Advertisment

Kajol-Twinkle के टॉक शो ‘Two Much With Kajol And Twinkle’ का Trailer रिलीज़, गेस्ट लिस्ट में Salman से Govinda तक

काजोल और ट्विंकल खन्ना के पहले टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार आज, 15 सितम्बर को रिलीज़ हो गया जो बॉलीवुड हस्तियों के जीवन की एक झलक पेश करता है...

author-image
By Priyanka Yadav
New Update
Two Much With Kajol And Twinkle
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Trailer of Kajol Twinkle talk show launch: काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के पहले टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' (Two Much With Kajol And Twinkle) का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार आज, 15 सितम्बर को रिलीज़ हो गया, जो बॉलीवुड हस्तियों के जीवन की एक झलक पेश करता है. इस मजेदार चैट शो में सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), कृति सेनन (Kriti Sanon), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan), करण जौहर (Karan Johar), जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), चंकी पांडे (Chunky Panday) और गोविंदा (Govinda) जैसे बड़े स्टार्स शिरकत करते दिखेंगे. शो का ट्रेलर वादा करता है कि इसमें फिल्मी दुनिया और सितारों से जुड़े रोचक किस्से सुनाई देने वाले हैं.

Two Much With Kajol And Twinkle Trailer Video

Advertisment

Two Much With Kajol And Twinkle Trailer Launch Video

काजोल और ट्विंकल खन्ना का 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' ट्रेलर लांच पर ऐसा था लुक 

मुम्बई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna), प्राइम वीडियो के प्रमुख निखिल मधोक (Nikhil Madhok) और शो के मेकर मृणालिनी जैन (mrinalini jain) मौजूद रही. इस मौके पर काजोल ने ब्लैक डिज़ाइनर ड्रेस पहनी थी, वहीं ट्विंकल ने बॉसी लुक लिया था.

'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' ट्रेलर लांच पर ट्विंकल खन्ना ने कहा

इस इवेंट में ट्विंकल ने हंसते हुए कहा – “आप कह रहे हैं कि हमने अपने शो दोस्तों को बुलाया. सच तो ये है कि ये दोस्त नहीं थे, हम बीमा एजेंट और टेलीमार्केटर की तरह निकले. कोल्ड कॉल किए और जिसने हाँ कहा, उसे शो पर बुला लिया.”

जब उनसे पूछा गया कि शो में ‘टू मच’ कितना है, तो ट्विंकल ने मज़ाक में कहा – “हम दोनों अलग-अलग भी हमेशा से ही ‘टू मच’ हैं और साथ आए तो और भी.” वहीं काजोल ने जोड़ा – “मैं कोई लिमिट तय नहीं करना चाहती. बस इतना कह सकती हूँ कि जितना आप सोच रहे हैं, उससे ज़्यादा ही होगा.”

इस दौरान गेस्ट लिस्ट को लेकर भी दोनों का अंदाज़ दिलचस्प रहा. काजोल ने कहा – “अगर हमारे पास उनका नंबर फोन में था, तो बस!” ट्विंकल ने जोड़ा – “गेस्ट के लिए बस दो शर्तें थीं – ज़िंदा होने चाहिए और उपलब्ध होने चाहिए. और हमने उन्हें बुला लिया.” ट्विंकल ने आगे बताते हुए कहा कि मैं बस कहती थी कि अपनी इज़्ज़त घर पर छोड़कर आओ और सबसे मज़ेदार लाइनें लेकर आओ.”

'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' ट्रेलर लांच पर काजोल ने कहा

शो की खासियत के बारे में काजोल का कहना है कि शो में हंसी-मज़ाक और मस्ती है, लेकिन गेस्ट्स ने अपने विचार और नज़रिए भी बहुत ईमानदारी से रखे. ये हल्का-फुल्का होने के साथ-साथ दिल और दिमाग से जुड़ी बातें भी करता है. वहीं ट्विंकल ने इसे और विस्तार से समझाते हुए कहा – “हमारा शो सिर्फ़ हंसी-मज़ाक नहीं है. इसमें परतें खुलती हैं—समाज, सोच और निजी अनुभवों की. यही हमारी USP है. मज़ेदार है, बेबाक है, लेकिन बिल्कुल भी सतही नहीं है.”

शूट से पहले की तैयारियों का ज़िक्र करते हुए काजोल ने बताया, “मैं बहुत नर्वस थी. शूट से पहले मेरा रिचुअल यही था कि ट्विंकल से पूछती रहती थी – हम ठीक रहेंगे न? हम ठीक रहेंगे न?” ट्विंकल ने मज़ेदार अंदाज़ में कहा – “हमारा रिचुअल ये था कि रोलर्स लगाकर बैठते और फिर तय करते कि सबसे बोरिंग गेस्ट से सबसे मुश्किल सवाल कौन पूछेगा.”

