Advertisment

Kapkapiii की Special Screening में पहुंचे Tusshar Kapoor, Akanksha Puri और Shalin Bhanot

गुरुवार, 22 मई को तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, सिद्धि इदनानी, जय ठक्कर और सोनिया राठी की हॉरर- कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ (Kapkapiii) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया...

New Update
Tusshar Kapoor Akanksha Puri and Shalin Bhanot reached the special screening of Kapkapiii
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुरुवार, 22 मई को तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, सिद्धि इदनानी, जय ठक्कर और सोनिया राठी की हॉरर- कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ (Kapkapiii) की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. इस स्क्रीनिंग में फिल्म स्टारकास्ट सहित मनोरंजन जगत के कई लोकप्रिय चेहरे नज़र आए. ‘कपकपी’ की स्क्रीनिंग में कौन किस लुक में दिखाई दिया, आइये जानते हैं.

तुषार कपूर (Tusshar Kapoor)

अपनी फिल्म ‘कपकपी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्टर तुषार कपूर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ब्लैक टी शर्ट और पैंट पहनी थी. इसे उन्होंने वाइट जैकेट और ब्लैक शूज के साथ पेयर किया.

जय ठक्कर (Jay Thakkar)

एक्टर जय ठक्कर अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में चमकीली टी शर्ट, ब्लैक फंकी पैंट और शर्ट में दिखाई दिए. उनका यह लुक उनकी फिल्म को रि- प्रेजेंट कर रहा था.

सिद्धि इदनानी (Siddhi Idnani)

तमिल-तेलुगु और हिंदी फिल्मों में नज़र आने वाली एक्ट्रेस सिद्धि इदनानी इस स्क्रीनिंग इवेंट में वाइट और ग्रे कलर की डिज़ाइनर ड्रेस में दिखाई दी. इसे उन्होंने वाइट पेन्सिल हील के साथ पेयर किया.

सोनिया राठी (Sonia Rathee)

‘तारा वर्सेस बिलाल’ की एक्ट्रेस सोनिया राठी, जो इस फिल्म का हिस्सा है, इस इवेंट में रेड वेस्टर्न कोट- सेट पहनकर पहुंची. उनपर यह ड्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी.

आकांशा पुरी (Akanksha Puri)

फिट एक्ट्रेस आकांशा पुरी इस इवेंट में ब्लू डिज़ाइनर आउटफिट में नज़र आई. इसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

निकिता रावल (Nikita Rawal)

एक्ट्रेस निकिता रावल इस स्क्रीनिंग इवेंट में ग्रीन मिनी स्कर्ट और वाइट क्रॉप टॉप में नज़र आई.

दिनकर शर्मा (Dinkar Sharma)

Dinkar Sharma

एक्टर दिनकर शर्मा फिल्म की स्क्रीनिंग में कैजुअल लुक में शामिल हुए.

शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

शालीन भनोट ‘कपकपी’ की स्क्रीनिंग में सफ़ेद शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आए. 

इन सितारों के आलावा ‘कपकपी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में कई अन्य सेलेब्स भी दिखाई दिए. आपको बता दें कि यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

Tags : Kapkapiii film | KAPKAPIII Movie Public review | Kapkapiii Movie Review | KAPKAPIII Movie review | Kapkapiii movie review in hindi | Kapkapiii movie review rating | Kapkapiii release date | Kapkapiii star cast | Kapkapiii teaser | Kapkapiii Trailer | THE PREMIERE OF FILM KAPKAPIII | screening OF FILM KAPKAPIII

Read More

The Traitors Release Date: करण जौहर की 'द ट्रेटर्स' की रिलीज डेट का हुआ एलान, सीरीज में नजर आएंगी अपूर्वा मुखीजा?

Paresh Rawal के Hera Pheri 3 छोड़ने पर हुआ मेकर्स को बड़ा नुकसान,Akshay Kumar के वकील ने दिया बयान

Urvashi Rautela Cannes Look: बिकिनी बैग लिए रेड कार्पेट पर दिखी उर्वशी रौतेला, कान्स में बना चर्चा का विषय

Kantara Chapter 1 postponed: Rishab Shetty स्टारर कंतारा चैप्टर 1 होगी पोस्टपोन, मेकर्स ने जारी किया बयान!

Advertisment
Latest Stories