Advertisment

Loveyapa की मौलिक कहानी देखने के लिए दर्शक ढूढ़ रहे हैं यूट्यूब पर साउथ की डब फिल्म Love Today

लीजिए , एक और रीमेक फिल्म दर्शकों के मनोरंजन के लिए थियेटरों में पहुचने के लिए तैयार है. फिल्म है 'लवयापा'. यह वही फिल्म है जिसके द्वारा सही अर्थों में आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान को और...

New Update
d
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लीजिए , एक और रीमेक फिल्म दर्शकों के मनोरंजन के लिए थियेटरों में पहुचने के लिए तैयार है. फिल्म है 'लवयापा'. यह वही फिल्म है जिसके द्वारा सही अर्थों में आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान को और बोनी कपूर अपनी दूसरी बेटी खुशी कपूर को सिनेमा के बड़े पर्दे पर उतार रहे हैं. जुनैद को ओटीटी पर 'महाराजा' में और खुशी को 'आर्चीज' में दर्शक पहले भी देख चुके हैं.

'लवयापा' को हिंदी में पहले सिनेमा के बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा है, फिर इसे ओटीटो पर और फिर यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्माण किया है फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट ने तथा निर्देशक हैं अद्वित चंदन. खुशी कपूर, बोनी कपूर की दूसरी पत्नी श्रीदेवी की दूसरी पुत्री व जाह्नवी कपूर की छोटी बहन हैं. जबकि जुनैद खान आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे और इरा खान के भाई हैं.

'

'लवयापा' दक्षिण भारत की बनी फिल्म "लव टुडे" की रीमेक है. 'लवटुडे' हास्य मनोरंजन से भरपूर एक बेहद कामयाब और साल 2022 की एक गेम चेंजर फिल्म रही है. तमिल भाषा मे बनी 'लव टुडे' एक सामान्य बजट की ऐसी फिल्म रही है जो बड़ी बड़ी कमर्सियल फिल्मों के सामने कामयाबी हासिल की थी. अर्चना कलपती निर्मित यह फिल्म प्रदीप रंगनाथन, इवाना और सत्यजीत की भूमिका वाली फिल्म थी जिसका नीर्देशन भी प्रदीप रंगनाथन ने ही किया था.

रोचक है कहानी:

'लवयापा' का टीजर और ट्रेलर देखकर लगता है यह तमिल फिल्म 'लवटुडे' की खूबसूरत कॉपी है. लवटुडे की कहानी बड़ी सिंपल है. लड़का और लड़की प्यार में पड़े हैं, शादी करना चाहते हैं.रुकावट है लड़की का बाप. वे बाप को तैयार कराने की कोशिश करते हैं. लड़की का बाप बहुत शातिर दिमाग रखता है, शर्त रख देता है कि वह मान जाएगा उनके रिश्ते को, लेकिन एक दिन के लिए दोनो अपना मोबाइल फोन एक दूसरे के पास छोड़ दें, तब अनुमति देगा. वैसा ही होता है. फिर तो आज के सोशल मीडिया के जमाने के दोस्तों के फोन जो आने शुरू होते हैं, वे एक दूसरे के फोन से उनकी सर्किल और उनके दोस्तों की जो जानकरी पाते हैं...एक बड़ा झंझावात खड़ा हो जाता है. हिंदी रीमेक में लड़की-यानी खुशी कपूर के बाप की भूमिका निभाया है आशुतोष राणा ने.

खुशी कपूर और जुनैद खान की लव- केमेस्ट्री प्रोमोज में लोगों को खूब पसंद आरही है. आमिर खान और बोनी कपूर भी फिल्म को खूब प्रोमोशन दे रहे हैं. जुनैद खान चाहते हैं आज की जनरेशन- z जो सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव है, वे इस फिल्म को देखें. जुनैद अजर खुशी फिल्म के प्रोमोशन में यह अपील भी कर रहे हैं. वैसे, एक जानकारी हम भी दे दें कि आज की सोशल मीडिया जनरेशन-Z इतनी होशियार हो चुकी है कि वे 'लवयापा' की रिलीज से पहले ही, यू ट्यूब पर उस फिल्म की मौलिक कहानी की फिल्म 'लवटुडे' का हिंदी डब वर्सन ढूंढ रहे हैं.

Read More

Sonakshi Sinha ने शादी के बाद भी काम जारी रखने पर दी प्रतिक्रिया

Kartik Aaryan की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आएंगी Ananya Panday?

फिल्म 'Loveyapa' को यूट्यूब पर फ्री में रिलीज करना चाहते थे Junaid Khan

Shah Rukh Khan के फैन ने जताई उन्हें छूने की इच्छा, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन

Advertisment
Latest Stories