/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/movie-10-2026-01-09-16-34-54.jpg)
बॉलीवुड में हम प्रायः सुनते हैं, फलां स्टार में एटिकेट्स नहीं हैं। खासकर जब बात सलमान खान की चल रही हो तो सभी यही कहते हैं- 'वो बात करते मैनोर भूल जाता है। कोई तो कभी सलमान खान को सामने से देखे भी नहीं होते वे भी ऐसी बात कह देते हैं। एक पुराने फेकू लेखक कम निर्माता ने तो यहां तक कह दिया कि वे सलमान को कहानी सुनाने उनकी एक फिल्म के सेट पर गए थे जहां सलमान ने उनके ऊपर कुत्ते दौड़ा दिए थे। इस तरह के अनुभव बताने वाले भी मिल जाते हैं। (Bollywood actor etiquette controversies)
/mayapuri/media/post_attachments/images/0/0e/Salman_Khan-798970.jpg)
अब, सोचिए क्या सलमान अपनी शूटिंग पर कुत्ते लेकर जाते हैं? बस, ये कहानियां हैं जो सलमान को लेकर बनती हैं।खासकर इनदिनों यू ट्यूब वाले तो सलमान को लेकर ऐसे ऐसे किस्से गढ़कर वीडियो के मार्फत पेश करते हैं जिनको देखने वाला निश्चित ही सलमान के खिलाफ अपने दिमाग मे एक खराब इमेज बना लेगा। हम यहां स्टार का बचाव नही कर रहे हैं बल्कि एक अनुभव शेयर करना चाहते हैं जो कभी सलमान को अचानक किसी खास वक्त ( मौके) पर फेस करने पर महसूस किया था। यह उस समय की घटना है जबसलमान ने प्रेस को बैन कर रखा था ... (Salman Khan rumored on-set behavior)
/mayapuri/media/post_attachments/story/Salman_continued_London_Dreams_shoot_post_dogs_funeral-773823.png?tr=w-400,h-300,fo-auto)
हम कई प्रेसवाले- रिपोर्टरस और फ़ोटो ग्राफर्स मुम्बई के फिल्मसिटी (अब दादा साहब फाल्के चित्र नगरी) स्टूडियो में एक मुहूर्त पर जमा हुए थे। पता चला कि बगल के सेट्स पर सलमान खान अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हम सब उस शूटिंग पर जाना चाहते थे। सबने एक ही बात कहा- वो बात करता ही नहीं, वहां जाकर क्या फायदा? दरअसल उनदिनों सलमान ने बिना किसी खास वजह के ही प्रेस से बात ना करने का निश्चय कर लिया था। वह ना रिपोर्टर्स से बात करते थे और ना ही फोटोग्राफरों को अपने ऊपर कैमरा खोलकर फोटो क्लिक करने देते थे।अंदर की चर्चा थी कि बेटे को यह नसीहत बाप सलीम खान ने दिया था। सलीम -जावेद जोड़ी के मशहूर लेखक सलीम खान जानते थे कि अमिताभ ने प्रेस को बैन करके कैसे सुपर स्टारडम हासिल किया था, और वही फार्मूला वह सलमान को अपनाने की सीख दिए थे। सब जानते हैं कि फार्मूला सफल भी रहा।सलमान के लिए निगेटिव लिखा जाना शुरू हो गया।सलमान सुर्खियों में बने रहे और स्टारडम की ऊँचाई चढ़ते गए। (Salman Khan controversial anecdotes)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/02/FotoJet-2025-02-23T075503.530-2025-02-50c64bc66b4fc706585871a305623dcb-16x9-125359.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
मैं और फोटोग्राफर राजू उपाध्याय फिल्मसिटी के मेनगेट से निकलने जा रहे थे कि नजर पड़ी की मेनगेट से बायीं तरफ के एक स्टेज के बाहर खुले स्थान पर सलमान खान साइकल पर चढ़े टेक लगाए खड़े हैं। सलमान को काम से फुरसत पाते ही सायकल चलाने का शौक रहा है। वह अब भी मौका पाकर सायकल दौड़ाते हैं। इस साल अपने बर्थ डे (गत 27 दिसंबर) के दिन भी वह अपने पनवेल फॉर्म हाउस पर साइकल चला रहे थे जब गेस्ट पार्टी करने में लगे थे। किसी ने बताया कि उनकी बाईसिकल 7 लाख की है। उसदिन फिल्मसिटी गेट से कुछ दूर खाली जगह में सलमान साइकल लिए खड़े थे। वैसा ही माजरा था।