Advertisment

अपनी ही फिल्म थियेटर में नहीं देख सका था ये एक्टर, आ गए थे बाहर

एंटरटेनमेंट:फिल्मों में अपने बेहतरीन टैलेंट के लिए पहचाने जाने वाले आदिल हुसैन अपने फैंस को हमेशा से ही प्रभावित करते रहे हैं. बता दें एक्टर श्री देवी जैसी बड़ी स्टार के साथ काम कर चुके हैं.

kabir singh.png
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

एंटरटेनमेंट:फिल्मों में अपने बेहतरीन टैलेंट के लिए पहचाने जाने वाले आदिल हुसैन अपने फैंस को हमेशा से ही प्रभावित करते रहे हैं. बता दें एक्टर श्री देवी जैसी बड़ी स्टार के साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह शाहिद कपूर की रोमांटिक-ड्रामा कबीर सिंह में वह नज़र आ चुके हैं. हाल ही में पॉडकास्ट यूट्यूब चैनल पर उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बात की.

कबीर सिंह पर जताया अफ़सोस 

Adil Hussain regrets being a part of Kabir Singh, walked out of theatre in  20 mins | Bollywood - Hindustan Times

एक्टर ने बताया कि  फिल्म कबीर सिंह उन्होंने बिना पढ़े ही साईं कर दी थी जिसका उन्हें काफी पछतावा है. बता दें आदिल संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म करने का पछतावा भी है. फिल्मों में इस तरह के नए प्लॉट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे वास्तव में उम्मीद नहीं है. मुझे लगता है कि मैंने उस फिल्म का एक हिस्सा देखा है. यह मेरे जीवन की एकमात्र फिल्म है जिसे मैंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े, बिना उस तेलुगु फिल्म को देखे, जिस पर वह आधारित थी, बनाई थी, और मैं दिल्ली में कबीर सिंह देखने गया और 20 मिनट के बाद मैं बाहर चला गया. एकमात्र फिल्म जिसे करने का मुझे आज तक पछतावा है, वह है कबीर सिंह क्योंकि मुझे लगता है कि यह स्त्रीद्वेषी है और एक इंसान के रूप में मुझे छोटा महसूस कराती है.''

एनीमल पर की बात

 Life Of Pi And More: An Interview With Adil Hussain

आदिल हुसैन ने फिल्म एनीमल पर बात करते हुए कहा “मैंने एनिमल देखने की हिम्मत भी नहीं की इसलिए मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, मैंने भरोसेमंद दोस्तों से कहानियाँ सुनी हैं लेकिन जब तक मैं इसे देख नहीं लेता, मैं टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन मैं कबीर सिंह का हिस्सा हूं इसलिए मैं इसे देखने गया. मुझे लगता है कि हर किसी को अपनी इच्छानुसार फिल्म बनाने का अधिकार है. मैं उनकी (संदीप रेड्डी वांगा) फिल्म बनाने की आजादी का बचाव करूंगा,लेकिन मैं उनसे पूरी तरह असहमत हूं. मुझे लगता है कि कबीर सिंह जैसी फिल्म किसी ऐसी चीज का जश्न मनाती है जो समाज के लिए फायदेमंद नहीं है, यह पुरुष स्त्रीद्वेष और किसी के भी खिलाफ हिंसा को वैध बनाता है (इसके लिए महिला होना जरूरी नहीं है), मैं पहले भी कह चुका हूं कि एकमात्र फिल्म जिसे करने का मुझे अफसोस है वह है कबीर सिंह''

 

kabir singh,animal,adil hussain,sandeep reddy vanga,shahid kapoor,adil hussain kabir singh

Read More:

'कपिल शर्मा शो' से 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का इस तरह रहा सफर

नेटफ्लिक्स’ के लिए क्या कपिल और सुनील ने रचा था पब्लिसिटी स्टंट

इस फिल्म डायरेक्टर के साथ भिड़े थे बिग बी,आधी रात फोन कर मानी थी गलती

मलाइका अरोड़ा ने लेटेस्ट फोटोशूट में क्लासी लुक किया शेयर

#Adil Hussain
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe