/mayapuri/media/media_files/2025/01/21/JM3SvWSDqjcb4WCb1Oub.jpg)
Bigg Boss 18 की ट्रॉफी करण वीर मेहरा ने जीत ली है वहीं विवियन डिसेना पहले रनरअप बनकर सामने आए हैं. घर से बाहर आने के बाद...
Bigg Boss 18 की ट्रॉफी करण वीर मेहरा ने जीत ली है वहीं विवियन डिसेना पहले रनरअप बनकर सामने आए हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. जहाँ उन्होंने अपने सफ़र, फैंस का प्यार, ट्रॉफी ना जीतने और करण वीर पर अपना रिएक्शन दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान विवियन ने क्या कहा, आइए जानते हैं.
आपने गेम को एक जेंटलमैन की तरह खेला. आप इस बारे में क्या कहना चाहेंगे?
मैं खुश हूँ. सबसे पहले, मैं अपने दर्शकों और अपने चाहने वालों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूँगा, क्योंकि उनके बिना मेरी यात्रा शुरू नहीं होती और न ही यहाँ तक पहुँच पाता. मुझे पता है कि मेरे परिवार ने बहुत मेहनत की है और हमेशा की तरह मेरा साथ दिया है. मैं खुश हूँ और मैं उन सभी लोगों का आभारी हूँ, जिन्होंने मेरा साथ दिया है. इंडस्ट्री में ऐसे कई लोग हैं जो मुझसे सिर्फ़ एक या दो बार मिले हैं लेकिन फिर भी उन्होंने बहुत प्यार और समर्थन दिखाया है. इसके अलावा मैं कहूँगा कि मैंने घर पर जो भी किया, दिल से किया. उस वक़्त मुझे जो सही लगा, मैंने वहीँ किया.
आपकी 12 साल की दोस्ती ट्रॉफी ले ली. आप करण वीर मेहरा से क्या कहना चाहते हैं? वे बहुत खुश हैं.
मैं किस्मत पर भरोसा करता हूँ और उसकी किस्मत में ट्रॉफी लिखी थी तो वो ले गया, मेरी किस्मत में लोगों का प्यार लिखा है, और मुझे वह बहुत मिला.
आपको जनता से बहुत प्यार मिला है, आपने एक बार कहा था कि कॉफी और ट्रॉफी दोनों ही मेरी हैं. लेकिन आपको ट्रॉफी नहीं मिली. इसपर आप क्या कहना चाहेंगे?
मुझे लगता है कि बिग बॉस के घर में रहना और एक यात्रा पूरी करने के बाद आपका यह इंटेंस करना कि ट्रॉफी आपकी नहीं है. यह उन लोगों, जनता पर सवाल है, जो आपपर भरोसा करते हैं. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हर व्यक्ति को जीवन की हर स्थिति में आशावादी होना चाहिए और फिर, उतार-चढ़ाव तो ज़िन्दगी का एक हिस्सा हैं. बाकी मुझे लगता है कि आप सभी ने मेरे करियर को मुझसे ज़्यादा करीब से देखा है और मैं अपनी ज़िन्दगी में कभी किसी बात को लेकर दुखी नहीं हुआ इसलिए, मेरे दिल में इस दुख को रखने के लिए जगह नहीं है. मैं अपनी ज़िन्दगी में जहाँ भी खड़ा हूँ, खुश हूँ और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूँ.
फैंस और पब्लिक के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
हमारे फैंस हमसे ज़्यादा भावुक होते हैं और वे हमारे दिल के बहुत करीब होते हैं इसलिए, अगर आप अपने किसी करीबी के साथ वह नहीं करते जो आप करना चाहते हैं तो उन्हें दुःख पहुँचता है और यह बहुत ही नेचुरल रिएक्शन है इसलिए, आप इसका न्याय नहीं कर सकते और मुझे लगता है कि आप सभी जानते हैं कि मैं अपनी ज़िन्दगी में आज जहाँ भी पहुँचा हूँ, जो मैं बन गया हूँ. यह मेरे फैंस के बिना संभव नहीं था और आप (मीडिया) इन सब के बीच एक माध्यम रहे हैं.
लास्ट एपिसोड में, जिस तरह से करण मेहरा ने आपकी बेटी पर कमेन्ट किया, उसने आपसे कितनी बार माफ़ी मांगी? क्या आपने उसे माफ़ कर दिया?
मुझे लगता है कि यह बहुत सामान्य सी बात है कि 2-2.5 साल के बच्चे में इतनी समझ नहीं होती. मैंने कभी किसी के लिए अपने दिल में कोई द्वेष नहीं रखा. अगर हम उसे माफ़ कर दें तो बेहतर होगा.
सभी ने कहा कि वे फुटबॉल ग्राउंड पर दिखाई देंगे. साथ ही, आपकी पत्नी ने कहा कि वह एक कॉफी डेट की प्लान करेंगी, क्या आप इसकी पुष्टि कर सकते हैं?
मैं इस बारे में अभी आपको कुछ नहीं बता सकता कि भविष्य में क्या होगा.
क्या आप करण के साथ कॉफी डेट पर जाना चाहेंगे?
देखते है कि ऐसा होता है या नहीं.
विवियन के वर्क फ्रंट की बात करे तो वह बिग बॉस 18 का हिस्सा बनने से पहले सुपरनैचुरल थ्रिलर शो ‘प्यार की ये एक कहानी’ और रोमांटिक शो ‘मधुबाला - एक इश्क एक जुनून’ में अभिनय कर चुके हैं.
written by PRIYANKA YADAV
Read More
FWICE अध्यक्ष ने अर्जुन कपूर और जैकी भगनानी के साथ हुई दुर्घटना पर दिया बयान
कंगना की इमरजेंसी और अजय देवगन की आजाद ने वीकेंड में किया इतना कलेक्शन
Emergency को बनाते समय कंगना रनौत ने किया इन संघर्षों का सामना
करणवीर मेहरा ने सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना किए जाने पर दी प्रतिक्रिया