/mayapuri/media/media_files/2025/12/22/bright-entertainment-awards-2025-2025-12-22-16-53-10.jpg)
MANY CELEBS ATTEND BRIGHT ENTERTAINMENT AWARDS 2025:मुंबई में आयोजित ‘ब्राइट एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स 2025’ (Bright Entertainment Awards 2025) इस साल टीवी, सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों से जगमगाता नजर आया. अवॉर्ड नाइट में टीवी एक्टर्स, बिग बॉस फेम सेलेब्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और फिल्मी सितारों ने रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल और चार्म से सबका ध्यान खींचा. इस खास शाम में ग्लैमर, फैशन और स्टार पॉवर का जबरदस्त संगम देखने को मिला. आइए जानें कौन आया, किसका लुक रहा सबसे खास
विवियन डिसेना का ऑल-ब्लैक स्वैग
टीवी के पॉपुलर एक्टर विवियन डिसेना (Vivian Dsena) ऑल ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम दिखे. सिंपल लेकिन पावरफुल स्टाइल में विवियन ने एक बार फिर साबित किया कि ब्लैक उन पर खूब जचता है.
नील नितिन मुकेश हैंडसम लुक में आए नजर
फिल्म अभिनेता नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) इस इवेंट में हैंडसम लुक में दिखाई दिए. उनके स्मार्ट और सॉलिड स्टाइल ने रेड कार्पेट पर लोगों का ध्यान खींचा.
अशनूर कौर ने बिखेरा शिमरी ग्लैमर
टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ग्रे एंड शिमरी डिजाइनर आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनका यह एलिगेंट और ग्लैमरस लुक रेड कार्पेट पर चर्चा का विषय बना.
डेज़ी शाह का क्लासिक ब्लैक एंड वाइट अवतार
एक्ट्रेस डेज़ी शाह (Daisy Shah) ब्लैक एंड वाइट डिजाइनर आउटफिट में स्टाइलिश अंदाज़ में अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनीं. उनका यह क्लासी लुक फैशन लवर्स को काफी पसंद आया.
ताहा शाह बदुशा का स्टाइलिश लुक
अभिनेता ताहा शाह बदुशा (Taha Shah Badussha) इस इवेंट में स्टाइलिश लुक में नजर आए. उनका मॉडर्न और स्मार्ट अंदाज़ सभी का ध्यान खींचता दिखा. रेड कार्पेट पर उनका यह लुक काफी सराहा गया.
बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं निक्की तंबोली
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) अपने बॉयफ्रेंड अरबाज़ पटेल के साथ इवेंट में पहुंचीं. निक्की स्टाइलिश आउटफिट में कहर ढाती नजर आईं और कपल की कैमिस्ट्री ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
यामिनी मल्होत्रा का साड़ी लुक
बिग बॉस फेम यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) वाइट साड़ी और सिल्वर ब्लाउज में नजर आईं. उनका यह ग्रेसफुल और सोबर लुक सभी को खूब भाया.
कशिश कपूर का ग्लैमरस गाउन
बिग बॉस फेम कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ब्लैक डिजाइनर गाउन में बेहद स्टनिंग दिखीं. उनका यह लुक अवॉर्ड नाइट के सबसे ग्लैमरस लुक्स में से एक रहा.
रजत दलाल का कैजुअल अंदाज़
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट रजत दलाल (Rajat Dalal) इस इवेंट में कैजुअल लुक में नजर आए. उनका सिंपल और कूल स्टाइल युवाओं को पसंद आया.
मनीष पॉल और सिद्धार्थ कन्नन की मौजूदगी
एंकर मनीष पॉल (Maniesh Paul) ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग दिखे, वहीं मशहूर टीवी होस्ट और रेडियो अनाउंसर सिद्धार्थ कन्नन (Siddharth Kannan) भी इस अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने.
श्रेया कालरा और रीवा अरोड़ा का स्टाइल स्टेटमेंट
श्रेया कालरा (Shreya Kalra) डिजाइनर आउटफिट में नजर आईं, जबकि फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में नजर आ चुकी रीवा अरोड़ा (Riva Arora) स्टाइलिश लुक में दिखाई दीं.
Bright Entertainment Awards 2025 में इसके अलावा भी कई जाने-माने टीवी और फिल्मी सितारे नजर आए, जिन्होंने इस अवॉर्ड नाइट को और भी खास बना दिया. इस मौके पर अभिनेता और होस्ट शेखर सुमन, सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख उर्फ Mr Faisu, दिग्विजय, विशाल पांडे, मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कॉमेडियन सुनील पाल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सना सुल्तान खान समेत कई अन्य सेलेब्स भी मौजूद रहे. सभी ने अपने-अपने अंदाज़ और स्टाइल से इस ग्लैमरस शाम की रौनक बढ़ा दी.
Read More:
यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी की एंट्री?
माधुरी दीक्षित की ग्रे शेड वाली भूमिका, लेकिन कहानी में रह जाता है रहस्य का अभाव
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/19/cover-2672-2025-12-19-19-56-51.png)