapadia Divorce | Rajesh Khanna Anju Mahendru Love Story | rajesh khanna biograpghy | Rajesh Khanna birthday | Rajesh Khanna Bold scene | Rajesh Khanna family | Rajesh Khanna Girlfriend | rajesh khanna images | Rajesh Khanna last word | rajesh khanna movie | Rajesh Khanna movies | Rajesh Khanna movies list | about Rajesh Khanna | biopic rajesh khanna | amitabh bachchan rajesh khanna | lesser known about Rajesh Khanna | about Kishore Kumar | bappi Lahiri and Kishore Kumar | KISHORE KUMAR article | Kishore Kumar films | Kishore Kumar First Wife | KISHORE KUMAR KHANDWA | KISHORE KUMAR KHANDWA article | Kishore Kumar legacy | kishore kumar life story | kishore kumar songs | legendary Kishore Kumar | legend Kishore Kumar legacy | Ranbir Kapoor In Kishore Kumar Biopic

Advertisment
Latest Stories