हमने राजू उपाध्याय को कहा चलो सलमान से बात करते हैं, मौका अच्छा है। हम उनके पास पहुचे तबतक राजू ने कैमरा खोल लिया था। हमे अपने पास आते देख सलमान ने दूर से ही कह दिया- "नो...नो फोटोज प्लीज़!" राजू ने कैमरा बैग में डाला, मैं उनके पास जाकर खड़ा हो गया- ''सलमान जी, मैं मायापुरी से हूं। हमलोग कभी गॉसिप नहीं छापते। एक फैमिली मैगज़ीन है।... फिर मायापुरी से बात क्यों नहीं करते? दूरी क्यों?" (Salman Khan alleged misbehavior)
Also Read:Rahu Ketu का ट्रेलर हुआ लॉन्च, Pulkit Samrat और Varun Sharma की हिट जोड़ी फिर मचाएगी धमाल
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202412/salman-khan-284017151-16x9_0-494385.jpg?VersionId=FvhKiCiUEWnS4VKN8mXRZvQPEGxjydMS&size=690:388)
"मैं जानता हूं कि आपकी मायापुरी एक पारिवारिक पत्रिका है।आपसे बात ना करने का कोई कारण नहीं है मेरेपास, लेकिन मैंने सबसे बात ना करने की बात किया है। किसी एक से कैसे बात कर सकता हूं? ये तो एथिक के खिलाफ है ना ?" कहने के साथ ही वह मेरी तरफ से मुंह घुमाकर सायकल पर पैडल मारते आगे बढ़ गए। तभी, वहां निर्माता सुधाकर बोकाडे (अब स्वर्गीय) आगये। उनकी ही फिल्म 'साजन' का अंदर सेट पर शूट चल रहा था। राजू उपाध्याय ने उनके लिए कैमरा खोला, क्लिक किया। सलमान सायकल चलाते वापस आरहे थे। बोकाडे जी ने कहा -"अब आपलोग जाइये।जिसदिन सेट पर संजू (संजय दत्त) होंगे मैं अपने पीआरओ राजू कारिया को कहकर आप लोगों को बुलवाऊंगा। आज तो सिर्फ सलमान है जो बात नहीं करेगा।" हम फिर, वहां से चल पड़े स्टूडियो के बाहर अपने अपने घरों के लिए। दिमाग मे एक बात चल रही थी- बिगाड़ करते हुए भी सलमान ने एथिक की बात कहा था - जब 'बैन' है तो बैन है किसी एक के लिए अपने नियम क्यों तोड़ें! सलमान के इस एटिकेट्स का असर उनकी आगे की फिल्मों में भी दिखा। बतर्ज उनकी ही एक फिल्म के डायलॉग - 'नहीं सुनता तो सलमान अपनी भी नहीं सुनता !!' (Bollywood producer claims about Salman Khan)
Also Read: Taskaree The Smuggler’s Web: Amruta Khanvilkar के साथ तस्करों को रोकेंगे Emraan Hashmi
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2017/jul/Raju-Upadhyay-342703.jpg)
FAQ
Q1. सलमान खान के एटिकेट्स को लेकर क्या बातें सामने आई हैं?
A. बॉलीवुड में कई जगह कहा जाता है कि सलमान खान कभी-कभी सेट पर अनुशासन और एटिकेट्स का पालन नहीं करते, लेकिन यह अक्सर अफवाह या व्यक्तिगत अनुभव पर आधारित होता है।
Q2. किसने सलमान खान के कथित व्यवहार की कहानी बताई?
A. एक पुराने लेखक और निर्माता ने दावा किया कि सलमान खान के सेट पर उनके ऊपर कुत्ते दौड़ा दिए गए थे।
Q3. क्या ये सभी कथन सही हैं?
A. ये अनुभव और कथन व्यक्तिगत हैं और कई बार अफवाह या अतिशयोक्ति पर आधारित हो सकते हैं।
Q4. सलमान खान के फैंस इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं?
A. फैंस अक्सर इन अफवाहों को नजरअंदाज करते हैं और अभिनेता के काम और करियर पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
Q5. क्या सलमान खान के सेट पर ऐसा व्यवहार आम है?
A. यह मुख्य रूप से व्यक्तिगत अनुभव और अफवाहों पर आधारित है; वास्तविकता का कोई प्रमाण नहीं है कि यह सामान्य व्यवहार है।
Bollywood celebrity rumors | bollywood gossip | Celebrity Behavior not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)