/mayapuri/media/media_files/2025/08/01/dhadak-2-2025-08-01-13-24-13.jpeg)
धर्मा प्रोडक्शन्स (Dharma Productions) की मच अवेटेड फिल्म 'धड़क 2' (Dhadak 2) 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की ‘धड़क’ का अगला भाग है. 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुर्वेंदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) रोमांस करते हुए नज़र आयेंगे. फिल्म की रिलीज से पहले मंगलवार, 30 जुलाई को मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स सहित फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स नज़र आए. आइये जाने इस स्क्रीनिंग में किसने क्या लुक लिया...
तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri)
अपनी फिल्म 'धड़क 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में तृप्ति डिमरी कैज़ुअल लेकिन स्मार्ट आउटफिट में पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ब्लू डैनिम, वाइट क्रॉप टॉप और वाइट जैकेट स्टाइल किया था.
सिद्धांत चतुर्वेंदी (Siddhant Chaturvedi)
'धड़क 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ब्लैक शर्ट और पैंट में बेहद हैंडसम नजर आए, इसे उन्होंने ग्रीन जैकेट के साथ स्टाइल किया था. इस स्क्रीनिंग में उनकी फैमिली भी पहुंची थी.
मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur)
1 अगस्त को ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार’ की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर मरून जंपसूट में 'धड़क 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आईं. इस मौके पर उन्होंने अपनी सादगी और स्टाइल से सबका ध्यान खींचा.
सानविका (Sanvikaa)
‘पंचायत’ फेम सानविका 'धड़क 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में बोहो वाइट आउटफिट में दिखाई दी. इस लुक में वो काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
जोनिता गांधी (Jonita Gandhi)
हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, बंगाली, तेलुगू और कन्नड़ सिंगर जोनिता गांधी 'धड़क 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पोल्का डॉट मिनी ड्रेस में बेहद प्यारी लगीं.
सौरभ सचदेवा (Saurabh Sachdeva)
‘एनिमल’ के एक्टर सौरभ सचदेवा भी इस खास मौके पर नजर आए. सौरभ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में वाइट कपड़ों में दिखे. वो 'धड़क 2' में एक अहम भूमिका में है.
सैयामी खेर (Saiyami Kher)
हाल ही में ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में नजर आईं सैयामी खेर 'धड़क 2' की स्क्रीनिंग में स्मार्ट एथलीज़र सेट में पहुंचीं.
जैन खान दुर्रानी (Zain Khan Durrani)
‘आँखों की गुस्ताखियां’ के एक्टर जैन खान दुर्रानी ब्लैक आउटफिट में 'धड़क 2' की स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस मौके पर वे काफी हैंडसम लग रहे थे.
मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra)
'धड़क 2' की स्क्रीनिंग में कास्टिंग डायरेक्टर व अभिनेता मुकेश छाबड़ा भी शामिल हुए.
राजश्री देशपांडे (Rajshri Deshpande)
इस मौके पर एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे को येलो ड्रेस में देखा गया.
इन सेलेब्स के अलावा विपिन शर्मा (Vipin Sharma), एजाज खान (Ajaz Khan), आयुष मेहरा (Ayush Mehra) और कई अन्य सितारे भी 'धड़क 2' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए.
Read More
Tags : Dhadak 2 | DHADAK 2 Official Trailer | DHADAK 2 Official Trailer Launch | DHADAK 2 - OFFICIAL TRAILER REVIEW | Dhadak 2 Review | 'Dhadak 2' Special Screening | DHADAK 2 TRAILER Review | Many Celebs Attend special screening on Dhadak 2