/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cxz-2026-01-16-17-48-33.jpg)
भारतीय सेना दिवस (Army Day) के पावन अवसर पर साल की सबसे बड़ी वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज किया गया. इस मौके पर सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन(Varun Dhawan), सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty), आन्या सिंह (Anya Singh), मेधा राणा (Medha Rana), भूषण कुमार (Bhushan Kumar), निधि दत्ता (Nidhi Dutta) के साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज सोनू निगम (Sonu Nigam), विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) और अनु मलिक (Anu Malik) भी मौजूद रहे.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Border-2-New-Poster-Out-Sunny-Deol-Varun-Dhawan-Diljit-Dosanjh-Ahan-Shetty-784961.webp)
कार्यक्रम में सिनेमा और संगीत के मेल से सजा एक स्पेशल लाइव म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी पेश किया गया, जिसे खासतौर पर नौसेना के अधिकारियों और नाविकों के लिए तैयार किया गया था. इवेंट के दौरान फिल्म की टीम ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के जवानों के साथ समय बिताया और उनके अदम्य साहस को सलाम किया.
सनी देओल ने कहा
कार्यक्रम की शुरुआत अभिनेता सनी देओल के भावुक संबोधन से हुई. उन्होंने खराब तबीयत के बावजूद मंच पर आकर कहा कि जनता का प्यार ही कलाकारों की असली ताकत है. इस दौरान सनी देओल काफी भावुक नजर आए और उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया. सनी ने बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र की फिल्मों ने ही उनके भीतर सेना के प्रति वो जज्बा पैदा किया, जिसकी वजह से उन्हें आर्मी अफसरों की कहानियों को पर्दे पर उतारने की प्रेरणा मिली.
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202601/sunny-deol-15450151-16x9_0-433993.jpg?VersionId=YzJCPlxC61LRi7bx0NtGFdYQkfKuKOPN&size=690:388)
सनी देओल ने कहा, “बॉर्डर फिल्म की शुरुआत इसलिए हुई, क्योंकि बचपन में मैंने पापा की फिल्म हकीकत देखी थी और उस फिल्म ने मेरे अंदर जबरदस्त जोश भर दिया था. खैर, फौजी तो नहीं बन पाया, एक्टर बन गया. लेकिन जब एक्टर बना, तो मैंने सोचा कि मुझे भी पापा की तरह एक आर्मी वाली फिल्म करनी है और बस वहीं से ये बात शुरू हुई. फिर मैं जेपी दत्ता साहब से मिला और उसके बाद ये सफर शुरू हुआ जिसे आप सबने देखा.”
उन्होंने आगे बताया, ‘मैं कई ऐसे फौजियों से मिला हूं, जिन्होंने मुझसे कहा कि ‘बॉर्डर’ देखने के बाद ही उन्होंने आर्मी जॉइन करने का फैसला किया. यह सुनकर मुझे बहुत खुशी होती है.’ अमेजन म्यूजिक के एक इवेंट में अपनी बात रखते हुए सनी ने आगे कहा कि मैंने कई ऐसे जवानों से मुलाकात की है, जिन्होंने बताया कि बॉर्डर फिल्म उनके लिए प्रेरणा बनी और उन्होंने सेना में भर्ती होने का मन बनाया. यह सुनकर मेरा दिल गर्व से भर जाता है.
सनी देओल ने सुनाया जबरदस्त डायलॉग
इस मौके पर सनी ने फिल्म का डायलॉग भी सुनाया. उन्होंने कहा –“तुम कहीं से भी अंदर आने की कोशिश करो, जमीन से... आसमान से... समंदर से...लेकिन सामने एक हिंदुस्तानी फौज ही पाओगे. जो आंखों में आंखे डालकर, सीना तानकर कहेगा... हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान.” सनी देओल के इस दमदार डायलॉग को सुन किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. उनकी स्पीच पर तालियां बजने लगीं.
