Advertisment

Sanya Malhotra की फिल्म ‘Mrs.’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च

सुनिधि चौहान के साथ ‘आंख’ गाने से तबाही मचाने वाली एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, जिन्हें ‘दंगल’, ‘कटहल’ और ‘मीनाक्षी सुंदरवेश्वर’ फिल्म में भी देखा गया था, कि नई फिल्म ‘मिसेज’ का 26 जनवरी को ट्रेलर लॉन्च किया गया...

New Update
Sanya Malhotra की फिल्म ‘Mrs.’ का ट्रेलर हुआ लॉन्च
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सुनिधि चौहान के साथ ‘आंख’ गाने से तबाही मचाने वाली एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, जिन्हें ‘दंगल’, ‘कटहल’ और ‘मीनाक्षी सुंदरवेश्वर’ फिल्म में भी देखा गया था, कि नई फिल्म ‘मिसेज’ का 26 जनवरी को ट्रेलर लॉन्च किया गया.

सुनिधि चौहान के साथ ‘आंख’ गाने से तबाही मचाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, जिन्हें ‘दंगल’, ‘कटहल’ और ‘मीनाक्षी सुंदरवेश्वर’ में भी देखा गया था, कि नई फिल्म ‘मिसेज’ का 26 जनवरी को ट्रेलर लॉन्च किया गया. खास बात यह थी कि इस ट्रेलर को मुंबई के ‘काला घोड़ा कला महोत्सव’ में लॉन्च किया गया.

;

इस मौके पर फिल्म के एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा बेबी पिंक शिमरिंग कलर की साड़ी पहनकर आई, जिसमें वह सिंपल लुक में बेहद एलीगेंट लग रही थी. उन्होंने एक चौकर भी पहना था. साथ ही बालों में बन बनाया हुआ था. वहीँ फिल्म के हीरो निशांत दाहिया वाइट शर्ट और ब्राउन पैंट और ब्लेजर में नज़र आए. इस मौके पर फिल्म की निर्देशिका आरती कदव भी मौजूद रही.

निर्देशिका आरती कदव ने कहा 

ज

ट्रेलर लॉन्च में फिल्म की निर्देशिका आरती कदव ने इस फिल्म को बनाने के अपने उद्देश्य के बारे में कहा कि जब मैंने यह कहानी सुनी, तो मुझे लगा कि यह सभी की कहानी है. यह मेरी, मेरी माँ, मौसी और पिताजी की कहानी है. इसलिए, मैंने सोचा कि मुझे इस कहानी को बहुत ज़िम्मेदारी और प्यार के साथ बनाना चाहिए. साथ ही मैंने सोचा कि मुझे यह फ़िल्म बनानी चाहिए और इसे इस तरह बनाना चाहिए कि लोग इसे देखें और अपनी सोच बदलें. इसके साथ ही वह अपनी कंडीशनिंग को समझें और उस पर सवाल उठाएँ. यही इस फिल्म को बनाने का मेरा लक्ष्य था.

इस फिल्म के ज़रिये आप घर- घर में लड़ाई करवाने जा रही है. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने यह फिल्म बहुत सोच समझकर बनाई है. जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे तब मैं वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप भी इससे पीड़ित है. मेरी उम्मीद है कि हम सिर्फ़ महिलाओं को ही नहीं, पुरुषों को भी सशक्त बनाएँ. ताकि उन्हें लगे कि हम भी इस व्यवस्था के पीड़ित हैं.

सान्या मल्होत्रा ने कहा

;

वहीँ फिल्म की एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा, जो फिल्म में ऋचा का किरदार निभा रही है, ने फिल्म और अपने किरदार के बारे में कहा कि ऋचा हम सभी में है. मैंने अपनी मां, अपने दोस्तों और सड़कों पर चलती हुई महिलाओं में ऋचा को देखा है. मेरे लिए यह फिल्म, यह कहानी बहुत खास है. यह मेरे दिल के करीब भी है. जैसा कि आरती ने कहा, इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य आपको यह एहसास कराना था कि यह हमारे जीवन में एक बहुत ही छोटी कंडीशनिंग है. यह महिलाओं का काम है और यह केवल उनके लिए है. अगर आप फिल्म देखेंगे, तो आप इस पर सवाल उठाएंगे.

