Advertisment

‘Griha Laxmi’ में दिखेगा चंकी पांडे का यह बदला रूप

अभिनेता चंकी पांडे कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में है. उन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया है लेकिन अब वे दर्शकों के बीच अपने नए किरदार के ज़रिये दहशत लेकर आ रहे हैं...

New Update
This changed look of Chunky Pandey will be seen in Griha Laxmi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अभिनेता चंकी पांडे कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में है. उन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया है लेकिन अब वे दर्शकों के बीच अपने नए किरदार के ज़रिये दहशत लेकर आ रहे हैं.

दहशत दिखायेंगे पांडे

j

अभिनेता चंकी पांडे कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में है. उन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया है लेकिन अब वे दर्शकों के बीच अपने नए किरदार के ज़रिये दहशत लेकर आ रहे हैं. वह अपनी नई वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ में एक निर्दयी डॉन का किरदार निभा रहे हैं, जो कि देख नहीं सकता. इस किरदार के साथ वह अपनी एक्टिंग साइड में एक नया प्रयोग कर रहे हैं. इस बार वह अपनी अंधी साइड को पर्दे पर उतार रहे हैं.

वैसे तो चंकी पिछले चार दशकों से मनोरंजन जगत में है, जहाँ उन्होंने न सिर्फ कॉमेडी बल्कि रोमांटिक हीरो के भी दर्जनों किरदार निभाए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक अभिनेता के रूप में अपनी छवि को बदलते हुए कुछ नया और अलग करने की कोशिश की है.

एक नया अनुभव है

H

इसी बारे में बात करते हुए चंकी पांडे ने कहा कि एक बुरे आदमी का रोल करना एक नया अनुभव था. इस दौरान उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह बहुत ताजगी देने वाला था क्योंकि मेरे अंदर थोड़ा- सा शैतान छिपा हुआ है. मुझे लगता है हम सब में यह होता है. बस हम उन्हें शांत रखते हैं. मैंने कभी पर्दे पर पूरी तरह से डॉन का किरदार नहीं निभाया. जो अन्य विलेन ने निभाए थे, वे बड़े विलेन से जुड़े होते थे. वे फिक्सर या बुरे लोगों के बेटे होते थे. इस बार, मैं बड़ा बुरा आदमी हूँ.”

फिल्मों में ऐसे पाया रोल

h

चंकी पांडे का कहना है कि वह समय के साथ खुद को फिर से नया रूप देने में सफल रहे हैं क्योंकि उन्होंने अच्छे रोल्स के लिए फिल्म निर्माताओं का पीछा किया. इस बारे में बताते हुए वे कहते हैं, “मैं लकी रहा कि मुझे ये रोल्स मिले. लेकिन मैंने इन्हें तलाशा था. मैं उन लोगों के बीच में रहता था जो ऐसी फिल्में बना रहे थे और जब मुझे पता चलता था कि उनके पास वो किरदार है जो मैं निभाना चाहता था, तो मैंने उनका पीछा किया. मुझे यह करने से डर नहीं था कि फिल्म में केवल दो सीन हों क्योंकि लोग आमतौर पर दो-तीन सीन याद रखते हैं. अगर आप उनमें से एक सीन पा लेते हैं, तो आपके पास वह रीकॉल वैल्यू होती है. दर्शकों को आपको याद रखना होता है क्योंकि एक दिन हम खत्म हो जाएंगे. सिर्फ हमारा काम ही रहेगा.”

62 वर्षीय पांडे का यह सफर लंबे समय से चल रहा है, जो 80 के दशक से शुरू हुआ था. अपने सफर में उतार-चढ़ाव देखने के बाद, वह कहते हैं, “मैं अपनी जिंदगी में किसी चीज का पछतावा नहीं करता. मुझे लगता है कि हमें इस यात्रा का आनंद लेना चाहिए. मजा इस यात्रा में है - इस उतार-चढ़ाव वाली रोलर कोस्टर राइड में.”

फ़िल्मी सफ़र

l

l

चंकी पांडे के फ़िल्मी सफ़र की बात करे तो उन्होंने अभी तक कई फिल्मों में काम किया है. जिसमें आंखें, तेज़ाब, खिलाफ, मिट्टी और सोना, कसम, लुटेरे, कयामत, ऐलान, विश्वात्मा, हाउसफुल, साहो, पाप की दुनिया, अपना सपना मनी मनी, दे दनादन, जवानी जानेमन, विजय 69, लिंगर, आग ही आग, सरदार, तीसरा कौन, घर का चिराग, फूल एन फाइनल, डॉन, डी, मुंबई से आया मेरा दोस्त, ये है मुम्बई मेरी जान, तिरछी टोपी वाले, न रोकेगा मुझे, भूत बंगला, गोपाला, इंसानियत, नसीबवाला, खुले आम, अपराधी, कोहराम, दो मतवाले, आज के शहंशाह, नाकाबंदी, ज़हरीले, उस्ताद, कसम वर्दी की, ज़ख्म, नाइंसाफी, अग्नि, खतरों के खिलाड़ी, गुनाहों का फ़ैसला.

आपको बता दें कि ‘गृह लक्ष्मी’ वेब सीरीज 16 जनवरी को एपिक ऑन पर रिलीज हो रही है. यह एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें चंकी पांडे ‘काजी’ का किरदार निभा रहे हैं. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

Hina Khan ने कैंसर के इलाज के बीच गृह लक्ष्मी के प्रमोशन पर दिया बयान

Hrithik Roshan ने शेयर किए 'Kaho Na Pyaar Hai' के अनसीन नोट्स

सत्या के प्रभाव पर Manoj Bajpayee ने किया ये खुलासा

Sonu Sood ने फतेह को निर्देशित करने के पीछे की बताई असली वजह

Advertisment
Latest Stories