/mayapuri/media/media_files/2026/01/12/toxic-2026-01-12-15-29-25.jpg)
हाल ही में सुपरस्टार यश (Yash) के 40वें जन्मदिन पर उनकी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स’ (Toxic: A Fairytale for Grown Ups) का टीज़र रिलीज़ किया गया. जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है, जिसकी एक बड़ी वजह इसकी दमदार स्टारकास्ट और हाई-बजट प्रोडक्शन है. इस फिल्म में यश लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं उनके साथ कई नामचीन अभिनेत्रियां जैसे- नयनतारा (Nayanthara), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और रुक्मणी वसंत (Rukmini Vasanth) अहम महिला किरदारों में नजर आएंगी.
/mayapuri/media/post_attachments/images/M/MV5BMDZiNzAwZTQtYWIwMC00ODA0LWJiOGMtZTgzZGYzYzMxMDNiXkEyXkFqcGc@._V1_-994575.jpg)
फिल्म में जहां कहानी और किरदारों पर खास ध्यान दिया गया है, वहीं कलाकारों की फीस भी चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानते हैं फिल्म ‘टॉक्सिक’ में किस स्टार ने अपने किरदार के लिए कितनी फीस चार्ज की है.
यश बने ‘राया’ ने लिए 50 करोड़
फिल्म में सुपरस्टार यश ‘राया (Raya)’ के किरदार में दिखाई देंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस यश को ही दी गई है. हॉटरफ्लाई (HottorFly) की रिपोर्ट के अनुसार, यश ने अपने रोल के लिए करीब 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. यह रकम उन्हें फिल्म का सबसे महंगा कलाकार बनाती है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Toxic_-A-Fairytale-For-Grown-Ups-Teaser-Out-167460.webp)
नयनतारा ने ली भारी फीस
साउथ सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नयनतारा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं. वह फिल्म में ‘गंगा (Ganga)’ का रोल निभा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किरदार के लिए नयनतारा ने 12 से 18 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज की है.
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2025/12/20251231061748_lskd-630191.jpg?impolicy=website&width=770&height=431)
कियारा 15 करोड़ में बनी नादिया
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म में ‘नादिया (Nadia)’ के किरदार में नजर आएंगी. इस अहम भूमिका के लिए कियारा को लगभग 15 करोड़ रुपये की फीस दी गई है. फिल्म में उनका किरदार कहानी में महत्वपूर्ण मोड़ लाने वाला बताया जा रहा है.
![]()
हुमा कुरैशी निभाएंगी ‘एलिजाबेथ’
अभिनेत्री हुमा कुरैशी फिल्म में ‘एलिजाबेथ (Elizabeth)’ की भूमिका में नजर आएंगी. इस किरदार के लिए उन्हें लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये की फीस दी गई है.
/mayapuri/media/post_attachments/4pillar.news/wp-content/uploads/2025/12/Huma-Qureshi-Toxic_-A-Fairy-Tale-for-Grown-Ups-574288.jpg?fit=1024%2C768&ssl=1)
तारा सुतारिया बनीं ‘रेबेका’
फिल्म ‘टॉक्सिक’ में अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria) ‘रेबेका (Rebecca)’ के किरदार में दिखाई देंगी. इस रोल के लिए उन्होंने करीब 2 से 3 करोड़ रुपये फीस ली है. तारा का किरदार स्टाइल और ग्लैमर से भरपूर बताया जा रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/content/wp-content/uploads/2026/01/Toxic-710090.webp)
रुक्मणी वसंत बनीं ‘मेलिसा’
फिल्म में अभिनेत्री रुक्मणी वसंत भी नजर आएंगी. वह ‘मेलिसा (Melissa)’ का किरदार निभा रही हैं, जिसके लिए उन्होंने करीब 3 से 5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Untitleddesign13-ezgif.com-png-to-webp-converter-1-1280x720-267430.webp)
Also Read: हर फिल्म में कुछ नया करने की कोशिश करते हैं Thamma एक्टर Ayushmann Khurrana
‘टॉक्सिक’ के बारे में
केवीएन प्रोडक्शंस और यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस द्वारा निर्मित, टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स’ 19 मार्च 2026 को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है. इसके हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और मलयालम में डब संस्करण भी उपलब्ध होंगे. टॉक्सिक का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है. इस फिल्म का निर्माण वेंकट के. नारायणन और यश द्वारा केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स की बैनर तले किया गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/filmy-charcha/Movies/Dhurandhar%202%20Ranveer%20Singh's%20Film%20is%20all%20Set%20to%20Clash%20with%20Yash%E2%80%99s%20Toxic,%20Check%20the%20RELEASE%20DATE_1765000592819-653277.webp)
आपको बता दें कि टॉक्सिक धुरंधर: पार्ट 2 रिवेंज (Dhurandhar: Part 2 Revenge) और 'डकैत: ए लव स्टोरी' के साथ क्लैश करेगी.
Toxic A Fairytale for Grown Ups | Yash 40th Birthday | Toxic Movie Teaser | Upcoming Action Film | Pan India Movie | INDIAN CINEMA not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)