निशांत दाहिया ने अपने किरदार के बारे में कहा

ल

फिल्म के हीरो निशांत दाहिया ने अपने किरदार के बारे में कहा कि मुझे लगता है, दिवाकर बहुत सरल है. उसने अपने ज़िन्दगी में जो कुछ देखा है, जिस तरह से वह बड़ा हुआ है, उसके पिता, उसके दादा, उसके परिवार में लोग कैसे रह रहे हैं, उसने वह सब देखा है और जो कुछ भी उसके लिए हो रहा है वह उसके लिए सामान्य है. जब मुझे दिवाकर का किरदार मिला, तो मुझे बाहर या किसी और को देखने की ज़रूरत नहीं थी. सबसे पहले मुझे सिर्फ़ खुद को देखना था. कहीं न कहीं, मुझे लगा कि मुझमें भी थोड़ा दिवाकर है, जिसे मैंने कई तरीकों से ठीक किया है. मुझे लगता है कि जब सभी लोग इस फिल्म को देखेंगे, तो वे निश्चित रूप से अपने अंदर दिवाकर को देखेंगे.

वहीँ इस इवेंट में सान्या मल्होत्रा ने बताया कि वह खाना बनाने में माहिर है. उन्होंने कहा कि अगर उनके घर आडियंस में से कोई आए तो वह उसे राजमा- चावल, चटनी और रायता बनाकर खिलाएँगी. वहीँ निशांत ने कहा कि वह ऑमलेट बनाकर खिलाएंगे. इस दौरान सान्या ने बताया कि निशांत मिस्सी रोटी अच्छी बनाते हैं. इस दौरान सान्या मल्होत्रा और आरती कदव ने मुंबई के ‘काला घोड़ा कला महोत्सव’ से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए.

ह

इसके बाद प्रेस के सवाल- जवाब हुए. जहाँ एक पत्रकार ने फिल्म और फिल्म के अनुभव के बारे में सान्या से पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करके बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म से लोगों और समाज में कुछ ना कुछ बदलाव आएगा. हमने इस फिल्म में अपना 100% दिया है.

वहीँ आरती से पूछा गया कि क्या सान्या इस फिल्म की पहली पसंद थी और उन्होंने अपना रोल कैसा निभाया? इसके जवाब में आरती ने कहा कि हाँ, वह मेरी पहली पसंद थी. उनके साथ काम करके मुझे इतना मज़ा आया. यह मेरे सबसे अच्छे अनुभवों में से एक है.

ज

निशांत ने बताया कि मेरा हमेशा महिलाओं के प्रति सम्मान रहा है. फिल्म के बाद मुझे छोटे-छोटे पहलुओं का एहसास हुआ, जिन्हें हम सामान्यतः नहीं समझ पाते. इस फिल्म के जरिए मैंने यह महसूस किया कि यह संदेश लोगों तक पहुंचना चाहिए. मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत कुछ सीखने को मिला और मुझे यकीन है कि इस फिल्म से हर किसी को इससे कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा.

आपको बता दें कि फिल्म ‘मिसेज’ को आरती कदव ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. 

written by PRIYANKA YADAV

Read More

संन्यास लेने के बाद क्या फिल्मों में वापसी करेंगी Mamta Kulkarni?

Birthday Special: इस फिल्म से Shreyas Talpade को मिली थीं शोहरत

Shah Rukh Khan ने किंग को लेकर शेयर किया बड़ा अपडेट, सिद्धार्थ आनंद करेंगे फिल्म का निर्देशन

Chhaava में विक्की कौशल और रश्मिका के डांस को लेकर महाराणा प्रताप के वंशज ने जताई आपत्ति

Advertisment
Latest Stories