शेयर किया 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' का BTS अनुभव

152805388

दोनों एक्ट्रेसेस के लिए को-होस्टिंग का अनुभव भी बेहद मज़ेदार रहा. काजोल ने कहा – “सबसे मज़ेदार अनुभव था. BTS तो और भी धमाकेदार था. हम दोनों एक-दूसरे से जो बातें कहते थे, उन्हें देखकर बाद में सोचते थे कि हमने ये कहा कैसे! लेकिन बहुत मज़ा आया.” ट्विंकल ने चुटकी लेते हुए कहा – “मैं शो पर इन्हें ‘बहन’ कहकर चिढ़ाती हूँ. हम दोस्त नहीं, बहनें हैं. झगड़ते हैं, मज़ाक उड़ाते हैं, लेकिन एक-दूसरे पर भरोसा भी है. यही शो की सबसे बड़ी ताक़त है.”

निर्माता मृणालिनी ने कहा

इस मौके पर निर्माता मृणालिनी ने शो के कॉन्सेप्ट को अलग बताते हुए कहा – “हर चैट शो होस्ट की पर्सनैलिटी का एक्सटेंशन होता है. हमने सोचा कि अगर इसे महिला दृष्टिकोण से किया जाए तो कैसा होगा. महिलाएं वही सवाल अलग ढंग से पूछती हैं और जवाब भी अलग मिलते हैं. यही इस शो को अलग बनाता है.”

प्राइम वीडियो के प्रमुख ने कहा

Nikhil Madhok

वही प्राइम वीडियो के प्रमुख निखिल मधोक (Nikhil Madhok) ने कहा, “हम फॉर्मूलों को नहीं मानते. चाहे ‘Traitors’ हो या ‘Salim-Javed’ का डॉक्यूमेंट्री या एपी ढिल्लों की कहानी – सब अलग रहे. ‘Too Much’ भी उसी कड़ी में है. यह शो बाक़ी चैट शोज़ से अलग महसूस होता है.”

मीडिया के सवाल-जवाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने भी काजोल और ट्विंकल खन्ना से दिलचस्प सवाल पूछे. जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि क्या शो में शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) दिखाई देंगे, तो ट्विंकल ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया – “शाहरुख़ आए, हमने सवाल पूछे पर उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिए और फिर चले गए. बाद में हम उनकी डेट नहीं ले पाए, तो मृणालिनी ने उनका कार्डबोर्ड कटआउट लाकर खड़ा कर दिया. वो हमारे ब्लूपर्स में है.”

shah-rukh-khan-kajol-and-twinkle-khanna-host-two-much-1757924095

Two-Much-With-Kajol-And-Twinkle-1

इसके बाद जब दोनों से उनके पतियों की प्रतिक्रिया के बारे में सवाल किया गया तो काजोल ने मुस्कुराते हुए कहा – “हम तो बस उन्हें परेशान करने के लिए साथ आए.” वहीं ट्विंकल ने हंसी के साथ जोड़ा – “मेरे पति (अक्षय) हमेशा कहते हैं चश्मा पहनो – मतलब चुप रहो. अब मैंने कह दिया कि चश्मा टूट गया है.”

करण जौहर को शो पर मुश्किल में डालने के सवाल पर काजोल ने कहा कि करण इतने अच्छे स्पीकर हैं कि किसी भी स्थिति को संभाल लेते हैं. ट्विंकल ने तुरंत जोड़ा – “हमने ऑफ कैमरा और ऑन कैमरा दोनों जगह उन्हें खूब परेशान किया.”

आख़िर में, जब ट्विंकल से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने गेस्ट्स से कुछ नया सीखा, तो उनका चुटीला जवाब था – “आजकल दोस्त आधा वक्त फोन में रहते हैं. यहाँ तो हमें उनकी फुल अटेंशन मिली और पैसे भी मिले. डबल फायदा!”

कब और कहां स्ट्रीम होगा 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' शो?

'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा. हर गुरुवार को शो का नया एपिसोड रिलीज होगा. काजोल और ट्विंकल के इस शो को भारत और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम किया जाएगा.

Read More

Katrina Kaif Pregnant: मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ, अक्टूबर-नवंबर में बच्चे का स्वागत करेंगे विक्की कौशल

Abhishek and Shehbaz Fight: Bigg Boss 19: कुनिका को लेकर शहबाज बदेशा और अभिषेक बजाज में हुई जमकर मारपीट, दोनों पूरे सीजन के लिए हुए नॉमिनेट

Karan Johar: पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे करण जौहर

Emmy Awards 2025: एमी अवार्ड्स 2025: 15 साल के ओवेन कूपर ने रचा इतिहास, यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट

Tags : Two Much With Kajol And Twinkle | Two Much With Kajol And Twinkle Trailer | Two Much With Kajol And Twinkle Official Trailer Launch | Two Much With Kajol And Twinkle Trailer Launch | Kajol | actress kajol | Kajol news | Twinkle Khanna 

Advertisment
Latest Stories