वरुण धवन ने कहा
एक्टर वरुण धवन ने कहा कि ‘बॉर्डर’ का म्यूजिक पहले ही सुपरहिट है और ‘बॉर्डर 2’ का एल्बम भी उसी विरासत को आगे ले जाएगा. उन्होंने संगीतकार अनु मलिक की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनकी धुनें आज भी उतनी ही असरदार हैं. वरुण ने गीत ‘मिट्टी के बेटे’ को अपना फेवरेट बताया और इसे दिल से जुड़ा हुआ गीत कहा.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/17pl0t74_varun-dhawan_625x300_15_january_26-2026-01-16-15-54-49.webp)
अहान शेट्टी ने सुनाया फिल्म का डायलॉग
फिल्म में नेवी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे अहान शेट्टी ने कहा कि यूनिफॉर्म पहनते ही एक अलग ही अनुशासन, जिम्मेदारी और गर्व का एहसास होता है. उन्होंने बताया कि यह किरदार उनके करियर के सबसे खास और यादगार अनुभवों में से एक है. उन्होंने फिल्म का डायलॉग- “शक्ति माँ शक्ति” शानदार अंदाज में बोला.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Ahan-Shetty-Reveals-Being-Petrified-Shooting-Border-2-988936.webp)
फिल्म अभिनेत्रियों ने कहा
एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने कहा कि ‘बॉर्डर 2’ का हिस्सा बनना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने बताया कि ‘बॉर्डर’ के गाने बचपन से ही उनके पसंदीदा रहे हैं और अब उसी फिल्म की विरासत से जुड़ना उनके लिए गर्व की बात है.
फिल्म की भावनात्मक गहराई पर बात करते हुए आन्या सिंह ने कहा कि यह फिल्म सिर्फ युद्ध की कहानी नहीं है, बल्कि उन परिवारों की भावनाओं को दर्शाती है, जो अपने प्रियजनों का इंतजार करते हैं. उन्होंने इसे सेना और उनके परिवारों को समर्पित एक सच्ची श्रद्धांजलि बताया.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Border-2-Trailer-Review-Sunny-Cinetales-858595.jpg)
वहीं एक्ट्रेस मेधा राणा ने कहा कि ‘बॉर्डर 2’ जैसी देशभक्ति से जुड़ी फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें सैनिकों और उनके परिवारों के त्याग को और करीब से समझने का मौका दिया और यह अनुभव उनके दिल के बहुत करीब रहेगा.
प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता ने बताया
इस इवेंट में मौजूद टी-सीरीज़ प्रमुख भूषण कुमार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी बॉर्डर की आत्मा को बरकरार रखना. उन्होंने मिथुन (Mithoon), जावेद अख्तर (Javed Akhtar), मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) और सोनू निगम की जमकर सराहना की. भूषण कुमार ने कहा कि ‘बॉर्डर 2’ सनी देओल के बिना संभव नहीं थी और वे इस फ्रेंचाइज़ी की जान हैं.
वहीं निधि दत्ता (Nidhi Dutta) ने टी-सीरीज़ और जेपी फिल्म्स (JP Films) की साझेदारी पर बात करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक विरासत है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बॉर्डर की भावनाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं. \
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/02/20250218074927_bord-2-120080.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
सोनू निगम, विशाल और अनु मलिक ने किया परफॉर्म
इवेंट का माहौल उस वक्त और भी खास हो गया जब मशहूर सिंगर सोनू निगम ने अपनी दमदार म्यूजिकल परफॉर्मेंस से सभी को भावुक कर दिया. उनकी आवाज़ में जब ‘बॉर्डर’ के गीत गूंजे, तो पूरा माहौल देशभक्ति और भावनाओं से भर उठा. दर्शकों ने तालियों और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. इसके अलावा विशाल मिश्रा और दिग्गज संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) ने भी स्टेज पर अपनी प्रस्तुति दी. विशाल मिश्रा की भावनात्मक धुनों और अनु मलिक की आइकॉनिक एनर्जी ने इवेंट में चार चांद लगा दिए. तीनों कलाकारों की परफॉर्मेंस ने बॉर्डर 2 के म्यूजिक को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और उम्मीदें और भी बढ़ा दीं.
‘बॉर्डर-2’ के बारे में
निधि दत्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की दमदार प्रोडक्शन टीम द्वारा तैयार किया गया है. फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.
Border 2 Cast | border 2 film | Indian Army Day | Bollywood War Film not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/16/cover-2676-2026-01-16-18-38-43.png)